IT Comany Ke Adhikari Ne Chhoda Apna Padd twitter ke officer ne diya istifa , twitter india ke officer ne diya istifa , twitter india officer resign
भारत में ट्विटर की ओर से अपॉइंट किए गए ग्रीवांस ऑफिसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।बता दें कि उन्होंने नियुक्ति के एक हफ्ते बाद ही अपना पद छोड़ दिया।सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र चतुर को हाल ही में ट्विटर ने भारत में अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया था।बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी की वेबसाइट पर अब उनका नाम नहीं दिख रहा है।ऐसा किया जाना IT रूल्स 2021 के तहत जरूरी है।वैसे अभी तक ट्विटर ने इस पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है। IT Comany Ke Adhikari
ट्विटर ने 5 जून को दिया था सरकार की ओर से जारी आखिरी नोटिस के जवाब
आपको बता दें कि ट्विटर ने 5 जून को सरकार की ओर से जारी आखिरी नोटिस के जवाब में कहा था कि वह नए IT नियमों का पालन करने का इरादा रखता है तथा चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर की डिटेल शेयर करेगा।इसके बाद ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने धर्मेंद्र चतुर को भारत के लिए अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया था।
बता दें कि ट्विटर अब भारत के शिकायत अधिकारी की जगह पर कंपनी का नाम, अमेरिका के पते और ईमेल ID दिखाता है तथा एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक कंपनी ने इंटरमीडियरी के रूप में लीगल प्रोटेक्शन खो दी है और अपने यूजर की पोस्ट के कंटेंट के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदारी कंपनी की होगी।
सरकार ने ट्विटर को लगाई फटकार
IT Comany Ke Adhikari
बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ अनबन चल रही है।ऐसे में सरकार ने नियमों को न मानने और देश के नए आईटी नियमों का पालन करने में नाकामी के लिए ट्विटर को फटकार भी लगाई है।गौरतलब है कि ग्रीवांस ऑफिसर की नए IT नियमों के तहत नियुक्ति की गई थी।इनका काम यूजर की शिकायतें सुनना होता है।
नए नियमों के तहत मुताबिक अधिकारी की नियुक्ति जरूरी
गौरतलब है कि 25 मई से लागू हुए नए नियमों के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को अपने यूजर्स या पीड़ितों की शिकायतें दूर करने के लिए मैकेनिज्म बनाना जरूरी है।इस नियम के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर बेस वाली सभी सोशल मीडिया कंपनियां ऐसी शिकायतों से निपटने के लिए एक शिकायत अधिकारी नियुक्त करेंगी।
इसके साथ ही सरकार ऐसे अधिकारियों के नाम और कॉन्टैक्ट सहित पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी।बता दें कि बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को एक चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर और एक नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन तथा ग्रीवांस ऑफिसर अपॉइंट करना है।ये सभी भारत में ही रहने चाहिए। IT Comany Ke Adhikari
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
UP Aur Uttarakhand Me Akele Chunav Ladegi BSP , BSP Supremo Mayawati Ne Kiya Elaan
Abhi Khatm Nhi Hui Hai Doosri Laher , Delta Plus Ke Mile 50 Cases , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar