Raj Kundra Pornography Case : Videsh Se Aata Tha Raj Aur Shilpa Ke Account Me Paisa , raj kundra pornography video case mamla jupdates, pornography video mamla,shilpa shetty and raj kundra
पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं।बता दें कि इन पर पॉर्न फिल्में बनाने का आरोप लगा है।इसके साथ ही राज को 27 जुलाई तक हिरासत में रखा गया है। Raj Kundra Pornography Case
बता दें कि मुंबई पुलिस द्वारा राज कुंद्रा से पूछताछ के बाद अब ईडी 27 जुलाई के बाद कभी भी मनी लॉन्ड्रिंग तथा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।मुंबई पुलिस प्रोटोकॉल के अनुसार ईडी को वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहेगी,जिसमें फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेंशन भी शामिल है।
ईडी कसेगी राज कुंद्रा पर शिकंजा
Raj Kundra Pornography Case
बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद ईडी अपनी जांच शुरू करने से पहले मुंबई पुलिस से राज कुंद्रा के एफआईआर की कॉपी लेगी, इसके बाद राज कुंद्रा से पूछताछ करने के पहले उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग और एफीएमए के तहत समन जारी कर सकती है।
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इस दौरान पूछताछ के बाद उन्हें 23 जुलाई तक हिरासत में रखने का फैसला लिया गया था।वहीं आज 23 जुलाई को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि 27 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश दिया है। Raj Kundra Pornography Case
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला है कि शिल्पा शेट्टी के अकाउंट में बड़ी राशि अफ्रीका और लंदन से ट्रांसफर की गई थी जिसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से छुपाई गई है।इसके साथ ही राज कुंद्रा के खिलाफ क्रिकेट की सट्टेबाजी के भी सबूत पाए गए हैं और आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी के अकाउंट में भी इसके कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए थे।
पता चला है कि सट्टेबाजी के दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बैंक अकाउंट का भी इस्तेमाल हुआ है। पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी को उनके पति के कारोबार के बारे में पूरी जानकारी थी लेकिन अब वह अपने पति को बचाने के लिए इससे इंकार कर रही हैं।
मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी को दी क्लीनचिट
Raj Kundra Pornography Case
गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीआई अधिकारियों ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से जॉइंट अकाउंट से जुड़े सवाल किए थे इसके साथ ही उनके घर की तलाशी भी ली थी इस दौरान शिल्पा से करीब 25 सवाल पूछे गए थे जिसमें से ज्यादातर इंटरनेशनल एक्सचेंज के बारे में सवाल थे।पूछताछ के दौरान पता चला कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति का जॉइंट अकाउंट राष्ट्रीयकृत बैंक में है।अकाउंट में विदेशों से फंड आया है।इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट दे दी है क्योंकि उनके खिलाफ इस पॉर्न रैकेट में शामिल होने के कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Mirabai Chanu Ne Desh Ko Dilaya Pehla Medal , Weightlifting Me Desh Ko Dilaya Silver Medal
UP Ke Rampur Me Hua Sadak Hadsa, 5 Logon Ki Hui Maut , Jaaniye Kaise Hua Hadsa
Raj Kundra Porn Nahi Erotic Film Banate The – Shilpa Shetty
Doctor Ka Apharan Karne Wale Badan Singh Ka Hua Encounter , Police Ne Muthbhed Ke Dauran Kiya Dher