Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla , kya delhi me phir se badh raha lockdown , kya delhi dilli me phir se badh gaya lockdown , capital delhi me phir se badha lockdown ,
राजधानी दिल्ली में सरकार ने बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि।
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन और बेड की कमी से कई मरीज अपनी जान भी गवां रहे हैं जिस बीच ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया आपको बता दें कि दिल्ली में पहले 3 मई तक लॉकडाउन था जिसके बाद सरकार ने से बढ़ाकर 10 मई की सुबह 5:00 बजे तक के लिए कर दिया है इस दौरान पहले लॉकडाउन के जैसे ही नियम लागू रहेंगे। Dilli Me Phir Badha Lockdown
राज्य में सबसे पहले 19 अप्रैल से लॉकडाउन शुरू हुआ था जो कि 26 अप्रैल तक लागू रहना था लेकिन केजरीवाल ने 25 अप्रैल को ही इस लॉकडाउन को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया था जिस पर उनका कहना था कि संक्रमण के खिलाफ आखिरी हत्यार लॉकडाउन ही है।
आपको बता दें राज्य में करीब 15 दिनों से 20,000 से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं तो वहीं इसके चलते भारी संख्या में लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं जिसके चलते दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया।
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सख्त सवाल
Dilli Me Phir Badha Lockdown
देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर कोर्ट भी सख्त रुख अपनाए हुए नजर आ रही है जिसे लेकर दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और दवाइयों की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी जिस दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि राज्य में बड़ों की संख्या 15000 तक बढ़ाई जा रही है
लेकिन इन बेड के लिए हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है जिस पर कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सरकार ने अब तक सेना की मदद क्यों नहीं ली और ने कहा अगर आप सेना की मदद लेंगे तो वह अपने लेवल से काम कर सकेंगे जिससे आपको काफी हद तक मदद मिलेगी।
राज्य में संक्रमण के मामले अपने चरम पर।
आपको बता दें देश में महाराष्ट्र राज्य के बाद राजधानी दिल्ली दूसरा ऐसा राज्य है जहां दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है और सबसे ज्यादा आंकड़े यही से आ रहे हैं जिसके तहत राज्य में अब तक करीब 11 लाख 49000 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 1033000 ठीक हुए हैं तो वहीं 16147 मौतें हो चुकी हैं वहीं राज्य में अभी 99361 लोगों का इलाज चल रहा है। Dilli Me Phir Badha Lockdown
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor
Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan
Corona Se Joojhte Bharat Par Cheen Ki Nazar , Phir Kar Raha Saazish , Utha Raha Mauke Ka Fayda
Pakshim Baangaal Me Bhi Lockdown Jaisi Guidelines Jaari , Election Khatm Hote Hi Liya Gaya Faisla
Shadi Anudan Yojana Shaadi Vivah Sadi Anudan Status Details Poori Jaankari Hindi Me
PM Modi Ne Bulai Baithak , Corona Mahamari Ko Dekhte Hue Aa Sakta Hai Faisla