प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित देशभर के 12 ठिकानों पर छापा मारा। प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड कार्यालय को सील कर दिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि एजेंसी की अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए।
कानून व्यवस्था कायम रहे इसको देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कांग्रेस संसद में भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है।
कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने लोकसभा में दावा किया कि जांच एजेंसी ईडी विपक्षी दलों को कुचलने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन चुकी है।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की करवाई के बाद कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गाँधी के आवास को पुलिस छावनी में तब्दील किए जाने पर कांग्रेस ने ट्वीट किया |
सत्य की आवाज़ नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से।
गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से।।नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है।
पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएँगे।
— Congress (@INCIndia) August 3, 2022
गौरतलब है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। सोनिया गांधी से तीन बार जबकि राहुल गांधी से 5 दिन की | वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और पवन बंसल से भी ईडी ने अप्रैल में पूछताछ की थी।
Read More : हुआ ममता मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल
प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ
कानून व्यवस्था कायम रहे इसको देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कांग्रेस संसद में भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है। कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस ने लोकसभा में दावा किया कि जांच एजेंसी ईडी विपक्षी दलों को कुचलने के लिए भाजपा सरकार का औजार बन चुकी है।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की करवाई के बाद कांग्रेस मुख्यालय और सोनिया गाँधी के आवास को पुलिस छावनी में तब्दील किए जाने पर कांग्रेस ने ट्वीट किया |