Monday, January 13, 2025
HomeदेशPehle Covaccine Phir Covishield Ki Di Khurak , Badi Laparwahi, Buzurg Ki...

Pehle Covaccine Phir Covishield Ki Di Khurak , Badi Laparwahi, Buzurg Ki Halat Bigdi

Pehle Covaxin Phir Covishield Ki Di Khurak , up me aadmi ko pehli dose covaxi  phir covishield , uttar pradesh me buzurg aadmi ko alag alag vaccine di , up me aadmi ko di do tarah ki vaccine

उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है ऐसे में इस काम को बड़ी जिम्मेदारी से करना अनिवार्य है किंतु एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें टीकाकरण को लेकर एक बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का है जिसमें जिम्मेदारों द्वारा सीडीओ के वाहन चालक को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक कोवैक्सीन लगाई गई तो दूसरी बार कोविडशील्ड गई। Pehle Covaxin Phir Covishield

लापरवाही हो सकती है घातक

जहां एक और मामलों में वृद्धि हो रही है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही काफी घातक साबित हो सकती है इस मामले की जानकारी होते ही पीड़ित सहित अन्य लोग नाराजगी जाहिर करते हुए टीकाकरण केंद्र पर हंगामा करने लगे इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

पीड़ित उमेश के अनुसार वह सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल के वाहन चालक हैं 25 फरवरी को पहली खुराक कोवैक्सीन लगाई गई थी लेकिन दूसरी खुराक 25 मार्च को लगनी थी किसी कारण वर्ष विलंब हो गया जिसके चलते मंगलवार को उन्होंने अपनी दूसरी खुराक ली लेकिन जिला अस्पताल के जिम्मेदारों द्वारा कोविडशील्ड लगा दी गई। Pehle Covaxin Phir Covishield

इसकी खबर होते ही वह भयभीत हो गए जिसके बाद उच्च अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके श्रीवास्तव के अनुसार वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है । स्वास्थ्य कर्मी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। 

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Garibi Se Ho Raha Bachchon Ke Dimag Par Asar ,Neuroscience Ne Kiya Khulasa

Facebook Dating App Hone Wala Hai Launch , Jaaniye Kab Kaise kar Sakte Hain Istemal

Karim Lala Mumbai Ka Wo Don Jisne Kayie Saal Kiya Raaj , Jaaniye Isse Judi Khaas Baatein

Kumbh Me Maa Ganga Ki Kripa Se Nahi Failega Corona – CM Rawat , Markaz Se Tulna Karna Galat
Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments