Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , jammu me maare gaye 12 aataki , jammu kashmir 12 aatanki mare , kashmir mare 12 aatankwadi , jammu me 12 aatanki hue dher
Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki
जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बल शांति की बहाली के लिए आतंकियों की सफाई का अभियान तेजी से चला रहे हैं, Jammu Kashmir Me Maare
जिसमें सेना के जवान और जम्मू कश्मीर की पुलिस आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है जिसके चलते ही जम्मू-कश्मीर में 72 घंटों के अंदर आतंकियों का चार अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर करके सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को ढेर किया है। Jammu Kashmir Me Maare
जिसमें बताया जा रहा है कि अगर मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की बात करें तो प्राण और शोपियां में 7 आतंकी मार गिराए गए हैं तो वहीं हरीपोरा में आतंकी संगठन अल बद्र के तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है तो वहीं सेना के जवानों ने बिजबेहरा में लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहे आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा है।
डीजी दिलबाग सिंह ने क्या कहा अपने बयान में
Jammu Kashmir Me Maare
सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि बीजबेहरा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हो गई है
जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा इलाके के सेमथान में छुपे हुए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया है, अगर सुरक्षा बलों द्वारा भारतीय सेना के जवानों और जम्मू कश्मीर में अब तक 12 आतंकवादियों को ढेर किया है। Jammu Kashmir Me Maare
इसी के साथ जम्मू कश्मीर के पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया कि आतंकवादियों ने सेना के जवान की हत्या कर दी, जिससे आक्रोश में भरे हुए जवान की हत्या के आरोपी आतंकवादियों को 2 दिन के भीतर ही मार गिराया।
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर तो किया ही साथ ही उन्होंने आतंकी संगठन में हाल ही में भर्ती हुए युवाओं को सरेंडर करने पर भी जोड़ दिया जिसके लिए कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि आतंक की राह पर चल रहे युवाओं को और उनके परिजनों को समझा-बुझाकर हम उनके बच्चों से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं ताकि उन्हें भयानक घटनाएं करने से रोका जा सके। Jammu Kashmir Me Maare
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Prashant Kishore Ka Audio Hua Viral , Audio Me Chaukane Wali Baat Aayie Samne
Etawah Me Sadak Hadsa , 11Mare 41 Ghayal, Kaise Hua Accident ?
MP Me Corona Se Lockdown : MP Ke 12 Shehron Me Lockdown , Ek Din Me 5 Hazar Se Zyada Mil Rahe Marij
Remdesivir Injection BJP Office Me Bat Raha Muft , Padhein Poori Khabar