New York Times Ne Kiya Daava Mumbai Me October 2020 Me Bijli Gul Karne Ke Peeche Tha Cheen Ka Hath, new york times report for mumbai electricity news hindi, mumbai electricity cut news hindi
पिछले साल अक्टूबर में अचानक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बिजली गुल हो जाने से हाहाकार मच गया था। 10-12 घंटे तक हुई इस कटौती के पीछे किसी का हाँथ था या नहीं । आपको बता दे न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी साइबर अटैक की वजह से ऐसा हुआ था। New York Times Ne
रिपोर्ट में हो सकती है सच्चाई
वंही इसके बाद महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने भी कहा है कि है इस रिपोर्ट में सच्चाई हो सकती है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जल्द इसकी रिपोर्ट आ सकती है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी हैकर्स अपने प्रयास के दौरान डेटा में सेंध लगाने में कामयाब रहे थे। New York Times Ne
आपको बता दे महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने भी कहा, ”न्यूयॉर्क टाइम्स के दावे में सच्चाई है। हमने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया था। जल्द ही हमें साइबर डिपार्टमेंट से विस्तृत जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।” महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने शुरुआत में आशंका जताई थी कि मालवेयर अटैक की वजह से मुंबई की बिजली गुल हुई थी।
किन समस्याओं का करना पड़ा था सामना
New York Times Ne
इस लंबी कटौती की वजह से ट्रेनें रुक गई थीं, अस्पतालों में इलाज ठप हो गया था और स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार रुक गया। वंही कुछ इलाकों में तो बिजली 12 घंटों बाद बहाल हुई थी।आपको बता दे नवंबर में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने मालवेयर अटैक का पता लगाया है। New York Times Ne
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब भारत और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी पर तनातनी चल रही थी तो चीनी साइबर हमले के जरिए देशभर में बिजली आपूर्ति करने वाले कंट्रोल सिस्टम में मालवेयर डालने का प्रयास किया जा रहा था। इसी मालवेयर हमले की वजह से मुंबई में बिजली गुल हो गई थी।
कौन हो सकता है इसके पीछे
New York Times Ne
वंही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि चीन से जुड़े रेड इको (RedEcho) ग्रुप इस हमले के पीछे हो सकता है। ऑनलाइन खतरों का विश्लेषण करने वाली मैसाचुसेट्स की कंपनी रिकॉर्डेड फ्यूचर ने इसका पता लगाया है। इसमें कहा गया है कि अधिकतर जो मालवेयर भेजे गए वे एक्टिवेट नहीं हो सके। New York Times Ne
वंही रिकॉर्डेड फ्यूचर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर स्ट्रुअर्ट सोलोमन ने कहा कि भारत में बिजली उत्पादन और वितरण के करीब दर्जनभर अहम नोड्स में साइबर अटैक का प्रयास किया गया था।
वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”POSOCO के कुछ कंट्रोल सेंटर्स पर शैडो पैड नाम के एक मालवेयर खतरे को लेकर 19 नवंबर 2020 को CERT-IN से एक ईमेल प्राप्त हुआ था। इन खतरों से निपटने के लिए कदम उठाए गए।New York Times Ne
मंत्रालय ने कहा, ”NCIIPC ने 12 फरवरी को एक ईमेल के जरिए बताया कि Red Echo की ओर से मालवेयर शैडो पैड का खतरा है। Red Echo चीन प्रायोजित समूह है और भारत के रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर्स के साथ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स को टारगेट कर रहा है।”खैर ये आने वाला वक़्त बतायेगा की इस ब्लैक आउट के पीछे चाइना का हाँथ है या किसी और का। New York Times Ne
यह भी पढ़ें
Shivsena Ke Mantri Sanjay Rathor Ne Diya Istifa , Kya Hai Wajah Padhein Poori Khabar
Kya Sach Me Ab Doodh Bikega 100 Rupaye Litre, Padhein Poori Khabar
Pradhanmantri Ne Lagwai Swadeshi Corona Vaccine , Logon Se Bhi Ki Lgwane Ki Apeel