Monday, October 13, 2025
Home Blog Page 516

Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar , Jhoothe Deenge Peet Rahi Sarkar

Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar , active corona cases in up , uttar pradesh all activbe sorona cases , up active corna cases , up government on active corona cases hindi

Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में कोरोना से निपटने के सरकारी नियमों पर नाराजगी जताई है तथा कहा है कि सरकार माई-वे तथा नो-वे का रास्ता छोड़कर लोगों सुझावों पर भी ध्यान दे। नागरिकों को ऑक्सीजन की पूर्ति न कर पाना शर्मनाक है। Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

हाईकोर्ट ने व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरोना का भूत गली, सड़क पर दिन-रात मार्च कर रहा है। लोगो की जिंदगी भाग्य के भरोसे है। डर के मारे सड़कें, गलियां रेगिस्तान के जैसे खाली पड़ी हैं। शहर की आबादी कोरोना की गिरफ्त में है।

न्यायधीश सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायधीश अजित कुमार की बेंच द्वारा मंगलवार को कोरोना के मुद्दों से संबंधित एक पिटीशन पर सुनवाई करते वक्त यह कमेंट किए गये। इसके साथ ही सबसे अधिक प्रभावी 9 शहरों के लिए कुछ सुझाव भी दिए गये हैं। जिन पर विचार करने तथा सचिव स्तर के अधिकारी के हलफनामे के साथ तीन मई तक रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए भी कहा है। जिसकी अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी।

हाईकोर्ट द्वारा सरकार को दिए गए सुझाव
Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

बड़े शहरों में हेल्थ बुलेटिन जारी की जाये जिससे मरीजों के परिजनों का हॉस्पिटल पर दबाव न बढ़े।

पोर्टल पर अस्पतालों में बेड की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आने पर हॉस्पिटल मरीज को एडमिट करने से इंकार न करे।

संविदा पर स्टाफ की नियुक्ति की जाए। हॉस्पिटल्स में दवा, ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखें। Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

डॉक्टर तथा हेल्थ वर्कर्स को 6 घंटे के रोटेशन पर नियुक्त किया जाए। अधिक से अधिक कोविड सेंटर बनाए जाने पर विचार किया जाये।

कोरोना से होने वाली वास्तविक मौतों का आंकड़ा कोर्ट के नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।

अदालत ने कहना सरकारी इंतजाम काफी नही

अदालत ने बताया कि काफी संख्या में लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तथा जीवन रक्षा के लिए बेड की तलाश में हॉस्पिटल्स के चक्कर लगा रहे हैं। हॉस्पिटल्स मरीजों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने में असमर्थ हैं। डॉक्टर तथा स्टाफ थक चुके हैं। दवाओं और इंजेक्शन की किल्लत है। मांग के मुताबिक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पा रही। कुछ लोग नकली दवाएं बेचते हुए पकड़े जा रहे हैं। सरकार द्वारा किये गए इंतजाम काफी नही है। Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

इस मुद्दे पर सरकार की ओर से कहा गया कि इस संक्रमण को काबू में करने के लिए हरसंभव तरीके अपनाए जा रहे है। गृह सचिव ने एफिडेविट दाखिल करके अब तक किए गए सभी उपायों की जानकारी दी है। जिसके अनुसार प्रदेश को 857 मीट्रिक टन आक्सीजन अलॉट हुई है। आक्सीजन की किल्लत को समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं तथा सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है।

कोविड गाइडलाइंस को लेकर चुनाव आयोग को भी नोटिस
Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी करके पूछा कि पंचायत चुनाव के वक्त सरकार द्वारा लागू की गयी गाइडलाइंस का पालन क्यों नही हुआ,जिसके कारण चुनाव में तैनात 135 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। कोर्ट ने कहा कि क्यों न आयोग के विरुद्ध आपराधिक केस चलाया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने बचे हुए चुनाव में कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन करने का आदेश भी दिया है। Uttar Pradesh Me Corona Se Hahakaar 

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Dill Me Ab LG Ki Sarkar , Kendra Ne Jari Kiya Naya Kanoon

Dill Me Ab LG Ki Sarkar , Kendra Ne Jari Kiya Naya Kanoon , lg me ab nahi chalegi kejriwal sarkar , delhi me lg ki sarkar ,  dilli me kendra sakar ka naya kanoon , kya ab kejiwal sarkar nahi rahi dilli me 

Dill Me Ab LG Ki Sarkar , Kendra Ne Jari Kiya Naya Kanoon

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली में GNTCD कानून को अमल में लाने की अधिसूचना जारी कर दी।अब दिल्ली में सरकार का मतलब उपराज्यपाल होगा। Dill Me Ab LG Ki Sarkar

गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2021, 27 अप्रैल से अधिसूचित किया जाता है।’ इसका मतलब साफ है कि अब उपराज्यपाल (एलजी) की मंजूरी के बिना कार्यकारी कोई कदम नहीं उठाया जा सकेगा।

आपको बता दें कि अब दिल्ली सरकार को लेनी पड़ेगी उपराज्यपाल की सलाह।इस अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली विधानसभा में पारित विधान के परिप्रेक्ष्य में सरकार का आशय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल से होगा।

कब पास हुआ विधेयक
Dill Me Ab LG Ki Sarkar

गौरतलब है कि लोकसभा में यह विधेयक 22 मार्च को पास होने के बाद 24 मार्च को राज्यसभा में पारित किया गया था और यह विधेयक राज्यसभा से पास भी हो गया था और विधेयक में यह भी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है,

कि उपराज्यपाल को आवश्यक रूप से संविधान के अनुच्छेद 239क के खंड 4 के अधीन सौंपी गई शक्ति का उपयोग करने का अवसर मामलों में चयनित प्रवर्ग में दिया जा सके। कानून के उद्देश्यों में कहा गया है कि उक्त कानून विधान मंडल और कार्यपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों का संवर्द्धन करेगा तथा निर्वाचित सरकार एवं राज्यपालों के उत्तरदायित्वों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के शासन की संवैधानिक योजना के अनुरूप परिभाषित करेगा।

आप ने किया विरोध , बताया विरोधी कानून
Dill Me Ab LG Ki Sarkar

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस कानून का विरोध किया था। दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए तर्क दिया था कि दिल्ली सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने एक फैसले का जिक्र कर केंद्र के कानून का विरोध किया था।बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह हो।

इस कानून से बढ़ सकती है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानी।बता दें कानून में किए गए संशोधन के मुताबिक सरकार को उपराज्यपाल के पास विधायी प्रस्ताव कम से कम 15 दिन पहले और प्रशासनिक प्रस्ताव कम से कम 7 दिन पहले भेजने होंगे।राज्यसभा में बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले को दिल्ली की जनता का अपमान बताया था। बिल के पास होने पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। Dill Me Ab LG Ki Sarkar

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol , Corona Sankraman Se Ladne Me Nakam Hai Yogi Sarkar

Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol police asi on yogi sarkar , policewale ki wife ki hui death gusdsa phoota yogi par , policewale ne yogi sarkar ki kholi pol , up government nakam 

Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol

कोरोना संक्रमण जहां प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूचि में उत्तर प्रदेश भी शामिल है बता दे राज्य में संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ है ऐसे में कोर्ट द्वारा कहे जाने के बाद भी प्रदेश की योगी सरकार राज्य में lockdown लागु करने के लिए त्यार नहीं है। Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol

प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों के करण राज्य में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिसके बाद भी सरकार द्वारा मरने वालो की संख्या छुपाई जाने पर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है।

अस्पताल में मरीज़ो की बढ़ रही संख्या के साथ ही प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्थाए बिखर गयी है। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा कहा जा रहा है की राज्य में किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है। ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ साथ दवाएं और बेड की कोई कमी नहीं और अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस प्रशासन खोल रहा योगी सरकार की पोल

ऐसे में मुख्यमंत्री के झूठे दावों की पोल पुलिस प्रशासन द्वारा ही खोली जा रही है उत्तर प्रदेश के SI दीप चंदू ने इस महामारी के कारण अपनी पत्नी को खोने के बाद सरकार पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। एसआई ने कहा मैं अपनी पत्नी को लेकर इधर-उधर दौड़ता रहा लोगों से वर्दी में मदद मांगता रहा लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। मेरी पत्नी की प्यासी महामारी के कारण इस दुनिया से चली गई

SI ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा जब इस महामारी से पुलिस प्रशासन परेशान है तो आम जनता का क्या हाल होगा। पुलिस अधिकारी द्वारा इलाज ना को पाने के कारण अस्पताल प्रशासन पर गालियों की बौछार भी गुस्से से फूट पड़ी।

लाशों के लग रहे हैं अंबार
Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol

गाजीपुर श्मशान में संक्रमण से मृत इंसानों के शव के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। अब शमशान परिसर में अस्थाई शवदाह गृह का निर्माण किया गया है जिसमें संक्रमित और संदेहास्पद दोनों मामले शामिल हैं।

इसके साथ ही हिंण्डन शमशान घाट में शवों के दाह संस्कार करने के लिए जगह भर चुकी है श्मशान घाट के बाहर यह होल्डिंग लगाया गया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने के कारण श्मशान घाट भर गए हैं जिसके बाद अस्थाई श्मशान घाट बनाए गए लेकिन राज्य की हालत इतनी खराब है Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol

कि संक्रमण से चिताओं के अंबार लग गए जिसके बाद आए आस्थाई श्मशान घाट भी भर गए। अस्थाई श्मशान घाटों की स्थिति किसी की भी आत्मा को झकझोर देने वाली है। इस भयानक मंजर को देखने वालों की रूह तक कांप गई है।

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की परिस्थितियां बेहद खराब

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर में भी लाशों का अंबार लगा हुआ है लोग देह संस्कार करने के लिए लाइनों में खड़े इंतजार कर रहे हैं। अपने परिजन को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों को घंटों लाइनों में लगे हुए हैं। बड़ी तादाद में शवों की कतार लगी हुई है । श्मशान घाटों का यह मंजर दिल देहला रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के खोखले दावों की पोल साफ खुलती हुई नजर आ रही है। Police Prashasan Ne Kholi Yogi Sarkar Ki Pol

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat , Jaaniye Kaisa Raha Khialdiyon Ka Pradarshan

Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat , rcb ne jeeta match , rcb vs dc ka match kaun jeeta , kaun jeeta rcb aur dc ka match , delhi capitals aur banagalore ak match kaun jeeta 

Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

कल का आईपीएल का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया। जिसमें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 75 रन बनाए। टॉस जीतने पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसके बाद 171 का टारगेट देते हुए जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सके और आरसीबी ने एक रन से मैच को अपने नाम किया। Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

ABD का चला ज़ोरदार बल्ला

पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। लेकिन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने टीम को संभाला। दोनों ही प्लेयर्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की।

वॉशिंगटन सुंदर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 9 बॉल पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 18 ओवर में 139 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद एबी डिविलियर्स ने अकेले मोर्चा संभाला।

एबी डिविलियर्स ने वन मैन आर्मी का काम करते हुए आखिरी 2 ओवर में डेनियल के साथ मिलकर 32 रन जोड़े। आखिरी ओवर में डिविलियर्स ने 3 छक्के समेत 23 रन जोड़े। डिविलियर्स ने 75 रन और सेम्स 3 रन बनाकर नॉट आउट रहे। Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

दबाव होने के कारण दिल्ली की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही शिखर धवन 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हो गए शिखर धवन का विकेट चहल के हाथों कैच कराया गया। जिसके बाद शाॅ ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए।

स्मिथ 5 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए आखिरी दो ओवर में दिल्ली को 25 रन बनाने थे, पर हर्षद पटेल और सिराज ने दिल्ली को सिर्फ 23 रन ही बनाने दिए। पंत 58 और हेटमायर 53 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

दो ज़ोरदार तूफानों ने बचाई विराट की जान
Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल बेंगलुरु को अच्छे स्कोर तक पहुंंचाया। इसके साथ ही उन्होंने IPL में 40वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी डिविलियर्स ने कर ली है।

डिविलियर्स लीग में 5 हजार रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी बने चुके है। डिविलियर्स से पहले विराट,शिखर धवन, सुरेश रैना, रोहित और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। लेकिन डिविलियर्स ने सबसे कम बॉल (3288) पर 5 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है।डिविलियर्स ने अब तक 175 मैच में 5053 रन बनाए हैं।

हर्षल ने DC को दो झटके दिए
Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

ऋषब पंत ने IPL में 14वीं और हेटमायर ने दूसरी फिफ्टी लगाई। हेटमायर ने 23 बॉल पर अपना अर्धशतक पूर्ण किया। इससे पहले हर्षल पटेल ने DC को 2 झटके मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ के रूप में दिए। हर्षल पटेल 17 विकेट के साथ विकेट-टेकर्स की लिस्ट में टॉप पर नज़र आ रहे हैं।

पृथ्वी शॉ ने पुरे किये 1000 रन

पृथ्वी शॉ 18 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उन्होंने IPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए है। 8 रन बनाते ही पृथ्वी ऐसा करने वाले लीग के 77वें खिलाड़ी बन गए।पृथ्वी शॉ ने अब तक 44 मैच में 1013 रन बनाए हैं। Banagalore Ne Delhi Ko Di Maat

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Bharat Me Pichhle Din Huin Sabse Jada Mautein , Aankda Pahuncha 2 Lakh Ke Paar

Bharat Me Pichhle Din Huin Sabse Jada Mautein , india me corona virus se hui mautein , bharat ab tak kitne log corona se mar chuke hain , india me kull kitne log corona virus se mare hain , india me coronavirus death

Bharat Me Pichhle Din Huin Sabse Jada Mautein

देश में कोरोना महामारी से जाने वाली जानो का आंकड़ा 27 अप्रैल को दो लाख के पार पहुँच गया। जिसके बाद भारत दुनिया का वह चौथा देश बन गया है, जहां कोरोना महामारी के कारण 2 लाख से ज्यादा जाने गयी हैं। Bharat Me Pichhle Din

अभी तक 2 लाख 1 हजार 165 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। अमेरिका में अभी तक सबसे अधिक 5.87 लाख, ब्राजील में 3.95 लाख तथा मैक्सिको में 2.15 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी।

बीते 24 घण्टों में देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों, मौतों तथा रिकवर होने वाले का भी रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया है। जिसके मुताबिक 3,62,757 नए पॉजिटिव केस मिले तथा 3 हजार 285 लोगों की जान चली गई।

ऐसा पहली बार हुआ है जब 1 दिन में 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं राहत की बात यह है कि इस बीच 2 लाख 62 हजार 39 लोग रिकवर भी हुए। रिकवरी का ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है।

मुख्य राज्यों में कोरोना के हालात
Bharat Me Pichhle Din

1. महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 27 अप्रैल को 66 हजार 358 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। साथ ही 67 हजार 752 लोग ठीक हुए तथा 895 संक्रमितों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक 44,10,000 लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिसमें से 36.69 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 66,179 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 6,72,434 ऐसे मरीज है जिनका इलाज अभी भी जारी है।

2. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 27 अप्रैल को 32 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 30 हजार 398 लोग ठीक हुए तथा 264 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में अब तक 11,53,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 8,34,000 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 11 हजार 678 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही 3 लाख 06 हजार लोगों का इलाज अब भी चल रहा है। Bharat Me Pichhle Din

3. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में 27 अप्रैल को 24 हजार 149 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 17 हजार 862 लोग रिकवर हुए तथा 381 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 10,72,000 हजार लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिसमें से 9,58,000 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 15 हजार 9 संक्रमितों की मौत हो गयी है। दिल्ली में अब 98 हजार 264 संक्रमितों का इलाज जारी है।

4. छत्तीसगढ़
Bharat Me Pichhle Din

छत्तीसगढ़ में 27 अप्रैल को 14 हजार 893 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 16 हजार 931 लोग रिकवर हुए तथा 246 संक्रमितों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में अब तक 6,82,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 5,55,000 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 7 हजार 782 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही 1,19,000 का इलाज अब भी चल रहा है।

5. गुजरात

गुजरात में 27 अप्रैल को 14 हजार 352 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले। साथ ही 7 हजार 803 लोग ठीक हुए तथा 170 की मौत हो गई। गुजरात में अब तक 5,24,725 लोग इस संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं। जिसमें से 3,90,229 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 6 हजार 656 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। साथ ही 1 लाख 27 हजार 840 मरीज ऐसे हैं जिनका उपचार जारी है। Bharat Me Pichhle Din

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Maharashtra Me Phir Badha Corona , Lockdown Badhane Par Aaj Ho Sakta Hai Faisla

Maharashtra Me Phir Badha Corona , active corona cases in maharashtra , maharshtra me corona ke marij , kul corona cases in maharashtra , maharashtra me corona virus ki sankhya , maharashtra me kitna hai corona

Maharashtra Me Phir Badha Corona

महाराष्ट्र में 1दिन की राहत के पश्चात कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा फिर से 66,000 के पार चला गया है। 27 अप्रैल (मंगलवार) को 66 हजार 358 नए केस दर्ज किये गए तथा 895 मरीजों की मौत हुई।

इसके पहले 26 अप्रैल को 48 हजार 700 केस दर्ज किये गए थे तथा 524 संक्रमितों की मौत हो गयी थी। सिर्फ मुंबई की बात की जाये ताे यहां 27 अप्रैल को 4 हजार 014 नए पॉजिटिव केस मिले। 26 अप्रैल को यह आंकड़ा 3 हजार 876 था। Maharashtra Me Phir Badha Coronab

संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तार के चलते आज दोपहर को राज्य मंत्रिमंडल की मुख्य बैठक है। जिसमें निर्धारित किया जायेगा कि राज्य में एक मई के पश्चात लॉकडाउन को बढ़ाना है अथवा नहीं।

साथ ही इस बैठक में यह फैसला भी लिया जा सकता है कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन फ्री रहेगा या नही। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि वह इससे जुड़े प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं, परंतु अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे को लेना है।

मुंबई तथा पुणे के कई सेंटर्स पर रोका गया टीकाकरण

इसी के चलते यह भी बताया जा रहा है कि टीके की किल्लत की वजह से मुंबई के 18 सेंटर तथा पुणे के 40 से अधिक सेंटर्स पर बुधवार से टीकाकरण पर रोक लगा दी गयी है। जिसमें मुंबई स्थित राज्य का सबसे बड़ा बीकेसी (BKC) का टीकाकरण सेंटर भी सम्मिलित है।

महाराष्ट्र में 1 दिन में 8 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित

महाराष्ट में 26 अप्रैल को 5,34,722 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने 1दिन में आठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि केंद्र ने उनको 1 करोड़ 60 लाख डोज प्राप्त कराए हैं। Maharashtra Me Phir Badha Corona

कोरोना के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड़ की मौत

महाराष्ट्र की एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के पिता तथा राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकनाथ गायकवाड़ की कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई है। 81 वर्ष के गायकवाड़ बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वह 14वीं तथा 15वीं लोकसभा के समय मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से सांसद भी रह चुके है।

पुलिसकर्मियों को डबल मास्क तथा फेस शील्ड पहनने का दिया गया निर्देश
Maharashtra Me Phir Badha Corona

कोरोना संक्रमण की कड़ी रफ्तार पर रोक लगाने के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह डबल मास्क पहने तथा फेस शील्ड का अनिवार्य रूप उपयोग करें। मुम्बई में कोरोना के कारण अभी तक 106 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गँवा दी है

साथ ही 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, 18 पुलिसकर्मी कोरोना की वैक्सीन लेने के पश्चात भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

महामारी के कारण टला कृषि मंडियों का चुनाव
Maharashtra Me Phir Badha Corona

कोरोना महामारी के कारण राज की कृषि मंडी समितियों के चुनाव को छह महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य की कृषि पतसंस्था तथा बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं के चुनाव को भी 31 अगस्त तक टाल दिए गए है।

फडणवीस ने लगाया आरोप मौतों की संख्या छिपा रही सरकार
Maharashtra Me Phir Badha Corona

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार आंकड़ों को मिलाने के नाम पर रोजाना कोरोना से होने वाली मौत से जुड़ी संख्या छुपा रही है। फडणवीस का कहना है कि राज्य सरकार ने आंकड़ों का मिलान करने का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया है,

जिसकी वजह से 1सप्ताह पहले या उससे भी पहले हुई मौतों की संख्या टोटल आंकड़ों में अब तक जोड़ी जा रही हैं । जिसके चलते रोजाना होने वाली मौतों की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही।’ Maharashtra Me Phir Badha Corona

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

40 Saal Ke Vyakti Ke Liye 85 Saal Ke Buzurg Ne Chhoda Bed , Pesh Ki Insaniyat Ki Misaal

40 Saal Ke Vyakti Ke Liye 85 Saal Ke Buzurg Ne Chhoda Bed , boodhe aadmi ne chhoda bed , boodhe aadmi ne doosre ke liyechhoda bed , corona sankramit buzurg ne ek aadmi ke liye chhoda bed

40 Saal Ke Vyakti Ke Liye 85 Saal Ke Buzurg Ne Chhoda Bed

कोरोना की इस दूसरी लहर की मारामारी के बीच जहां लोगों को अस्पतालों में बेड दवाइयां और ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है और इसके लिए हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं जिंदादिल लोग ऐसे हैं जो कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जिन्हें देखकर यह सुनकर हमारा सर गर्व से ऊंचा हो जाता है। 40 Saal Ke Vyakti

जी हां जहां लोग बेड ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए तड़प रहे हैं तो वहीं महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसे जिंदादिली की खबर हमारे सामने आई है जिसमें हमें 50 साल के नारायण भाऊराव दाभाड़कर के हौसले को नमन करने पर मजबूर कर दिया है।

महाराष्ट्र के नागपुर के 50 साल के बुजुर्ग नारायण भाव राव ने जिंदादिली और मदद की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे हम हमेशा याद रखेंगे नारायण कोरोना से ग्रसित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे जहां एक महिला 40 साल के अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन अस्पताल वालों ने बेड ना होने की वजह से भर्ती करने से इंकार कर दिया जिसके बाद महिला डॉक्टर और स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाने लगी।

जब अस्पताल में भर्ती नारायण ने यह सब देखा तो उन्होंने उस महिला के पति को अपना बैग देने के लिए अस्पताल प्रशासन से गुजारिश की जिसके लिए उन्होंने कहा कि, “मैंने अपनी जिंदगी जी ली है मेरी उम्र 85 साल है और इस महिला का पति युवा है इस पर परिवार की जिम्मेदारी है इसलिए मैं मेरा बेड इसे देना चाहता हूं।”

अस्पताल छोड़ने के 3 दिन बाद ही नारायण का हो गया निधन
40 Saal Ke Vyakti

नारायण भाऊ राव ने जिंदादिली की मिसाल तो हम सबके सामने पेश कर दी और अस्पताल प्रशासन से गुजारिश करने के बाद अपना बेड महिला के 40 साल के पति को दे दिया जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने उनसे कागज पर राजीनामा भी लिखवा लिया ताकि अगर कुछ हो तो उसमें अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी ना रहे।

यह सब होने के बाद जब नारायण अपने घर वापस लौट आए तो उनकी तबीयत दिन पर दिन बिगड़ती गई और अस्पताल से आने के 3 दिन बाद ही उनका निधन हो गया।
आपको बता दें कि नारायण को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और उनका ऑक्सीजन लेवल 60 से नीचे गिर गया था 40 Saal Ke Vyakti

जिसके बाद उनकी दामाद और बेटी ने उन्हें इंदिरा गांधी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेड मिला था लेकिन नारायण ने अपनी चिंता ना करते हुए 40 साल के व्यक्ति को अपना खुशी खुशी दे दिया और खुद अस्पताल से घर लौट आए।

नारायण की यह जिंदादिली और बेफिक्री इस महामारी के कठिन समय में हम सबके सामने एक मिसाल पेश करती है और साथ ही हमें हौसला देती है कि चाहे कुछ भी हो जाए हमें निराश नहीं होना चाहिए और हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहना चाहिए। क्योंकि नारायण ने अपनी जिंदगी की फिक्र ना करते हुए युवा की जिंदगी के बारे में और उसके परिवार के बारे में सोचते हुए अपना बेड उसको दे दिया।

बच्चों से भी नारायण को था खास प्यार
40 Saal Ke Vyakti

नारायण सिर्फ अपनी जिंदादिली के लिए ही नहीं जाने जाएंगे उनके परिजन में से एक व्यक्ति ने बताया कि नारायण को बच्चों से खास प्यार था और वह अधिकतर बच्चों में चॉकलेट बांटा करते थे इसलिए बच्चे उन्हें चॉकलेट चाचा के नाम से भी बुलाते थे और चॉकलेट की वही मिठास उनके जीवन में भी देखने को मिलती थी जिस वजह से ही उन्होंने अपने अंतिम समय में भी मदद की मिसाल पेश कर दी। 40 Saal Ke

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Assam Ke Sonitpur Guwahati Tezpur Me Bhookamp Ke Jhatke Mehsoos Kiye Gaye

Assam Ke Sonitpur Guwahati Tezpur Me Bhookamp Ke Jhatke Mehsoos Kiye Gaye , desh me aya bhookamp , kya phir se aya bhookamp , kya bhookamp phir se aa gaya hai , kaha aaya bhookamp , india me aaya bhookamp 2021

Assam Ke Sonitpur Guwahati Tezpur Me Bhookamp Ke Jhatke Mehsoos Kiye Gaye

असम के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।बता दें कि गुवाहाटी में बुधवार (28 अप्रैल) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए तो वहीं, तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है। सुबह 8:00 बजे आए इन झटकों के बाद लोगों में दहशत है।वह सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। Assam Ke Sonitpur Guwahati

गौरतलब है कि भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के अलावा उत्तर बंगाल में कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं।बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई है।

कितनी हुई तबाही
Assam Ke Sonitpur Guwahati

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की वजह से कई इलाकों में दीवारें ढह गईं है तो वहीं कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए है। इस भूकंप के कारण काफी नुकसान होने की जानकारी भी मिल रही है।

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

18+ Ke Vaccination Ke Liye Aaj Se Registration Shuru , Der Se Aelan Hone Par Logon Ne Jataya Gussa

18+ Ke Vaccination Ke Liye Aaj Se Registration Shuru , 18+ wale logon ke liye kab se hoga vaccination , 18 + walon ko kab se lagegi vaccine , 18 saal walon ko kab lagegi corona vaccine

18+ Ke Vaccination Ke Liye Aaj Se Registration Shuru

1 मई से देश में 18 तथा इससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरूआत होगी। जिसका रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल यानी आज से शुरू होना है। सरकार ने इसके रजिस्ट्रेशन के लिए डेट की घोषणा तो कर दी, परंतु किस समय से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा? इस विषय में कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई। 18+ Ke Vaccination Ke

जिसके चलते लोगों ने 27 अप्रैल (मंगलवार) की रात 12 बजे के उपरांत ही कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु अथवा उमंग ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं इसकी प्रक्रिया शुरू न होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत करना शुरू कर दिया। जिसके पश्चात आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से सरकार ने हालात स्पष्ट किये ।

जानकारी के मुताबिक 18+ उम्र के वह लोग जो वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं, उनके लिए 28 अप्रैल बुधवार को शाम चार बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरूआत होगी। इन लोगों को अपॉइंटमेंट प्राइवेट तथा राज्य सरकार के सेंटर्स की उपलब्धता के तहत ही प्राप्त होगा। अर्थात राज्यों में 1 मई को टीकाकरण के लिए तैयार सेंटर्स के तहत ही लोगों को अपॉइंटमेंट दिया जाएगा। 18+ Ke Vaccination Ke

समय का ऐलान देरी से करने पर लोग नाराज

आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल के माध्यम से सुबह 7.50 बजे यह ऐलान किया गया कि शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी । जिसके चलते जो लोग पहले से ही रजिस्ट्रेशन करने के प्रयास में लगे हुए थे उन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये काफी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले ही समय का ऐलान करना चाहिए था।

क्यों हो रही है 18+ को वैक्सीनेट करने पर सियासत
18+ Ke Vaccination Ke

अभी हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तर की बैठक में देश की 18+ आबादी का टीकाकरण करने का फैसला लिया गया। परंतु यह काफी पेचीदा है। पॉलिसी के आधार पर कसौली की सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी से मंजूरी मिलने के पश्चात 50 प्रतिशत डोज केंद्र को दिए जाएंगे तथा बाकी बचे हुए डोज राज्यों तथा प्राइवेट हॉस्पिटलों को दिए जाएंगे।

केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशिल्ड तथा भारत बायोटेक से कोवैक्सीन के प्रति डोज की कीमत 150 रूपए चुकाने की डील की है। जबकि राज्यों को कोवीशील्ड का 1 डोज 4 सौ रुपए तथा कोवैक्सिन का 1 डोज 6 सौ रुपए का पड़ेगा। यह दाम कंपनियों ने निर्धारित किया है। 18+ Ke Vaccination Ke

वहीं अब इसको लेकर कई सवाल है जिनके जवाब किसी के पास नहीं है। जैसे केंद्र तथा राज्यों की सरकारों के लिए वैक्सीन के अलग दाम क्यों? केंद्र स्वयं खरीदकर राज्यों को वैक्सीन के डोज क्यों नही उपलब्ध करा रहा? राज्यों तथा प्राइवेट हॉस्पिटलों को मिलने वाली वैक्सीन का बंटवारा किस प्रकार होगा?

इस मामले पर अब सियासत भी गरमा गई है। राजस्थान, झारखंड, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ के हेल्थ मिनिस्टर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि केंद्र उनके साथ में सौतेला व्यवहार कर रहा है। जब सीरम इंस्टीट्यूट से उन लोगों ने डोज मांगे तो उन्हें जवाब मिला कि यह 15 मई से पहले पॉसिबल नहीं होगा। जिसके बाद इन राज्यों का कहना है कि हमारे बजट में नही था परंतु पैसे तो जैसे-तैसे करके जुटा लेंगे लेकिन अगर वैक्सीन के डोज ही नही मिले तो 18+ को वैक्सीनेट कैसे करेंगे ? 18+ Ke Vaccination Ke

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Google

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah

Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah , kya lockdown lagega ya nahi , kya lockdown lagana zaroori hai , kya up me lagega lockdown , kya lockdown phir se lagega ya nahi , kya india me lockdown lagega ya nahi

देश में कोरोना महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।महामारी का कहर लगातार जारी है।देश के सभी नागरिक इस महामारी से लड़ रहें हैं।गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार तीन लाख से ऊपर नए कोरोना केस सामने आए हैं। Lockdown Lagana Hai Zaroori

वहीं आपको बता दें कि मंगलवार को देश में नए केस के आंकड़े में कुछ कमी आई, बीते 24 घंटे में 3,23,144 नए केस मिले वहीं 2771 की मौत हो गई।वैसे को कई जगह पर कोरोना के हालत देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया है।हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगा है।

बता दें कि देश के कुछ एक्सपर्ट्स के मुताबिक देश में एक बार फिर से पूरी तरह से लॉकडाउन लगा देना चाहिए तभी हम कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब होंगे। यानी अब एक्सपर्ट लॉकडाउन को ही हालात संभालने का रामबाण उपाय बता रहे हैं।

फुल लौकडाउन है ज़रूरी
Lockdown Lagana Hai Zaroori

वहीं दूसरी ओर कुछ जानकारों का ये भी कहना है कि संपूर्ण तालाबंदी से परेशानी बढ़ जाएगी, हालांकि जहां संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है वहां फुल लॉकडाउन जरूरी है।

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले मंगलवार देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि देशव्यापी या राज्यव्यापी तालाबंदी आखिरी विकल्प होना चाहिए, क्योंकि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना केवल लॉकडाउन करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। Lockdown Lagana Hai Zaroori

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh

Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court Me Sunwai , supreme court on corona mahamari , supreme court on covid19 pandemic, india me corona maamln par supreme court ki sunwai

कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी तथा अन्य दिक्कतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई की गयी। जिसमें कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया कि इस संकट से निपटने के लिए उनका नेशनल प्लान क्या है? क्या टीकाकरण ही मुख्य विकल्प है। Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court

इस सुनवाई की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा, ‘हमें लोगों की जिंदगी बचाने की आवश्यकता है। हमें जब भी जरूरत महसूस होगी, हम हस्तक्षेप करेंगे । राष्ट्रीय आपदा की इस मुश्किल घड़ी में हम मूकदर्शक नहीं बन सकते। हम हाईकोर्ट्स की सहायता की जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। इस विषय में उन अदालतों को भी मुख्य रोल अदा करना है।’ सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर अब 30 अप्रैल को सुनवाई होगी ।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र को दिए गए 5 निर्देश
Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court

1. एससी (SC) ने केंद्र से पूछा कि ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर केंद्र को मौजूदा हालात स्पष्ट करने होंगे। ऑक्सीजन कितनी है? राज्यों को केंद्र से ऑक्सीजन के अलॉटमेंट का आधार क्या है ? राज्यों की कितनी आवश्यकता है? यह जल्द से जल्द पता करने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है?

2. गंभीर हो रही स्वास्थ्य आवश्यकताओं को बढ़ाया जाए। कोरोना के बेड्स को भी बढ़ाया जाए।

3. वो तरीके बताइए जो रेमडेसिविर तथा फेवीप्रिविर जैसी आवश्यक दवाओं की किल्लत को पूर्ण करने के लिए उठाए गए।

4. फिलहाल कोवीशील्ड तथा कोवैक्सिन जैसी दो वैक्सीन उपलब्ध हैं। सबको वैक्सीन लगाने के लिए हमे कितनी वैक्सीन की आवश्यकता होगी? साथ ही वैक्सीन के अलग-अलग मूल्य निर्धारित करने के पीछे क्या तर्क तथा आधार हैं? Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court

5. 28 अप्रैल तक इस बात का जवाब दें कि 18+ आबादी के टीकाकरण के लिए आधारिक संरचना से जुड़े क्या मामले हैं।

केंद्र का कहना है कि पीएम स्वयं इन समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं
केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सरकार उच्च स्तर पर इस मामले पर कार्य कर रही है। दिक्कतों को दूर करने के लिए पीएम खुद स्वयं इस पर ध्यान दे रहे हैं। हम हालातों को बेहद सावधानी से संभाल रहे हैं।

पिछली सुनवाई में अदालत ने मांगा था इन चार बिंदुओं पर नेशनल प्लान
Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था – कोरोना तथा ऑक्सीजन जैसे मामलों पर 6 अलग-अलग हाईकोर्ट्स में सुनवाई की जा रही है। जिससे कन्फ्यूजन उत्पन्न हो सकता है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि हाईकोर्ट के मसलों पर सुनवाई करने का मतलब केस ट्रांसफर करना नहीं है। हाईकोर्ट्स आगे बढ़ें तथा फैसले लें। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कोविड के लगातार बिगड़ते हालातों पर चार बिंदुओं में नेशनल प्लान की मांग की थी ।

1. दिल्ली समेत कुछ राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत बनी हुई है तथा मरीजों की जाने जा रही है।

2. सम्पूर्ण देश में एक मई से टीकाकरण का तीसरा फेज स्टार्ट हो रहा है, परंतु राज्यों में वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है।

3. कोरोना के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की सभी राज्यों में किल्लत है।

4. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि लॉकडाउन लगाने का हक कोर्ट के पास नहीं होना चाहिए। यह राज्य सरकार के अधीन हो। Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda

27 Apr Active Corona Cases In India , today corona caes in india 27 apr 2021 , 27 april 2021 allactive corona cases in india , bharata me kull corona ke aankde

27 Apr Active Corona Cases In India

देश में पिछले चौबीस घंटे में 3.19 लाख कोविड के नए मामले सामने आये है । साथ ही 2,762 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। हालांकि अच्छी खबर यह 2.48 लाख कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। 27 Apr Active Corona Cases In India

इस संक्रमण से ठीक होने वालों का यह आंकड़ा अभी तक सबसे अधिक है। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी होती नजर आ रही है। पिछले दिन सक्रिय केस में केवल 67 हजार 660 की ही बढ़त हुई। जो कि बीते 14 दिनों में सबसे कम है। इससे पूर्व 12 अप्रैल को उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 63 हजार 065 की बढोत्तरी हुई थी।

मुख्य राज्यों में कोरोना के हालात

1. महाराष्ट्र

महाराष्ट में सोमवार को 48 हजार 700 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। साथ ही 71 हजार 736 लोग रिकवर हुए तथा 524 संक्रमितों की मौत हो गई। अभी तक महाराष्ट्र में 43,43,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 36.01 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 65,284 संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं अब 6,74,770 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 27 Apr Active Corona Cases In India

2. उत्तर प्रदेश

27 Apr Active Corona Cases In Indi

उत्तरप्रदेश में सोमवार को 33 हजार 551 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। साथ ही 26 हजार 719 लोग ठीक भी हुए तथा 249 संक्रमितों की मौत हो गई। अभी तक उत्तरप्रदेश में 11,20,000 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिसमें से 8,04,000 रिकवर हो चुके हैं तथा 11 हजार 414 संक्रमितों की मौत हो गयी । 3,04,00 का इलाज जारी है।

3. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में सोमवार को 20 हजार 201 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। 22 हजार 055 लोग रिकवर हुए तथा 380 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में अभी तक 10,47,000 लोग इससे संक्रमित हो चुके है। जिसमें 9,40,000 रिकवर हो चुके हैं तथा 14 हजार 628 संक्रमितों की मौत हो गयी। वहीं 92 हजार 358 मरीजों का इलाज हो रहा है।

4. छत्तीसगढ़
27 Apr Active Corona Cases In India

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15 हजार 084 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 17 हजार 341 लोग रिकवर हुए तथा 226 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 6,67,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 5,38,000 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 7 हजार 536 संक्रमितों की मौत हो गयी । फिलहाल 1,21,000 मरीजों का इलाज जारी है।

5. गुजरात

गुजरात में सोमवार को 14 हजार 340 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही 7 हजार 727 लोग ठीक हुए तथा 158 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में अभी तक 5,10,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 3,82,000 रिकवर हो चुके हैं तथा 6 हजार 486 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। गुजरात में अब 1 लाख 21 हजार 461 मरीजो का उपचार चल रहा है।

6. मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में सोमवार को 12 हजार 686 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 11 हजार 612 लोग रिकवर हुए तथा 88 संक्रमितों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश में अभी तक 5,11,990 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 4,14,235 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 5 हजार 221 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अब 92 हजार 534 मरीजों का इलाज जारी है। 27 Apr Active Corona Cases In India

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मरीजों की संख्या में आई गिरावट

67,660 की ही हुई बढ़त

बीते 14 दिनों में सबसे कम

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla , nakli remdedisivir injection mamla , pakda gaya nakli remdesevir injection bechne wala , remdesivir injection ki kaalabazaari , remdesivir injection ka pardafaash

Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla

भारत में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। ऐसे में के लोग इस संकट की घडी में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है तो कुछ लोग इन हालातों का फ़ायदा उठा रहे है लोगों की मज़बूरी का फ़ायदा उठा रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है जहाँ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने का बड़े रैकेट का पर्दा फाश हुआ है। Nakli Remdesivir Injection Ka

यह गिरोह नर्स बहन के साथ मिलकर चलाता था। बहन नर्स मेडिकल कॉलेज से उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी लाकर देती थी। जिसके बाद भाई इसमें सामान्य एंटीबायोटिक सेफ्ट्रिक्सोन पाउडर मिलाकर उसे फेवीक्विक से फिर से पैक कर देता था।रेमडेसिविर इंजेक्शन के खाली खोखे पर लिखे हुए मरीज के नाम को सैनिटाइजर से मिटा कर उसे कालाबाजारी करने वालों को 6 से 8 हजार रुपए में बेच रहा था।

यह नकली इंजेक्शन जरूरतमंद लोगों तक 30 से 35 हजार रुपए तक में बिक रहा था। पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को धर दबोचा है। इसमें रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल के डॉक्टर उत्सव नायक, मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना , मेडिकल व्यवसायी प्रणव जोशी, डॉक्टर यशपाल सिंह, जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाले गोपाल मालवीय ,प्रजापति, रीना का भाई पंकज प्रजापति, और रोहित मालवीय शामिल हैं।

ऐसे हुआ फ़र्दा फाश
Nakli Remdesivir Injection Ka

पुलिस द्वारा शनिवार रात को जीवांश हॉस्पिटल पर ज़ोर देकर वहां के दो ड्यूटी डॉक्टर को 30 हजार लेकर इंजेक्शन की डिलीवरी देते रंगे हाथो पकड़ लिया था। यहां से डॉक्टर उत्सव नायक और डॉक्टर यशपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ , पर फरार आरोपी प्रणव जोशी को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके पश्चयात मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना प्रजापति,गोपाल मालवीय, उसके भाई पंकज प्रजापति, और रोहित मालवीय का नाम इस मामले में सामने आया। पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इंजेक्शन को जांच के लिए भेजा गया लैब
Nakli Remdesivir Injection Ka

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली गोपाल रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के पास से जब्त किए गए नकली इंजेक्शन और सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए सागर लैब भेजा जाएगा। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भास्कर एक्सपर्ट के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशियां भी नष्ट कर दी जानी चाहिए

रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियां पाउडर के रूप में बेचती हैं। डॉ. अतुल नाहर कहते हैं कहीं से भी लें, पाउडर फॉर्म में ही इससे लें। कुछ लोग निजीतौर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवा लेते हैं, मगर यह गलत है। अस्पतालों को भी सिरींज की तरह, इसकी खाली शीशियों को नष्ट करना चाहिए ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। Nakli Remdesivir Injection Ka

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , kolkata jeeti match , kolkata wala ipl ka match kaun jeeta , 26 april wala ipl ka match kaun jeeta , who wins the 26 apr aipl match 

KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila

कल का आईपीएल का मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें केकेआर ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपनी हार के सिलसिले को तोड़ा। केकेआर ने 16.4 ओवर में 5 विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की। टॉस जीतकर केकेआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसमें पंजाब में 9 विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। KKR Ko Mili Jeet Aakhir

दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम के कप्तान मोरगन ने 40 बॉल पर नाबाद 47 रन बनाए और राहुल त्रिपाठी ने 32 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए मोइसेस, मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट चटकाए। कम स्कोर डिफेंड करते हुए करते हुए भी पंजाब के दो बॉलर केकेआर के लिए काफी महंगे साबित हुए। अपनी जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट टेबल पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं । इसके साथ ही पंजाब 6 नंबर पर लुढ़क गई है।

KKR ने तोडा हार का सिलसिला

123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR टीम की शुरुआत बेहद बुरी रही। KKR ने 9 रन पर ही दोनों ओपनर खो दिए।
हेनरिक्स ने राणा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। जिसके बाद शमी ने शुभमन गिल को आउट किया ।
टीम 8 रन ही जोड़ पाई थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। KKR Ko Mili Jeet Aakhir
जिसके बाद KKR के कप्तान ओएन मोर्गन ने राहुल त्रिपाठी के साथ टीम को संभाला। दोनों ने मिल कर टीम का स्कोर 43 बॉल पर 50 तक पहुंचाया।
दोनों ने चौथे विकेट पर 48 बॉल पर 66 रन की साझेदारी की। KKR की टीम को एक बार फिर 83 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
दीपक हुड्डा ने राहुल को कैच आउट कराया। 98 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी। आंद्रे रसेल भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मोर्गन ने दिनेश कार्तिक के साथ साझेदारी करते हुए 20 गेंद बाकी रहते ही टीम को जिताया।

क्रिस गेल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

PBKS 9 विकेट खो 123 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल पर सर्वाधिक 31 रन बनाए और क्रिस जॉर्डन ने 18 बॉल पर 30 रन जोड़े । लोकेश राहुल और निकोलस पूरन 19-19 रन ही बना पाए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

छोटा लक्ष्य दे कर हारी पंजाब
KKR Ko Mili Jeet Aakhir

PBKS की शुरुआत बेहद अच्छी रही। ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने 5 ओवर में 29 रन बना कर टीम को अच्छी शुरुवात दी ।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम को पहला झटका कप्तान लोकेश राहुल के रूप में लगा था। कप्तान लोकेश राहुल 20 बॉल पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान का विकेट पैट कमिंस ने लिया।

अगले ओवर में 38 के स्कोर पर टीम का दूसरा झटका क्रिस गेल के रूप में लगा। तेज गेंदबाज शिवम मावी ने क्रिस गेल को बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटा दिया।
टीम 42 रन तक ही पहुंच पाइ थी कि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरा झटका दिया।
शुरुआत के 3 विकेट खोने के बाद पंजाब टीम ने 10वें ओवर में 50 रन पूरे किए।
सुनील नरेन ने ओपनर मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। बाउंड्री पर राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
79 रन पर पंजाब के 6 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन चले गए थे। फिर वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया। जिसके बाद शाहरुख ने पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 100 तक पहुंचाया। जॉर्डन ने 19 ओवर में 1 छक्के के साथ 11 रन बना कर टीम को 14 रन दिलाएं। KKR Ko Mili Jeet Aakhir

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ? , india me khatam ho rahi vaccine , kya bhaart me vaccine nahi bachi hai , kya bharat me ruk jayega corona ka vaccination , vaccination limited stock in india bharat news hindi

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

देश में जैसे-जैसे संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश में चल रहे टीकाकरण की रफ्तार को भी लगातार तेजी दी जा रही है जिसके चलते सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने का ऐलान कर दिया है ताकि देश के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीका लगवा सकें और हम देश में फैले इस संक्रमण को हरा सके। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें सभी टीका लगवाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते नजर आ रही हैं और आए दिन सरकार प्रशासन लोगों से टीका लगवाने की अपील करता नजर आता है।

लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब देश में 1 मई से इतना बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है तो क्या देश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है क्योंकि अगर हम कोवैक्सीन और Covisheild दोनों टीमों की खुराक को देखें तो देश में केवल 6.70 करोड़ ही डोज की स्टॉक है तो ऐसे में शंका यह जताई जा रही है कि कहीं अब देश में रेमदेसीविर इंजेक्शन ऑक्सीजन दबाव अस्पतालों में बेड के साथ-साथ कहीं टीके की भी किल्लत ना हो जाए।

टास्कफोर्स का भी मानना है कि देश में टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं।
Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

देश में शुरू होने जा रहे हैं 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगने वाले टीकाकरण अभियान के लिए कोविड टास्क फोर्स आईसीएमआर के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने भी यह बताया है कि वैसे तो देश में 1 मई से बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है लेकिन टीके की उपलब्धता को देखते हुए यह लगता है कि अभी देश में इसकी पर्याप्त संख्या नहीं है। नहीं आपको बता देंगे डॉक्टर नरेंद्र कुमार खुद भी कोरोना से संक्रमित हैं और उन्होंने देश में टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं होने को स्वीकार किया है।

देश में अगर प्रतिदिन 40.50 लाख लोगों को टीका लगे तो क्या होगा?

वैसे तो देश में प्रतिदिन टीका लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है और जिस रफ्तार से लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक देश में प्रतिदिन जिस तरह से टीका लगवाने वालों के आंकड़े आ रहे हैं उस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि अगर संख्या इसी हिसाब से बनी रही तो मई तक के लिए टीका पर्याप्त मात्रा में है।

लेकिन इस पर डॉक्टर अरोड़ा ने अपना बयान देते हुए कहा है कि जिस रफ्तार से देश में टीका लग रहा है उसी रफ्तार से टीका की नई डोज भी तैयार होकर आती रहेगी और 28.30 लाख लोगों को रोजाना टीका लगता रहेगा लेकिन यदि संख्या इससे ऊपर जाती है तो यह संभावना है कि अगले कुछ ही दिन में कोविड का टीका खत्म हो सकता है।

इसी के साथ डॉक्टर अरोड़ा ने यह भी बताया कि जून से पहले टीका उत्पादन की क्षमता बढ़ने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं हालांकि टीका के उत्पादन के लिए रेड्डी लैबोरेट्रीज को स्पूतनिक वी का ऑर्डर दे दिया गया है लेकिन वह भी मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह के बाद ही आ पाएगी। ऐसे में विदेश से वैक्सीन मिलने की भी संभावना कम ही है। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

अब यदि देश में टीका लगवाने वालों की संख्या में इजाफा होता है तो यह संभावना है कि देश में टीका खत्म हो सकता है और अगस्त से टीका का उत्पादन कर रहे भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट दोनों की क्षमता को बढ़ाकर 10.12 करोड़ डोज हर महीने तैयार करने की हो जाएगी।

अभी तक अमेरिका से कच्चे माल के आने में थोड़ी रुकावट आ रही थी लेकिन अब यह रुकावट दूर हो चुकी है और फिलहाल टीका तैयार करने वाले कच्चे माल की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं है और यह उम्मीद जताई जा रहे हैं कि आगे भी किसी प्रकार की समस्या ना है।

जिस पर डॉक्टर अरोड़ा का कहना है कि कच्चे माल की समस्या उतनी बड़ी नहीं थी जितनी आउटपुट की थी उनका मानना है कि अब आगे इस तरह का गतिरोध नहीं आना चाहिए और टिका को बनाने वाली कंपनियों को अपने आउटपुट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि देश में टीके की कमी ना हो और जल्द से जल्द इसे पूरा किया जा सके। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , chunav ayog on corona mahamari , emection commision on covid19 protocol , chunav ayog ne corona guidelines ko lekar kya kaha , corona guidelines ke baare me kya bola chunav ayog

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा फटकार लगाने के पश्चात चुनाव आयोग (EC) कोरोना प्रोटोकॉल्स को लेकर सख्त होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते उसने दो मई को जारी होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग होने के समय या रिजल्ट्स आने के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा तथा न ही कोई जश्न मनाया जाएगा। रिजल्ट्स आने के बाद कोई भी उम्मीदवार केवल 2 व्यक्तियों के साथ ही अपनी जीत का प्रमाणपत्र लेने जा सकता है ।

दो मई को तमिलनाडु, पुडूचेरी,केरल असम तथा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किये जायेंगे। बंगाल में सात चरणों के चुनाव हो चुके हैं तथा आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है। बाकी के राज्यों में चुनाव समाप्त हो चुके हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो अन्यथा काउंटिंग पर रोक

कोरोना के हालात प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है।जिसको देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल (सोमवार) को चुनाव आयोग (EC) को कड़ी फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस( Chief Justice) ने तो यह तक कह दिया कि कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर का जिम्मेदार चुनाव आयोग है। जिसके चलते उन्होंने आयोग को चेतावनी भी दी थी कि 2 मई को होने वाली काउंटिंग के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं तथा उनका कड़ाई से पालन हो। यदि ऐसा नहीं होता तो हमें मजबूरन काउंटिंग शेड्यूल को रोकना पड़ेगा।

तमिलनाडु की करूर सीट की याचिका हुई थी दायर

तमिलनाडु की करूर विधानसभा सीट पर होने वाली काउंटिंग पर दायर पिटीशन पर मद्रास हाइकोर्ट सुनवाई कर रहा था। जिसमें मांग की गई है कि यहाँ विधानसभा सीट पर 77 उम्मीदवार हैं, जिसके लिए 2 मई को होने वाली काउंटिंग के दिन यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य होना चाहिए।

काउंटिंग को लेकर हाइकोर्ट ने जारी किये प्रोटोकॉल

1. आप इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि काउंटिंग वाले दिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो।

2. किसी भी मूल्य पर राजनीतिक अथवा गैर-राजनीतिक कारणों से काउंटिंग वाला दिन कोरोना के मामलों के मामलो में बढ़ोत्तरी का जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।

3. या तो सही तरीके से काउंटिंग हो या फिर इस टाल दिया जाएगा।

4. यह बात परेशान करती है कि प्रशासन को इस बात का यद् दिलाना पड़ता है कि लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

5. यदि नागरिक जिंदा रहेंगे, तभी वह उन अधिकारों का उपयोग कर पाएंगे, जो उनको इस लोकतांत्रिक गणराज्य में प्राप्त हुए हैं।

6. मौजूदा हालात जिंदा रहने तथा लोगों को बचाए रखने के लिए हैं, दूसरी सारी चीजें उसके पश्चात आती हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार चुनाव आयोग

कोरोना की इस दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। जिसके चलते चुनावी रैलियों में इकठ्ठा हुई भीड़ को लेकर लगातार सवाल खड़े उठाए जा रहे थे। ऐसे में बंगाल होने वाले सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो तथा पद यात्रा पर पूर्ण रोक लगा दी थी तथा राजनीतिक पार्टियों से वर्चुअल सभाएं करने के लिए अपील की थी।

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , America karega bharat ki madad , america stay with indian corona pandemic , coronavirus america stand with india , america ne diya bharat ka saath , america india ke saath khada hai , 

America Ne Badhaya Madad Ka Haath

पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ खड़ी हो गई हैं।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई है।जिसमे बाइडेन ने मोदी से कहा- जब अमेरिका कोविड-19 की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब भारत ने उसकी भरपूर मदद की थी। अब अमेरिका की बारी है। America Ne Badhaya Madadg

बता दें कि बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मदद के लिए धन्यवाद दिया।इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा- हमने वैक्सीन के रॉ मटीरियल और दवाओं की सप्लाई चेन को कारगर बनाने पर चर्चा की।

भारत और अमेरिका की हेल्थकेयर पार्टनरशिप दुनिया में कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों का मुकाबला कर सकती हैं। हमने दोनों देशों में महामारी से बने हालात पर विस्तार से बातचीत की।गौरतलब है कि इससे कुछ देर पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की थी।

बाइडेन ने कहा मुश्किल वक्त में भारत ने हमारा साथ दिया था, अब हमारी बारी है
America Ne Badhaya Madadg

नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद बाइडेन ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की और उन्हें अमेरिका की तरफ से हर तरह की आपातकालीन मदद का भरोसा दिलाया। जब अमेरिका मुश्किल दौर से गुजर रहा था तब भारत ने हमारी मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए तैयार हैं।वहीं कुछ देर बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा- दो दिन से भारत और अमेरिका के बीच गंभीर बातचीत चल रही है।

हम उनकी फौरी जरूरतों को पूरा करने पर फोकस कर रहे हैं।राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने इसी बारे में बातचीत की। मैं आपसे वादा करती हूं कि भारत को जिस भी मदद की जरूरत होगी, अमेरिका उसे पूरा करेगा।

संपर्क रखने की भी काही बात
America Ne Badhaya Madadg

इसके अलावा उन्होंने कहा हम आगे भी संपर्क में रहेंगे।दोनों देश मोदी और बाइडेन ने वैक्सीन डेवलपमेंट और सप्लाई के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर भी विचार किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सहयोग और संपर्क रखने को कहा है।

फोन पर मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में एक पहल की है।इसके तहत यह तय करने में मदद मिलेगी कि विकासशील देशों को वैक्सीन सुचारू रूप से मिल सके।दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने महामारी के मामले में संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई।

बता दें कि फोन पर दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के पहले यूनाइटेड नेशंस में अमेरिकी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ने कहा कि हम भारत को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हम वैक्सीन मटीरियल, वेंटिलेटर्स और फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए भी कोशिशें कर रहे हैं।इसके अलावा दूसरी ओर जापान के प्रधानमंत्री ने योशिहिदो सुगा ने कहा- महामारी से सिर्फ मिल-जुलकर और सामूहिक प्रयासों से ही निपटा जा सकता है।देशों में आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। सुगा ने जापान की तरफ से भारत को मदद की भी पेशकश की है। America Ne Badhaya Madadg

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona

Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , ghar me bhi lagao mask , kya ghar par mask lagana zaroori hai , apne ghar pe bhi mask laga ke rehna padega 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकारें भी बेबस हो गयी है। 26 अप्रैल को नीति आयोग ने बताया किताब समय आ गया है जब हमें घर के अंदर भी मास्क पहनने की आवश्यकता है। Ab Ghar Me Bhi Pehnna

इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे की इस समय मेहमानों को न बुलाएं । नीति आयोग में हेल्थ मिनिस्ट्री के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल का कहना है कि – डर या भय न फैलाया जाये, इससे हालात सुधरने की बजाए और भी बिगड़ सकते हैं।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पड़ता है गहरा असर

डॉक्टर पॉल ने बताया कि रिसर्च के मुताबिक अगर 1 व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिंग नही अपनाता है तो वह 30 दिनों में 406 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपना फिजिकल एक्सपोजर 50 प्रतिशत तक कम कर दे तो 1 महीने में 15 लोग तथा 75 प्रतिशत कम करने से ढाई लोगों को ही संक्रमित कर पाएगा।

अगर होम आइसोलेशन के समय असंक्रमित व्यक्ति ने मास्क लगाया है तथा संक्रमित व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया है तो इस परिस्थिति में इन्फेक्शन का खतरा 30 प्रतिशत रहेगा। यदि संक्रमित तथा असंक्रमित व्यक्ति, दोनों मास्क लगाये तो इन्फेक्शन का खतरा सिर्फ 1.5 प्रतिशत ही रहेगा।

12 राज्यों में 90 प्रतिशत हेल्थवर्कर्स को लग चुका है पहला डोज
Ab Ghar Me Bhi Pehnna

जानकारी के मुताबिक, देश में अभी तक वैक्सीन के 14 करोड़ से अधिक डोज लगाये जा चुके हैं। एक करोड़ से अधिक लोगों को दूसरा डोज भी दिया चुका है। झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़ जैसे 12 राज्यों के 90 प्रतिशत से अधिक हेल्थवर्कस को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चूका है।

वहीं ऑक्सीजन की किल्लत से जुड़े 1 सवाल पर बोला गया कि सरकार ने कहा है कि अस्पतालों को ऑक्सीजन का सही तरीके और सावधानी से इस्तेमाल करना है तथा ऑक्सीजन के लीकेज को भी हमे रोकना होगा।

पीरियड्स के टाइम पर वैक्सीनेशन से नही कोई खतरा

सरकार ने महिलाओं से जुड़े 1 जरूरी सवाल पर कहा है कि पीरियड्स (मासिक धर्म ) के समय पर भी वैक्सीन लगवाने से कोई खतरा नही है। अर्थात वैक्सीन का पीरिएड्स से कोई लेना देना नहीं है। Ab Ghar Me Bhi Pehnna

आपको बता दें कुछ समय से इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलाई जा रही थी, जिसमें यह कहा जा रहा था कि पीरियड्स के समय पर महिलाओं के लिए वैक्सीन लगवाना सुरक्षित नही है।

सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु में 1 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। इसीलिए संक्रमित व्यक्ति को मास्क पहनना बेहद आवश्यक है। यदि किसी अन्य परिवार के साथ बैठे है तो मास्क अवश्य पहने। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अलग रूम में आइसोलेट करना चाहिए।

महामारी से डरने की आवश्यकता नही
Ab Ghar Me Bhi Pehnna

सरकार का कहना है कि इस महामारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। डरने से फायदा के बदले नुकसान ही होगा। डॉ.पॉल के अनुसार, भारत में मेडिकल उपयोग के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है, परंतु उनका मानना है कि इसे अस्पतालों तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग सिर्फ डर के कारण से अस्पताल में बेड बुक करवा रहे हैं। उन लोगों से सरकार की अपील है कि वह डॉक्टर की सलाह के बाद ही अस्पताल भर्ती हों। उनका कहना है कि रेमेडेसिविर तथा टोसिलिजुमैब जैसी दवाओं का उपयोग भी केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद किया जाना चाहिए।

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me , bangal chunav newws hindi , bengal election 202 , west bengal election updates hindi ,

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप अपने चरम पर है ऐसे में बंगाल में विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है बंगाल में आज सातवें चरण का मतदान किया जा रहा है जिसमें 34 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करने के लिए बंगाल में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। Bangaal Me Garmai Siayasat

चुनावी रण पहुंच रहा अंतिम चरण में

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का रण लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया। आज जब पहले दो चरण में हुए 60 सीटों का लेखा जोखा आपके सामने रखने जा रहे हैं। तब बंगाल में सातवें चरण का चुनाव शुरू हो चुका है और काफी हंगामे के बीच शुरू हुआ है , गीता में कहा गया है कि काम करते रहो परिणाम की आशा मत करो लेकिन यह राजनीति है भाई चुनाव जीतने का फल सभी को मीठा लगता है। दो चरणों में पूरबा मेदिनीपुर के 16 , पश्चिम मेदिनीपुर के 15 , झाड़ग्राम के 4 , पुरुलिया 9, बांकुड़ा जिला के 12 और दक्षिण 24 परगना के 4(part) सीटों में चुनाव हुआ था। इस 60 सीटों का एक-एक करके आपके सामने अपना अनुमान रखेंगे , एक सूचना आप लोगों को पहले ही दे दिया जाए कि जिस सीटों में दोनों प्रत्याशियों का अंतर 5% से कम है उस सीटों को काफी क्लोज लड़ाई मानकर चल रहे हैं। पहले शुरू करते हैं पूरबा मेदिनीपुर के 16 सीटों से इस 16 सीटों में सीधा-सीधा टीएमसी और भाजपा के बीच लड़ाई होगा। जिसमें से 13 सीट भाजपा को मिल सकता है और टीएमसी के खाते में 3 सीट जाने की उम्मीद है। Bangaal Me Garmai Siayasat

पूरबा मेदिनीपुर में भाजपा को जिस 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है उसमें से तमलुक पूर्वा पास्कुड़ा, पश्चिम पासकूड़ा, मायना, महिषादल, हल्दिया, नंदीग्राम, चंडीपुर, पताशपुर, काथी उत्तर, खेजूरी, रामनगर, एगारा है। इन 13 सीटों में से तमलुक, एगौरा, और मायना सीट पर कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

खासकर तमलुक सीट पर 2 से 5000 मतों के अंदर फैसला हो सकता है, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस को 3 सीटें मिलने की उम्मीद है जिसमें नंदकुमार, भगवानपुर, और कथी दक्षिण शामिल है। हालांकि इन तीनों सीटों में कांटे की टक्कर नजर आ रही है एक या दो प्रतिशत मतों का फैसला हो सकता है। पूरबा मेदिनीपुर को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ कहा जाता है। नंदीग्राम सीट इसी जिला में है।

पुरुलिया का गण
Bangaal Me Garmai Siayasat

लाल मिट्टी का देश पुरुलिया जिला के 9 विधानसभा सीट में पहले चरण में ही चुनाव समाप्त हो चुका था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा का दबदबा रहा लगभग हर एक चीज में काफी मार्जिन रहा। लेकिन विधानसभा चुनाव में वह मार्जिन कम से दिख रहा है। जो कि भाजपा के लिए चिंता की विषय। यहां के 9 सीटों में टीएमसी को एक सीट मिलती दिख रही है। हालांकि इस सीट पर भी काफी कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

दूसरे और बाघमुंडी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी संभावना है। जहां भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार काफी आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मान बाजार सीट पर भी कांटे की टक्कर है। लेकिन पाला भाजपा की ओर झुका हुआ है। बाकी बचे 6 सीट जयपुर। पुरुलिया शहर, बांधवान, पारा, बलरामपुर, रघुनाथपुर में भाजपा काफी भारी मतों से जीत सकती है।

अब दूसरा जिला पश्चिम मेदिनीपुर है। यहाँ 15 सीटों में से भाजपा को 8 सीटें मिलती दिख रही है। जबकि टीएमसी को 6 और माकपा को 1 सीट मिलने की पूरी संभावना है। यहां 15 सीटों में कुल 6 सीटों में कांटे की टक्कर होने की संभावना है। पहले जिन 8 सीटों पर भाजपा को मिलने की उम्मीद है उसमें से नयाग्राम, पिंगला, देवरा, घटाल, केसीयारी, गढ़बेटा, मिदनापुर शहर और दासपुर 8 सीटों में से केवल नया ग्राम सीट में कांटे की टक्कर होने की काफी संभावना है।

भाजपा में मिल सकती अच्छी मार्जिन

भाजपा के लिए सबसे कंफर्टेबल जो जिला है वह बांकुड़ा है। यहां के 12 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा काफी अच्छी मार्जिन से जीत हासिल कर सकती है। सालतोड़ा, छात्ना, रायपुर, तालडांगरा, बांकुरा सदर, बाढ़जोड़ा, उम्दा, विष्णुपुर, इंदास और सुनामुखी इस सभी 10 सीटों में भाजपा के उम्मीदवारों ने अच्छा मार्जिन से जीत सकते हैं, इसके अलावा जहाँ टीएमसी केवल 1 सीट में आगे चलने की संभावना है वह है कोतुलपुर।

झारग्राम का रन भी है तैयार
Bangaal Me Garmai Siayasat

झारग्राम जिला के और यहां के 4 सीटों में पहले चरण में ही मतदान हो गया था। 2019 के लोकसभा में चारों सीटों पर भाजपा आगे रहा लेकिन इस बार मैच 2 और 2 के बराबरी पर समाप्त हो सकता है। नया गांव और झारग्राम शहर भाजपा को मिल सकता है। बाकी बचा बिनपुर और गोपीबल्लबपुर टीएमसी के खाते पर जा सकता है। हालांकि , नायक ग्राम छोड़ बाकी तीनों सीटों पर कांटे की टक्कर होगी। जो भी जीते काफी कम मार्जिन से जीत सकता है।

सबसे ज़्यादा खतरनाक दक्षिण 24 परगना का रण

दक्षिण 24 परगना के 4 सीटों का जिसका मतदान पहला चरण में हुआ था।भाजपा का जीतने की संभावना है कागदीप और सागर सीट से भाजपा का जीतने का मार्जिन काफी हो सकता है। जबकि, पत्थर प्रतिमा सीट पर कांटे की टक्कर के बीच तृणमूल की जीतने की संभावना है। Bangaal Me Garmai Siayasat

यह भी पढ़ें 

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi , Aur Kya Bole Tej Pratap

Ab Jann Ki Baat Karna Aham , Rahul Gandhi Ne PM Modi Par Sadha Nishana

Bharat Ki Halat Dukhi Karne Wali – Greta Thunberg , India Me Oxygen Ki killat Dekh Greta Ne Jataya Dukh

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan, Padhein Poori Khabar

Google

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein , fake corona news deleted on social media , social media se delete ki gayi fake news tweet , fake news delete kari gayi social media se 

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

ट्विटर ने अभी हाल ही में कुछ ऐसे ट्वीट्स डिलीट किए हैं, जिनके द्वारा कोरोना को लेकर भ्रमित करने वाली जानकारी फैलाई जा रही थी। रविवार को ट्विटर प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अकाउंट्स को ब्लॉक न करके उनको मेल के द्वारा कार्रवाई की जानकारी दी गई है। बता दें कि सरकार का कहना है कि गलत न्यूज फैलाने के लिए यह एक्शन लिया गया है न की इसलिए की हमारी आलोचना हो रही थी। Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet

ट्विटर ने कहा कि सरकार ने कुछ ट्वीट्स को लेकर आपत्ति जताई थी जिसके साथ उन्होंने कहा था कि कुछ लोग इसके माध्यम से गलत खबरें फैला रहे हैं। जिसमें मीडियानामा, बंगाल के मंत्री मोलोय घाटक, कांग्रेस के लोकसभा सांसद रेवांत रेड्डी, एक्टर विनीत कुमार सिंह तथा 2 फिल्म निर्माताओं के ट्वीट शामिल हैं।

इस मुद्दे पर क्या कहना है ट्विटर का
Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet

ट्विटर का कहना है कि गलत जानकारी को रोकना हमारा पहला दायित्व है। ट्विटर ने बताया, “हम कोरोना के ऊपर दी जा रही गलत जानकारियों को संभाल रहे हैं। जिसके लिए हम प्रोडक्ट, टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिव्यू का भी इस्तेमाल कर रहे हैं तथा हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। ये हमारा पहला दायित्व है।’

वहीं इसके बाद सरकार ने ट्विटर के द्वारा लिए गए एक्शन पर कहा है कि इन अकाउंट्स पर इसलिए एक्शन नहीं लिया गया हैं, क्योंकि वह सरकार द्वारा कोरोना के हालात को नियंत्रण करने की शैली की आलोचना कर रहे थे। बल्कि ऐसा इसलिए किया गया है

क्योंकि ये पुरानी फोटोज और गलत न्यूज़ के माध्यम से जनता में अफवाह तथा डर फैला रहे थे। वही सरकार ने यह भी कहा कि कुछ ट्विटर हैंडल चौबीस घंटे सरकार की आलोचना करते रहते हैं, परन्तु हमने ट्विटर से इनको ब्लॉक करने के लिए नहीं कहा। Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla , kya dilli me badha lockdown , kya delhi lockdown phir se ho gaya , lockdown increased in delhi , dilli me lockdown continue , delhi me lockdowwn barkaraar

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

कोविड-19 महामारी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है रोजाना आ रहे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है आज चौथे दिन भी संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा सामने आए हैं ऐसा आज तक दुनिया के किसी देश में नहीं हुआ है भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 349691 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही संक्रमण के कारण 2767 लोगों ने अपनी जान गवाई है। Delhi Me Badha Lockdown

कोविड-19 संक्रमण के कारण भारत के विभिन्न राज्यों में पाबंदियों का सिलसिला जारी है संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ने का एलान राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लिया गया है।

दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन

राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एलान करते हुए कहा कि अगले सोमवार यानि 3 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कोरोना संक्रमण के खिलाफ लॉकडाउन ही एक मात्र हथियार है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल को रात 10 बजे से लॉकडाउन शुरू हुआ था, जो 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक लागु रहना था। Delhi Me Badha Lockdown

मामलों में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही भारत में महामारी का संकट गहराता जा रहा है। महामारी के बढ़ रहे प्रकोप के कारण भारत में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। कहीं दवा तो कहीं ऑक्सीजन की कमी हो गई है जिस कारण मरीजों की जान जा रही है।

ऑक्सीजन की कमी से अब तक कई मरीजों की जान जा चुकी है भारत के विभिन्न राज्यों के सभी अस्पताल ऑक्सीजन और दवा की किल्लत का सामना कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली भी ऑक्सीजन की कमी का सामना करी है।

राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा हमें केंद्र सरकार की तरफ से 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट की गई है, ये ऑक्सीजन का अलॉटमेंट भी पूरा हमारे पास नहीं पहुंच पा रहा है। दिल्ली की रोज की जरूरत 700 मीट्रिक टन की है।

कोरोना संक्रमण नहीं ले रहा कम होने का नाम
Delhi Me Badha Lockdown

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हमने एक हफ्ते का लॉकाडाउन लगाया था, जो कल सुबह 6 बजे खत्म हो जाएगा । ये लॉकाडाउन ही महामारी के विरुद्ध आखिरी हथियार है, लेकिन अभी भी संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

हमने सभी से बात की और सबका यही सुझाव है कि लॉकडाउन लगाना चाहिए। लॉकडाउन के समय कोरोना संक्रमण दर 36-37% तक पहुंच गई। 1-2 दिन में इसमें गिरावट आई है और ये 30 के नीचे आई है।

ऑक्सीजन की बनी हुई है किल्लत

ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण लोग लगातार अपने परिजनों को खो रहे हैं अस्पतालों में दवाओं ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लगातार डॉक्टर अपने मरीजों की जिंदगीयों को जाते हुए देख रहे हैं।

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन की काफी ज्यादा समस्या हो रही है। हमारी जरूरत 700 टन की है और केंद्र ने 490 टन अलॉट किया है, लेकिन ये लिक्विड ऑक्सीजन भी हमारे पास नहीं पहुंच रही है। Delhi Me Badha Lockdown

शनिवार को 330 टन पहुंची है। जगह-जगह से दिल्ली में ऑक्सीजन आनी है, लेकिन ये पहुंच नहीं आ पा रही है और इसी वजह से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है।

बीते दिन 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए
Delhi Me Badha Lockdown

दिल्ली में शनिवार को 22 हज़ार 695 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 23 हज़ार 572 लोग स्वस्थ हुए और 357 की जान चली गई है। अब तक 10,04,782 लोग यहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8,97,804 लोगस्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 13 हज़ार 898 मरीजों की जान जा चुकी है। 93 हज़ार 080 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज अभी जारी है।

भारत में 551 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाएंगे

भारत में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है इसी कड़ी में मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती हुई मांग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत भारत में 551 ऑक्सीजन प्लांट बनाए जाएंगे।

इनका निर्माण प्रधानमंत्री केयर्स फंड के जरिए सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। PM कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए फंड की मंजूरी दे दी गयी है। Delhi Me Badha Lockdown

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi , Aur Kya Bole Tej Pratap

Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi , tej pratap ne modi ke gumshuda hone ki khabar di , lalu ke bete tej pratap ne pm modi ko bataya gumshuda ,lalu ke bete tej pratap ko hai gumshuda ki talash

Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash, Twitter Par Likha Safed Darhi

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आजकल किसी गुमशुदा की तलाश है जिसके लिए उन्होंने बाकायदा रविवार को एक ट्वीट भी किया जिस पर उन्होंने गुमशुदा के हुलिए की जानकारी दी है जिसके बाद से विधायक तेजप्रताप के इस पोस्ट पर मानव कमेंट की बाढ़ आ गई हो। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash

तेज प्रताप यादव ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा गुमशुदा की तलाश और मूल्य के बारे में जानकारी देते हुए लिखा नाम है सिस्टम, रंग गेहुआ, कद 5 फीट 6 इंच, तो वही चेहरा सफेद दाढ़ी से भरा हुआ है, तकिया कलाम है मितरों।

इसी के साथ तेज प्रताप ने यह भी लिखा कि गुमशुदा के मुंह में गांधी है तो मन में बोर्ड से कमजोरी फिल्मी अभिनेता और कैमरा है तो वही ताकत झूठ बोलना है और गुमशुदा का शौक लोगों को अपना भक्त बनाना है और आदत कमजोर को दबाना।

बिहार मे कोरोना पर हो रही सियासत पर उठाए सवाल

बिहार राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर लगातार सियासी गर्माहट बनी हुई है और राष्ट्रीय जनता दल लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और साथ ही दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव बिहार की व्यवस्था पर लगातार प्रश्न और कटाक्ष कर रहे हैं। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash

जिसके चलते ही तेजस्वी यादव काफी पहले से लॉकडाउन का समर्थन कर रहे हैं और साथ ही अब तेज प्रताप भी लगातार हमलावर बने हुए हैं जिस बीच तेज प्रताप ने गुमशुदा वाला ट्वीट करने से पहले एक और ट्वीट किया था जिसके लिए उन्होंने लिखा था कि, सुनो देश के हुक्मरान। आम जनता की जान से ज्यादा इस देश में कुछ भी जरूरी नहीं है तुम्हारा प्रोटोकोल भी नहीं।

योजनाओ को लेकर भी सरकार को घेरा
Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash

तेज प्रताप भाजपा सरकार प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर ट्वीट के जरिए लगातार कटाक्ष कर रहे हैं जिसमें वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भी कई बार सवाल उठा चुके हैं जिसके लिए उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत सरकार ने गरीबों को 5 किलो अनाज देने की बात कही थी

और इसी पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को अपने आड़े हाथ ले लिया जिसके लिए उन्होंने लिखा कि अगले 2 महीने तक देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की सैलरी और अन्य सुविधाओं को भी बंद कर दिया जाए और कहिए कि सिर्फ 5 किलो अनाज से ही अपना गुजारा करें।

तेज प्रताप यादव भाजपा सरकार की सभी नीतियों को उठाकर उस पर हमलावर रुख अपनाए हुए जिसमें सियाग उन्होंने यह गुमशुदा की तलाश वाला डिलीट कर दिया है और उसमें उन्होंने गुमशुदा व्यक्ति का हुलिया भी बताया है जिसके बाद से उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। Tej Pratap Ko Gumshuda Ki Talaash

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google