Saturday, August 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपति गया बाहर तो महिला मित्र को घर बुला लिया, फिर खुला...

पति गया बाहर तो महिला मित्र को घर बुला लिया, फिर खुला ‘इश्क’ वाला राज

संवादाता – मोहम्मद इबरान, बाराबंकी। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है! इसका रोग कभी भी किसी को भी लग सकता है। प्यार ना तो जाति देखता है और ना धर्म। प्यार का ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, यहां एक विवाहिता अपने पति के साथ नहीं, बल्कि महिला मित्र के साथ रहना चाहती है। महिला का कहना है कि या तो वह उसके साथ उसकी ससुराल में रहेगी या अपने साथ लेकर जाएगी। यह मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है।

हैदरगढ़ निवासी एक युवक की शादी एक गांव निवासी युवती के साथ 17 मई 2025 को हुई थी। 24 अगस्त को महिला का पति मजदूरी पर गया हुआ था। तो वहीं महिला की सास और ससुर खेत पर गए थे। इस दौरान विवाहिता ने अपनी महिला मित्र को घर बुलाया और उसे कमरे में बंद कर लिया। विवाहिता का पति और सास-ससुर घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा बंद था।

सुबह से शाह हो गई, लेकिन विवाहित ने दरवाजा नहीं खोला। कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिवार वाले डर गए। इस दौरान मौके पर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और किसी अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजे को तोड़ने की तैयारी शुरू हुई। जैसे इस बात की भनक विवाहिता को लगी तो उसने दरवाजा खोल दिया। इस दौरान कमरे के अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।

महिला मित्र की बात सुन परिवार के लोग हुए दंग

इस दौरान विवाहिता की महिला मित्र ने कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते है। मेरी शादी हो चुकी है अब मैं इसे लेने आई हूं। इतना ही नहीं, उसने कहा कि या तो वह उसके साथ उसकी ससुराल में रहेगी या अपने साथ लेकर जाएगी। महिला मित्र की ये बात सुनकर ग्रामीण और परिवार के लोग दंग रह गए। वहीं विवाहिता भी अपने पति को छोड़ अपनी महिला मित्र के साथ जीवन बिताने की जिद पर अड़ गई।

महिला मित्र के साथ रहने की जिद पर अड़ी

समलैंगिकता का ड्रामा देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद निपटारे को लेकर सभी पक्षों को थाने बुलाया। हैदरगढ़ कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक समझौते की कोशिशें चलीं। लेकिन विवाहिता अपने फैसले पर अड़ी रही। उसका कहना है कि अब वह किसी भी हाल में अपनी महिला मित्र के साथ ही रहेगी। इस पूरे घटनाक्रम से पुलिस भी असमंजस में पड़ गई। कोतवाली इंस्पेक्टर शिव अजोर मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया समलैंगिक मामले से जुड़ा प्रकरण बताया जा रहा है। सभी पक्षों को समझा कर उनके घरों को भेजा गया है।

read more :  महागठबंधन के सीएम फेस पर वीआईपी के मुकेश सहनी ने बढ़ाई हलचल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments