Monday, December 23, 2024
HomeदेशRaajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown , Jaaniye Kya Rahega Khula Aur...

Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown , Jaaniye Kya Rahega Khula Aur Kya Rahega Band

Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown , kya dill me lockdown laga , delhi me phir se laga lockdown , kya delhi me lockdown laga hai ,delhi me lockdown kya raajdhani dilli delhi me lockdown lag gaya hai 

Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

देश में फैल रही कोरोना संक्रमण की लहर दिन पर दिन आक्रामक रूप लेते हुए नजर आ रही है तो वहीं राजधानी दिल्ली में इस का कहर पूरी तरह से बरस रहा है जिसने केजरीवाल सरकार की चिंताओं को आसमान में पहुंचा दिया है। Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

राज्य में लगातार बढ़ रहा संक्रमण और लोगों द्वारा अभी भी इसको लेकर बढ़ती जा रही लापरवाही सरकार पर भारी पड़ रहा है। तो वह इसी के साथ राज्य में अब अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी कमी होने लगी है।

जिसके चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से पहले राज्य में वीकेंड कर्फ्यू लगाया था जिसके बाद भी हालात दिन पर दिन गंभीर होते नजर आ रहे हैं

जिसके बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राज्य में 6 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है जिसका एलान करते हुए केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्य में 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

लॉक डाउन के लिए क्या क्या है निर्देश?
Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में लॉकडाउन की घोषणा करने के साथ ही इसके लिए निर्देश भी जारी किए हैं जिस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद आवश्यक सेवाओं खाद्य और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी चीजें पूर्ण रुप से बंद रहेंगे

इसी के साथ इस दौरान होने वाले शादी विवाह समारोह में सिर्फ 50 फ़ीसदी लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति रहेगी जिसके लिए भी उन्हें प्रशासन से पास लेने होंगे।

लॉक डाउन के वक्त दैनिक उपयोग की चीजें जैसे दूध सब्जी फल आदि सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी इसी के साथ परिवहन विभाग को भी छूट रहेगी।

हालातों के मद्देनज़र क्या बोले केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में बिगड़ रहे हालातों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोजाना एक लाख टेस्ट हो रहे हैं और हमने टेस्ट और मौत के आंकड़ों को नहीं छुपाया है

केजरीवाल ने कहा कि राज्य के हालात इतने बुरे हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था को लैप्स होने की कगार पर पहुंच गई है और अगर स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ती है तो राज्य में बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है। Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

आपको बता दें दिल्ली में दीदी 24 घंटे के भीतर 23500 कोरोना के नए मामले सामने आए वहीं राज्य में बीते तीन-चार दिनों से प्रतिदिन पच्चीस हजार के करीब केस मिल रहे हैं राज्य में पॉजिटिव केसों का रेट और इन्फेक्शन इतना बढ़ गया है कि 1 दिन में इतनी भारी संख्या में मिलने वाले मरीजों के चलते राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

राज्य के अस्पतालों में बेड की भारी कमी होने लगी है तो वहीं मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते कई मरीज अपनी जान भी गवां चुके हैं।

दिल्ली सरकार ने केंद्र से की मांग
Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

दिल्ली सरकार ने राज्य की जगमगाती हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग भी की है जिसके चलते गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राजधानी को जल्द ही 6000 ऑक्सीजन बेड मिल जाएंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देश के हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि कोरोना की मरीजों की संख्या की गति दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 30% तक बढ़ गया है जिसके चलते कोरुना के लिए जिन बेटों को रिजल्ट किया गया है वह तेजी से खत्म हो रहे हैं तो वही आईसीयू बेड की भी दिल्ली में पूरी तरह से कमी हो गई है।

दिल्ली के हालात दिन पर दिन बेकाबू होते जा रहे हैं जिसको संभालने के लिए ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है ताकि किसी भी तरह से इस संक्रमण पर काबू पाया जा सके। Raajdhani Dilli Me Laga Complete Lockdown

Written By : Shurti Dixit

यह भी पढ़ें

Nahi Manayi Jayegi Ram Navami , Corona Mahamari Ke Maddenazar Liya Gaya Faisla

Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko Dekhte Hue Liya Faisla

Pakshim Bangaal Me Mila BJP Karykarta Ka Shav , Bhajpa Ne Kiya Hangama

WHO Ne Food Guidelines Jaari Ki Corona Se Bachne Ke Liye Kya Khaye Aur Kya Na Khaye ?

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments