Bangaal Me 8 Charnon Me Honge Chunav, Bhajpa Ke Kehne Par Chunav Ayog Ne Liya Faisla-Mamta, bangaal chunav news in hindi, bangal election dates shedule, west bengal election samachar hindi
भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सहित चार और राज्यों में और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान कर दिया है। Bangaal Me 8 Charnon
अआप्को बता दें की चुनाव आयोग ने बंगाल में इस बार चुनाव आठ चरणों में कराने का फैसला लिया है।तो इसपर की मुख्यमंत्री ममता ने शुक्रवार की शाम इस पर सवाल भी उठाए। दीदी स कॉन्फ्रेंस में बोलीं की बंगाल में आठ चरणों में चुनाव भाजपा के कहने पर ही करवाए जा रहे हैं। ममता ने कहा
कि चुनाव आयोग ने वही किया जो बीजेपी ने कहा।
दीदी बोलीं कि जब अन्य तीन राज्यो में एक चरण में चुनाव और असम में तीन चरणों में चुनाव करवाने के फैसला लिया गया है तो बंगाल में ही आठ चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं । Bangaal Me 8 Charnon
वो बोलीं कि एक ही जिले में क्यों दो-तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं, ये भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझ कर करवाया है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी ताकत का गलत प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन, बीजेपी को बंगाल की जनता ज़रूर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि खेल जारी है, हम खेलेंगे भी और जीतेंगे भी।
बंगाल में कब कहाँ कित्णमी सीटों पर होगा चुनाव
Bangaal Me 8 Charnon
आपको बात दें की पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव करवाए जायेंगे , पिछले विधानसभा में सात चरण थे। प्रथम चरण का मतदान 27 मार्च को 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों कराया जायेगा, द्वितीय चरण का मतदान 1 अप्रैल को चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर कराया जायेगा। Bangaal Me 8 Charnon
तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को 31 विधानसभा सीटों पर होगा ,चौथे चरण का मतदान 10 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर होगा , पांचवें चरण का मतदान 17 अप्रैल को 44 विधानसभा सीटों पर होगा , छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे। सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 विधानसभा सीटों पर और अंतिम व आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। Bangaal Me 8 Charnon
यह भी पढ़ें
Kisan Badhayenge Doodh Ke Daam 50 Ke Bajaaye 100 Rupaye Litre Bikega Doodh
Bharat Pakistan Ke DMO Ki Hui Baat, Sudhar Sakte Hain Rishte , Padhein Poori Khabar
Beech Sadak Par Dost Ka Reta Gala, Apradhi Mauke Se Faraar
Socila Media Aur OTT Ke Liye Sarkaar Ne Jari Kiye Naye Disha Nirdesh , Padhein Poori Khabar