आपके बच्चे का किसी काम में नहीं लगता ध्यान तो हो जाएं सतर्क, ये मानसिक बीमारी का है संकेत

जेनिटिक

अगर आपका बच्चा कोई काम करते समय उसमें ध्यान नहीं लगा पाता तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. ये एक मानसिक बीमारी (Mental Problem) का संकेत है, जिसे मेडिकल भाषा में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) कहा जाता है. इस बीमारी के होने पर बच्चे का दिमाग का विकास अन्य सामान्य बच्चों की तुलना में ठीक से नहीं हो पाता है. इससे वह कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाता है. शुरुआती दौर में माता-पिता बच्चों में इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे बाद में यह परेशानी काफी गंभीर रूप ले लेती है. डॉक्टरों के मुताबिक, बचपन में दिमाग में लगी कोई चोट, जेनिटिक वजह और प्रेग्नेंसी के दौरान अगर बच्चे के दिमाग का विकास नहीं होता है तो वह इस बीमारी से जूझ सकता है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मुताबिक, एडीएचडी की परेशानी अधिकतर प्री-स्कूल के बच्चों में होती है. कई मामलों में ये बीमारी किशोर और व्यस्क अवस्था में भी हो सकती है. वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार के मुताबिक, बच्चों में एडीएचडी के लक्षण शुरुआत में ही देखने लगते हैं. इस बीमारी में बच्चा अपने आप में ही खोया रहता है. वह किसी काम में मन नहीं लगा पाता है. बार-बार एक ही प्रकार की गलतियां करता है. बच्चा या तो काफी ज्यादा ही बोलता है या अकसर चूप रहता है. ये बच्चे किसी दूसरे बच्चे के साथ आसानी से रह नहीं पाते हैं. कभी भी ये अचानक से गुस्सा कर सकते हैं. ऐसे बच्चों को कुछ भी याद रखने में परेशानी होती है.

अगर बच्चे में यह सब समस्याएं है और उसके घर में स्ट्रैस का माहौल बना रहता है तो यह बीमारी काफी बढ़ने लगती है. जिसमें बच्चों के अंदर कई गंभीर लक्षण भी आने लगते हैं. एडीएचडी का कोई निर्धारित इलाज़ नहीं है. बच्चों की काउसलिंग और विभिन्न माध्यमों से लक्षणों को कम करके इस बीमारी में सुधार किया जा सकता है. इस बीमारी से पीड़ित बच्चों का दवाओं के माध्यम से भी इलाज किया जाता है.

Read More : भारतीय बाजार से FPI की निकासी लगातार छठे महीने जारी, मार्च में अब तक 45,608 करोड़ रुपये जुटाए

इन बातों का रखें ध्यान

बच्चों को बाहर के वातावरण में लेकर जाएं

उन्हें चाय और कॉफी से दूर रखें

खाने में प्रोटीन और विटामिन दें

बच्चों पर गुस्सा न करें और उन्हें समझाएं

बच्चों का रूटीन सेट करें और उसका पालन करवाएं