Monday, December 23, 2024
HomeदेशCorona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai...

Corona Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, Kya Hai Marne Ki Asli Wajah

Vaccine Lene Ke Thodi Der Baad Vyakti Ki Maut, maharashtra vaccine se hui vyakti ki maut, maharshtra me vyakti ki maut news in hindi

Covid-19 वैक्सीन को लेकर लोगों में भ्रम बना हुआ है कि वैक्सीन उनके लिए सुरक्षित है या नहीं। जिस वजह से काफी लोग वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं कई लोगों को शक है कि कहीं वैक्सीन उनके लिए खतरनाक ना साबित हो। Vaccine Lene Ke Thodi

ऐसे में, महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें व्यक्ति की वैक्सीन लगने के थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई।
अब व्यक्ति की मौत का कारण covid-19 की वैक्सीन है या कुछ और आइए हम जानते हैं।

कैसे हुई व्यक्ति की मौत?
Vaccine Lene Ke Thodi

कोविड-19 की वैक्सीन लेने के बाद लोगों में कई तरह के साइड इफेक्ट के लक्षण तो देखे गए हैं लेकिन महाराष्ट्र के भिवंडी से एक ऐसा केस सामने आया है जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई है।

दरअसल 45 साल के सुखदेव किरदित ने मंगलवार को भिवंडी के एक अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी जिसके 15 मिनट बाद ही वह ऑब्जर्वेशन रूम में बेहोश हो गए। बेहोश होने के तुरंत बाद उन्हें पास के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक महीने पहले ली थी वैक्सीन की पहली डोज़े
Vaccine Lene Ke Thodi

सुखदेव एक स्वास्थ्य कर्मी थे जिस वजह से उन्होंने एक महीना पहले ही वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी और उस वक्त उन्हें कोई दिक्कत भी नहीं हुई थी।

क्योंकि देश में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जिसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। Vaccine Lene Ke Thodi

जिस अस्पताल में सुखदेव को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोस दी गई वहां के डॉक्टर केआर खराट ने बताया कि, जब सुखदेव को वैक्सीन की पहली डोस दी जानी थी तब उनके चेकअप में ब्लड प्रेशर और पैरों में सूजन हो जाने की समस्या निकली थी। लेकिन इस बार के वैक्सीनेशन से पहले हुए चेकअप में बीपी और ऑक्सीजन लेवल सब कुछ सामान्य था।

क्या है वजह 

हालांकि अभी तक सुखदेव की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है डॉक्टर का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी। Vaccine Lene Ke Thodi

अब ऐसे में कोविड-19 वैक्सीन की वजह से मौत हुई है या किसी और वजह से यह कह पाना मुश्किल है।
साथ ही आम जनता में भी कहीं वैक्सीन को लेकर जोश है तो कहीं भ्रम है कि यह उनके लिए सुरक्षित होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें
Vaccine Lene Ke Thodi

New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath

Pradhanmantri Ne Marietime India Summit Ka Kiya Udghatan, 1 lakh Se Adhik Pratibhagi Hua Shaamil

America Me Cheen Ke Khilaaf Vidheyak Hua Pesh, Cheen Ki Atki Saansein

Bangaal Me Chunaav Ko Lekar Mahaul Hai Garam , Party Ke Logon Me Aapas Me Badh Rahi Ranjish

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments