Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow : Hospitals Me Ho Rahi Loot , kamakhya hospital me marij ko loot rahe , kamakhya hospital lucknow me laakhon rupaye ka bana rahe bill , kamakhya hospital lucknow me
Bhagwan Ka Roop , Kar Rahein Loot
देश में संक्रमण की दूसरी लहार का प्रकोप इतना भयानक है कि लोग अपनी ज़िन्दगी और मौत के बिच लड़ते नजर आ रहे हैं। अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत देखने को मिल रही है , देश में ऑक्सीजन की किल्लत से लोग अपनी जान गावं रहे हैं। ऐसे में कुछ अस्पतालों और डॉक्टरों ने इसे लूट का धंधा बना लिया है। महामारी की संकट की घडी में डॉक्टर्स लोगों से इलाज के लिए मनचाही फीस ले रहे हैं। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया है , जहाँ अस्पताल स्टाफ न सिर्फ लूट करता दिखा बल्कि पेशेंट के साथ बदसलूकी करता भी नजर आया। जिसके लिए पेशेंट के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए कहा कि उनसे मनमानी लूट कि गयी डॉक्टर्स ने उनसे इलाज के लिए लाखों का बिल थमा दिया।
ऑक्सीजन सिलेंडर कि रखी शर्त
Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
राजधानी लखनऊ के कामाख्या अस्पताल कि ऐसे घिनौनी हरकत सामने आयी है , जिसे भगवन का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर्स का सर शर्म से गिरा दिया है। दरअसल लखनऊ के निराला नगर निवासी पवन गर्ग ने अपने मामा और मामा के दो बेटों को कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ के कामाख्या अस्पताल में भर्ती कराने गए
, जहाँ सबसे पहले तो अस्पताल प्रशासन ने ये शर्त रख दी कि पहले साथ में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आओ तब ही अस्पताल में एडमिट किया जायेगा। जिसके बाद परिवार वालों ने जैसे तैसे 4 ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करके पेशेंट को भर्ती कराया।
परिजनों से वसूल रहे लाखों रुपये
अस्पताल प्रशाशन ने मरीजों को भर्ती करने के बाद उन्हें 20 20 हज़ार के 6 इंजेक्शन लगाए जिनकी मांग भी परिवार वालों से ही कि गयी परिवार वालों ने मरीजों कि जान बचाने के लिए जैसे तैसे इंजेक्शन के रुपयों का भी इंतजाम किया।
अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पवन के मामा के दोनों बेटो कि रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गयी लेकिन उनके मामा कि रिपोर्ट फिर भी पॉजिटिव ही थी। जिस पर अस्पताल प्रशासन ने एक बार फिर अपना घिनोना परिचय देते हुए कहा कि तीनो को एक साथ ही डिस्चार्ज करेंगे और तुम्हे इन् तीनो को एक साथ ही घर ले जाना होगा। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
जिसका परिवार वालों ने विरोध किया लेकिन अस्पताल प्रशासन ने परिवार वालों से कागज़ पर साइन करा लिया और तीनो को एक साथ ही डिस्चार्ज किया और साथ ही उनके हाथों में लाखों का बिल थमा दिया।
परिवार वालों ने जब अस्पताल के बिल का अमाउंट देखा तो उनके होश उड़ गए , क्योंकि बिल 8 लाख के पार था जिसके बाद मरीजों के परिवार वालों ने किसी जान परिचय के व्यक्ति से अस्पताल वालों से बिल करने कि गुज़ारिश कि जिसके बाद अस्पताल ने उस बिल का अमाउंट घटाकर 7 लाख 40 हज़ार किया जो भी उनके लिए देना असंभव था , जिसके लिए परिवार वालों ने पूरी कोशिश करके अपने हाथ पैर मार कर रुपयों का इंतजाम किया और अस्पताल का बिल चुकाया।
सरकार और प्रशासन दोनों ही बारात रहे लापरवाही
Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
पवन गर्ग का कहना है कि अस्पताल इलाज कि आड़ में लूट का धंधा कर रहे हैं और लोगो से मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं। और अस्पताल के इन् सब हरकतों पर सरकार मौन धारण किये बैठी है उसका कहना है कि सब ठीक है और सब कुछ सही तरीके से चल रहा है।
लेकिन आज ये हमारे साथ हुआ है कल को किसी और के साथ भी होगा हमने तो जैसे तैसे पैसों का इंतजाम कर लिया लेकिन हर किसी के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना आसान नहीं होगा और जिस वजह से अस्पताल ना तो उस मरीज को भर्ती करेगा ना उसका इलाज करेगा और फिर वो मरीज अपने जान गावं बैठेगा।
अस्पतालों द्वारा कि जा रही ऐसी हरकते अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय हैं जहाँ एक और डॉक्टर भगवान् का दूसरा रूप कहलाते हैं तो वही दूसरी और डॉक्टर्स कि ऐसे हैवानियत भरी हरकते हमे शर्मिंदा कर देती हैं। Kamakhya Hospital Kovid19 Case Lucknow
यह भी पढ़ें
All India Payam e Insaniyat Forum Is Corona Kaal Me Bhi Bina Bhed Bhav Kar Raha Logon Ki Madad
UP Panchayat Chunav Me Ho Rahi Hinsa , Kahin Chal Rahi Goliyan , To Kahi Aapas Me Bhid Rahe Log
IPL 2021 23rd Match Result , CSK VS SRH Me Kaun Jeeta Match
Uttar Pradesh Me Ab Hafte Me 3 Din Lockdown , Corona Sankraman Ko Dekhte Hue Badhaya Lockdown
Jinda Mahila Ko Arthi Pe Litaya , Body Me Hui Halchal , Doctors Ne Ki Badi Laparwahi
Bangaal Me 8ve Charan Ka Matdaan Shuru , 775 Company Suraksha Ke Liye Tainaat
Bharat Me Bigadte Halaat Ke Peeche PM Modi Ka Badbolapan Aur Ghamand- Foreign Media
Khatm Ho Raha Home Stay Ka Vyapar , Corona Ke Karam Jhel Rahe Nuksan