करेंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

राष्ट्रीय पक्षी मोर

अमेठी : राजेश सोनी : 11 हजार विद्युत करेंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत, ग्रामीणों ने 112 को फोन कर दी सूचना, वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर मृतक मोर को कब्जे में लिया, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का मामला है.मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। इसके सुरक्षा व संरक्षण का दायित्व वन विभाग समेत प्रत्येक नागरिक का है। पर इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं है।

यही कारण है कि विभिन्न कारणों से राष्ट्रीय पक्षी की मौत होने से दिनों-दिन संख्या कम होती जा रही है। वैसे भी शहर, नगर व कस्बों से राष्ट्रीय पक्षी मोर लुप्त से हो गए हैं। मगर गांवों में अभी राष्ट्रीय पक्षी मोर की सुरीली आवाजें सुनाई देती हैं। पर देखरेख के अभाव एवं किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें समय से उपचार न मिल पाने के कारण वहां भी उनके जीवन पर ग्रहण सा लगता दिख रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहनी निवासी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज उड़ते समय एक राष्ट्रीय पक्षी मोर बिजली करंट की चपेट में आ गया, इससे उसकी मौत हो गई। बताया कि इससे पूर्व एक मई को कुत्तों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को फोन किया पर नहीं उठा। जिस कारण इलाज के अभाव में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई थी। बताया कि आज वन विभाग से टीम आई थी, मोर को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है। पुलिस के अलावा ब्लॉक से भी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। दस दिन के अन्दर सोहनी गांव में जहां दूसरे राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

हादसा उस समय हुआ जब मोर उड़कर खिरनी बिजली घर में हाईटेंशन लाइन के खंभे पर आकर बैठ गया। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। मोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया तो वहां तेज धमाके के साथ लाइन में फाल्ट भी आ गया।
बिजली घर में बैठे कर्मचारियों ने जोरदार आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया। बाहर आकर देखा तो लाइन से धुआं उठ रहा था और मोर तार में फंसा हुआ था। कर्मचारियों ने आनन-फानन सप्लाई बंद कर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमों ने किसी तरह मोर का शव तार से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम कराया। पशु चिकित्सक डॉ. नीरज गौतम ने बताया कि जोरदार करंट लगने से मोर की मौके पर ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मोर का शव वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने दफन कर दिया।

Read More : तालाब में तैरता मिला युवक का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप