Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , luckno city me bache ke marne par kisi ne kandha nahi diya , baap ne bete ki laash naale kinare dafnai kisi nahi diya saath
Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में डर पैदा हो गया है। देशवासी डर डर कर जी रहे हैं ।हर वक्त लोगों को डर सताता है कि उन्हें कोरोना तो नहीं हुआ है।इसी बीच लखनऊ के चिनहट से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। Lucknow Me Bachche Ki Maut
जी हां यहां पर एक शख्स के 13 साल के मासूम बेटे की मौत हो गई हो गई है। जिसके बाद पिता ने हर तरफ मदद की गुहार लगाई लेकिन कोरोना समझकर किसी ने भी पिता की मदद नहीं की।
कोई कन्धा देने नहीं आया
Lucknow Me Bachche Ki Maut
पिता ने बेटे की लाश को कंधे पर रखकर चिनहट के लोलाई उप केंद्र के पास बने नाले के पीछे मिट्टी खोदकर अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।इस घटना के बाद पिता का रोरो कर बुरा हाल है।आपको बता दें कि बेटे की मौत बुखार से हुई थी। लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के डर से कंधा देने के लिए शामिल नहीं हुए।
पिता सूरजपाल का कहना है कि बेटे की मौत बुखार से हुई थी और मैंने कंधा देने के लिए लोगों से मदद मांगी लेकिन लोग कोरोना संक्रमण के डर से कंधा देने में शामिल नहीं हुए और कहा कि वह सबको क्वारंटाईन है।
वहीं दूसरी ओर रिश्तेदार लॉकडाउन की वजह से इस दुख में शामिल नहीं हो पाए ।उसके बाद मैंने खुद कंधे पर बेटे का शव रखकर मिट्टी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।मेरा बेटा को कोरोना पॉजिटिव नहीं था। Lucknow Me Bachche Ki Maut
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla
Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko Dekhte Hue Liya Faisla
Pakshim Bangaal Me Mila BJP Karykarta Ka Shav , Bhajpa Ne Kiya Hangama
WHO Ne Food Guidelines Jaari Ki Corona Se Bachne Ke Liye Kya Khaye Aur Kya Na Khaye ?