Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशNahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya...

Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla

Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla , ayodhya me ram navmi nahi manayi jayegi , ram nawmi 2021 kab hai , kya raam navmi manayi jayegi 2021 , kya is bar 2021 me ram navami ayodhya me nahi manayi jayegi , 

Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla

देश में कोरोना की दूसरी लहर बद से बदतर होती जा रही है।देश में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बता कि पिछले 24 घंटों में 261,500 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1501 संक्रमितों की जान चली गई है।ऐसे में कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस बार संत समाज की तरफ से भक्तों से अपील की गई है कि वह राम नवमी के अवसर पर अयोध्या ना आए और घर पर ही रह कर अपने आराध्य की आराधना करें। Nahi Manayi Jayegi Ram Navami

बता दे कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इस बार अयोध्या में रामनवमी का उत्सव भी फीका रहने वाला है।इस साल अयोध्या में रामनवमी का उत्सव मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है और इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वहां किसी भी तरह की भीड़ जमा ना हो।

आपको बता दें कि न्याय ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने वाली मंदिर का निर्माण कार्य आगे बढ़ने के बाद यह तय किया था कि रामलला हर महीने शुक्लपक्ष की नवमी को पूरे उत्साह के साथ अयोध्या भ्रमण को निकलेंगे । Nahi Manayi Jayegi Ram Navami

बता दें कि सरयू तट तक शोभायात्रा निकालने की भी तैयारी की गई थी लेकिन कोरोना स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं हो पाया। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इस बार प्रशासन की तरफ से निजी या सार्वजनिक संस्था को भी रामनवमी पर कार्यक्रम करने की छूट नहीं दी जाएगी।

बढ़ सकता है कोरोना का संक्रमण
Nahi Manayi Jayegi Ram Navami

संतो के मुताबिक बाहर से आ रहे लोग अयोध्या में कोरोना का संक्रमण बढ़ा सकते हैं ।इसी के चलते प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।इस बात पर संत समाज भी जोर दे रहा है । इसी के चलते रामनवमी का त्यौहार इस साल बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा।

गौरतलब है राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह पहली रामनवमी है ऐसे में आयोजन बड़े स्तर पर होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह संभव नहीं हो सका। देश में जिस तेजी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अपने देश की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है।

अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है ।बेड की कमी है और श्मशान घाट में मरने वालों को जलाने के लिए लकड़ियां भी कम पड़ रहे हैं ।फिलहाल स्थिति को समझते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ऐलान किया गया है कि राज्य में आने वाले दिनों में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे वहीं लखनऊ में भी 1000 बेड वाला एक कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी है। Nahi Manayi Jayegi Ram Navami

 

यह भी पढ़ें

Kartik Aryan Aur Karan Johar Ek Doosre Ko Social Media Par Kar Rahe Unfollow , Kya Hai Wajah

Plasma Donate Karne Ke Liye Toda Roza , Corona Sankramit Thi 2 Mahilayein ,Qayam Ki Insniyat Ki Misaal

Cheen Bana Raha Prayogshala , Corona Mahamari Failane Ka Koi Afsos Nahi

Bachche Ko God Me Lekar Mahila Police Kar Rahi Duty , Social Media Par Jamke Ho Rahi Tareef

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments