World Test Championship Ke Pehle Din Barish Toda Fans Ka Dil , wtc match updates , wtc match shedue , wtc match stop by rain , wtc match kyun rok diya gaya , world test championship match shedule timing
भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेले जा रहे आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पहले दिन बारिश ने इस चैंपियनशिप का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फंस का दिल तोड़ दिया था।
लेकिन फाइनल मुकाबले में अब 2 दिन का खेल समाप्त हो गया है। रिकॉर्ड में तो ये 2 दिन है मगर असल से फर्स्ट डे मैच होना तो बहुत दूर की बात है बॉलिंग तक नहीं हुई बॉलिंग तो छोड़िये टॉस तक बारिश के कारण नहीं हो सका था। पूरा दिन बस इंतज़ार करने वाले फंस के हाथ निराशा ही लगी थी। World Test Championship Ke
वही दूसरे दिन टॉस से लेकर तक का सारा प्रोसेस हुआ तो सभी को इस लग रहा था कि कम से कम 90 ओवर का तो खेल चला ही जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दूसरे दिन भी बारिश ने जमकर आंख मिचौली खेली ,मैच का सारा मज़ा किरकिरा कर दिया और दिन के तीसरे सत्र का खेल भी खराब कर दिया।
बारिश के कारण मैच में पड़ी खलल
World Test Championship Ke
दूसरे दिन बारिश की वजह से सिर्फ 64.4 ओवरों का ही खेल खेला जा सका। टी ब्रेक भी खराब रोशनी होने की वजह से जल्दी ही लेना पड़ा और जब बारिश बंद हुई और आसमान थोड़ा साफ हुई तो बल्लेबाजी शुरू हुई, लेकिन फिर बारिश के कारण कुछ ही ओवरों के बाद खिलाड़ियों को पवेलियन लौटना पड़ गया। करीब आधे घंटे बाद मैच को फिर से शुरू किया गया , मगर एक बार और बादलों ने अपना खेल दिखाया और बूंदा-बांदी शुरू हो गई। ऐसे में मैच को फिर से रोकना पड़ा। तीसरे सत्र का खेल दुबारा शुरू होने के बाद जब इंडियन टीम के बैट्समेन फॉर्म में आए तो फिर से मौसम खराब हो गया।
आज कैसा रहेगा मौसम? क्या हो सकेगा मैच?
आसमान में आए काले बादल और रुक-रुक कर बारिश होती रही चली गयी। इस प्रकार हो रही बारिश से मैदान गीला हो चुका था और मैदान पर मौजूद अंपायर ने मैच रेफरी के साथ मिलकर नतीजा निकाला कि आज के खेल को यही पर खत्म कर दिया जाए।
ऐसा ही हुआ भी, मगर आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैच के तीसरे दिन यानी आज को साउथैंप्टन के हालात कैसे हैं, इसके बारे में क्रिकेट फंस को जानकारी होना ज़रूरी है। मीडिया में मौसम से जुड़ी जो खबरे सामने उभर कर आ रही है उनके अनुसार, आज मैच के दौरान साउथैंप्टन का मौसम साफ रहने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फंस दिल खोल कर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। तीसरे दिन अधिक से अधिक 98 ओवर का खेल कराए जाने की सम्भवना है। World Test Championship Ke
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
2022 Tak Vayusena Me Pahunch Jayenge 36 Rafale – Air Force Chief RKS Bhadauria
UP Me Badh Ka Khatra , Jaaniye Uttar Pradesh Ke Kin Jilon Me Hai Baadh Ka Khatra
Astrageneka Ne Sarkar Ke Covishield Ke 2 Dose Ke Beech Gap Badhane Ke Faisle Ka Samarthan
Nahi Rahe Flying Sikh Milkha Singh , Jaaniye Kaise Hua Nidhan , Aur Inke Jeevan Se Judi Khas Baatein
Duniya Ka Sabse Mahenga Aam , MP Ke Kisan Ne Suraksha Me Lagaye Guards Aur Kutte
19 June 2021 Coronavirus Cases Updates In India , Jaaniye Kya Hai Ab Desh Me Corona Ki Sthiti
Ab Non Samrt TV Par Bhi Chalega Netflix , Dekh Sakenge Web Series , Jaaniye Kaise