Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमBina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne...

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , dilli me couple ne mask na pehenne par macha bavaal , couple bhadka police par , delhi me mask na pehenne par couple se hui bahes 

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka

जहां एक ओर देश में बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रशासन की चिंता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो वहीं कुछ लोगों का इस को लेकर रवैया प्रशासन की चिंताओं को और बढ़ा रहा है Bina Mask Pehne Couple

वहीं ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं अगर उनको निर्देशों का पालन करने को कहा जाए तो वह उल्टा पुलिस वालों के साथ ही अभद्रता करना शुरू कर दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को मास्क ना पहने हुए रोकने पर महिला ने पुलिस वालों के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी।

2 ग़ज़ की दूरी मास्क है ज़रूरी

जबसे कोरोना का शुरू हुआ है तब से हम यही सुनते आ रहे हैं कि “2 गज की दूरी मास्क है जरूरी” लेकिन क्या लोग इसे सतर्कता के साथ ले रहे हैं क्या लोग सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं

क्या लोग सरकार द्वारा जारी की जा रही कोशिशों को कामयाब होने में साथ दे रहे हैं शायद नहीं क्योंकि हमारे सामने कुछ ऐसे मामले आ रहे हैं जिनको देखने या सुनने से पता चल रहा है कि लोगों की कोरोना को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति के साथ बिना मास्क और कर्फ्यू पास के दरियागंज इलाके में घूम रही है जिसके बाद जब पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए रोकती है तो वह पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर देती है। Bina Mask Pehne Couple

जिसके लिए आप वीडियो में सुन सकते हैं कि महिला पुलिस वालों से यह कहते हुए नजर आ रही है कि तुमने मेरी कार रोकी कैसे?कोरोना के नाम पर तुम लोग जो ड्रामा फैला रहे हो वह नहीं चलेगा मैं चालान भी नहीं बनूंगी और यही सब के सामने पति को किस भी करूंगी। 

जो कर सकते हो कर लो। इलाके में आसपास महिला पुलिस ना होने की वजह से पुलिस महिला के सामने थोड़ी असहाय दिखाई पड़ी हालांकि जब महिला की बदतमीजी बढ़ती गई तो बाद में महिला पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या कहना है डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स का

देश में बढ़ रहे कुरोना संकट को लेकर दुनिया भर के डॉक्टर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अगर मास्क पहने और लोगों से उचित दूरी बनाकर रखे तो कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है

इसी के साथ हाईकोर्ट ने भी हाल ही में यही कहा था कि कोई शख्स गाड़ी में अकेला भी हो फिर भी उसे मास्क पहनना जरूरी है लेकिन शायद लोगों को को रोना नियमों का पालन करना एक बोझ लग रहा है जिस वजह से ही इस तरह की अभद्रता भरी घटनाएं हमारे सामने आ रहे हैं। Bina Mask Pehne Couple

जिसके चलते ही जब गाड़ी में बैठे हुए पति पत्नी को मास्क ना पहने होने के कारण पुलिस ने रोका तो उसकी पत्नी ने सड़क पर ही पुलिस के साथ अभद्रता भरा व्यवहार शुरू कर दिया और वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया।

सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रही वीडियो
Bina Mask Pehne Couple

सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो सामने आने पर लोग महिला को भी जमकर भला-बुरा कह रहे हैं जिसके चलते ही ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही कोरो ना इतना अधिक फैल रहा है

तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसी देवी जी को देश के कानून से सुरक्षा प्राप्त है इसलिए ही यह कानून और वर्दी पहने कानून के रक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है।

महिला द्वारा पुलिस वालों के साथ किए जा रहे हैं अभद्र व्यवहार की हर कोई निंदा कर रहा है और साथ ही हमारा भी ऐसे लोगों से यही कहना है कि पुलिस वालों के साथ अभद्र व्यवहार और हंगामा मचाने से बेहतर है

कि आप अपने ऊपर नियमों को लागू करें और खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रखें अन्यथा आप तो इस संक्रमण की चपेट में आएंगे ही साथ ही आपके परिवार को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। Bina Mask Pehne Couple

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla

Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko Dekhte Hue Liya Faisla

Pakshim Bangaal Me Mila BJP Karykarta Ka Shav , Bhajpa Ne Kiya Hangama

WHO Ne Food Guidelines Jaari Ki Corona Se Bachne Ke Liye Kya Khaye Aur Kya Na Khaye ?

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments