Monday, December 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस को मिलि बड़ी सफलता, 1100 ग्राम गांजा के साथ 03 चोर...

पुलिस को मिलि बड़ी सफलता, 1100 ग्राम गांजा के साथ 03 चोर गिरफ्तार

वाराणसी : अमित गुप्ता : श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी श्री ए. सतीश गणेश द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान में पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री आर. एस. गौतम के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिय उपायुक्त काशी जोन श्री राजेश कुमार पाण्डेय व सहायक पुलिस आयुक्त श्री अवधेश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा आज दिनांक 11/05/2022 को अन्तर्जनपदीय चोरी करने लूट  ग्राम करने वाले गैंग के 03 शातिर अभियुक्तों को बेनियाबाग कूड़ाखाने के पास से समय 06.20AM पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/ चोरी के रुपये 18100/- नगद व 1100 ग्राम नजायज गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 04.04.2022 को बादी सोनू कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल निवासी अलईपुर रेलवे कालोनी द्वारा बताया गया कि मेरी माता शीला पत्नी • सोहन लाल केनरा बैंक शाखा बासफाटक से पेंशन निकाल कर आ रही थी साधन न मिलने के कारण वासफाटक से सुग्गा गली से मणिकर्णिका घाट द्वार से आ रही थी कि जेपी ज्वेलर्स के बगल में 02 अज्ञात लोगों द्वारा 11000/- रूपये चोरी कर लिया। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0सं0 38/2022 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 09.05.2022 को सूबेदार गुप्ता पुत्र स्व शिवनाथ गुप्ता निवासी धीना बाजार थाना धीना दवा कराने बनारस आये थे दवा लेने के बाद गोदौलिया चौराहा से पैदल दालमण्डी शाहपुरी माल के पास चार व्यक्ति द्वारा उनके झोले में से 22,500 रुपये लूट कर भाग गये। जिसके संबंध में थाना चौक पर मु0अ0स0 55/2022 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1 विनोद डोम पुत्र स्व) माझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्डा थाना आदमपुर कमिनरेट वाराणसी अम्र 23 वर्ष ।

2. इरफान पुत्र समसुद्दीन निवासी मकान नं 137/12 बहादुर सैय्यद बाबा का मजार निकट छोटी मस्जिद थाना कैण्ट कमिश्नरेट.

3. सुमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नं 159 12 बहादुर सैय्यद बाबा का मजार निकट बड़ी मस्जिद थाना कैस्ट.

कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 21 वर्ष । अपराधिक इतिहास – 1. विनोद डोम पुत्र स्व0 मांझी निवासी तेलियानी फाटक निकट गोलगड्डा थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।

1.मु०अ०सं०] 364/18 धारा 380.411 भादवि थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी

2. मु०अ०स० 428/18 धारा 380,411 भादवि० थाना जीआरपी कमिश्नरेट वाराणसी

3. मु०अ०सं० 433/18 धारा 380,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कमिश्ररेट वाराणसी

Read More :  अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला के साथ दुष्‍कर्म, आरोपी ग‍िरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments