Tuesday, January 21, 2025
Homeक्राइमChhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi...

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla , chatisgarh ma naksali hamla , chattisgarh me hua naksali hamla , chhatisgarh jawaano par hua naksali hamla , chattisgarh me naksali hamle me kitne jawaan shaheed hue 

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार से सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है यह मुठभेड़ समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है कल शाम तक इस मुठभेड़ में जहां पांच सुरक्षाकर्मियों ने जान गंवाई थी। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

कुल कितने जवान हुएँ शहीद

वही सुबह होते होते यह आंकड़ा 20 तक पहुंच गया और जैसे-जैसे सूरज चढ़ा वैसे से ही भारत ने अपने 4 और जवानों को खो दिया अब तक इस मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो चुके हैं।बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा गांव के करीब और जंगल में शहीद जवानों के शव प्राप्त हुए हैं। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा 4 शव निकाले गए हैं और 20 शव घटनास्थल पर ही हैं। भारत के दिग्गज नेताओं ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस हमले में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता की थी इसके साथ ही गृहमंत्री के आदेश पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। 

अब भी जारी है मुठभेड़
Chhattisgarh Naksali Hamle Me

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में भीषण मुठभेड़ अभी भी जारी है जिसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को बीच में छोड़कर दिल्ली की ओर रुख कर लिया है गृह मंत्री को असम में तीनों में से एक संबोधित करने के बाद ही लौटना पड़ा।

असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा गृह मंत्री को रैलियों को संबोधित करना था मगर नक्सली हमले के मद्देनजर गृहमंत्री एक रैली को ही संबोधित करके दिल्ली के लिए रवाना हो गए गृह मंत्री ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने दो दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के हथियार लूट लिए हैं और जवानों के जूते और कपड़े तक नक्सली लेकर चले गए हैं। शनिवार की शाम को ही नक्सलियों ने 700 से अधिक सुरक्षा बलों को घेरकर उन पर हमला करा था।

कई जवान हैं लापता
Chhattisgarh Naksali Hamle Me

इसके बाद अभी तक कई जवान लापता बताए जा रहे हैं जहां राज्य में इस प्रकार की स्थिति बनी हुई है ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में विधानसभा चुनाव प्रचार कर रहे हैं प्रचार खत्म करने के बाद ही शाम तक राज्य लौटने की बात पर भाजपा ने भूपेश बघेल को घेरा।

ऐसी स्थिति में केंद्रीय गृहमंत्री असम में चुनाव प्रचार को छोड़कर दिल्ली लौटे लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे रहे जिस पर असम में मंगलदोई से भाजपा के सांसद दिलीप सैकिया ने भूपेश बघेल के असम में प्रचार अभियान जारी रखने के लिए कहा कांग्रेसी नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।जबकि उनके राज्य में इतना बड़ा हमला हो गया। कई सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

सैकिया ने आरोप लगाते हुए कहा बघेल को जवानों की जान की कोई परवाह नहीं छत्तीसगढ़ के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करने की बजाय कांग्रेस नेता असम में डेरा डाले हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त

जब कई सुरक्षाकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं और अभी कई लापता है इस दौरान भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री असम में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। Chhattisgarh Naksali Hamle Me

वह सरकारी कर्मचारियों के साथ यहां डेरा डाले हुए हैं और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

Writen By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Bhopal Me Corona Ke Active Cases Me Gadbadi , 30-40 CT Value Wale Bataye Ja Rahein Negative

Pradhanmantri Modi Ne DiDi Par Kiya Vaar , Kaha Didi Ki Baukhlahat Se Natije Saaf

Van Vibhag Ki Team Ko Dekh Kar Mare Haathi Ka Daant Phenk Bhaage Aaropi , Padhein Poori Khabar

Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , Corona Ban Raha Mauton Ki Wajah

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments