Monday, December 23, 2024
HomeदेशRahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko...

Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil Badhte Corona Ko Dekhte Hue Liya Faisla

Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil , rahul gandhi ne cancel ki election rally , rahul ab nahi karenge chunavi sabha rally , rahul gandhi ne doosri partyion se chunav karyakram na krne ki apeel ki 

Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha Me Nahi Honge Shaamil

कोविड-19 संक्रमण दिन पर दिन अपने पैर पसार रहा है ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है राहुल गांधी ने कहा देश में कोविड-19 की रफ्तार तेजी से फैल रही है ऐसे में रैली और सभा करना जनहित में उचित नहीं है Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha 

इसके साथ ही राहुल गांधी ने सभी दलों के नेताओं से भी चुनावी कार्यक्रम नहीं करने की अपील की है राहुल गांधी ने कहा कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बंगाल में सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर रहा हूं बाकी लोगों से भी जनसभाएं नहीं करने की गुजारिश करता हूं।

बता दे जहां राहुल गांधी ने जनसभाएं करने से इनकार कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कुछ समय पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का चुनावी अभियान जारी रखने का ऐलान किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि बंगाल में आठ चरण के चुनाव आयोजित हो रहे हैं जिसमें अभी तक 5 चरण का मतदान किया जा चुका है ऐसे में बंगाल में छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होना है जिस कारण वर्ष बंगाल में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है जहां एक और टीएमसी अपनी सत्ता बचाने के लिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha 

तो वहीं दूसरी ओर भाजपा अपनी सत्ता बनाने के लिए लोगों से एक के बाद एक वादे कर रही है दोनों ही पार्टियों के नेता बंगाल में रोड शो करने के साथ-साथ जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।

लोगों के भारी संख्या में उपस्थित होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी और कुंभ भी जारी है।

गृह मंत्री जनसभा को कर रहे संबोधित
Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha 

बता दें जिसमें राहुल गांधी ने यह बात कही उस समय बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री रोड शो करने के साथ-साथ जनसभा को संबोधित कर रहे थे।संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक रोड शो का आयोजन किया इससे पहले गृह मंत्री ने बर्धमान पूर्व में चुनावी रैली की और ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा यह साफ है कि इस बार भाजपा 122 सीटों के साथ ममता बनर्जी से आगे हैं।

गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा हम बारूद और बंदूक के मॉडल को विश्वास , विकास और व्यापार से बदलेंगे। ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए गृह मंत्री ने कहा पिछले दिनों दीदी का एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वह कहती हैं कूचबिहार में जो चार लोग दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए हैं उनके शव के साथ जुलूस निकालना है

जिस पर आगे गृहमंत्री ने कहा दीदी शर्म करो मृत लोगों के साथ भी आप राजनीति कर रही हैं। घुसपैठिए बंगाल के लोगों के हक का रोजगार लेते हैं बंगाल के लोगों का हक का राशन ले जाते हैं कानून व्यवस्था को बिगड़ते हैं घुसपैठ को रोकने का काम से भाजपा कर सकती है और कोई नहीं कर सकता। Rahul Gandhi Chunavi Rally ,Sabha 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Kartik Aryan Aur Karan Johar Ek Doosre Ko Social Media Par Kar Rahe Unfollow , Kya Hai Wajah

Plasma Donate Karne Ke Liye Toda Roza , Corona Sankramit Thi 2 Mahilayein ,Qayam Ki Insniyat Ki Misaal

Cheen Bana Raha Prayogshala , Corona Mahamari Failane Ka Koi Afsos Nahi

Bachche Ko God Me Lekar Mahila Police Kar Rahi Duty , Social Media Par Jamke Ho Rahi Tareef

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments