Mamta Ko Car Ke Darwaze Se Lagi Chot- CS Report , nandigram mamta accident news samachar hindi , mamta banrjee hospital news samachar in hindi, mamta banerjee samachr in hindi,
आपको बता दें की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय ने निर्वाचन आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ममता के पैर में चोट उनकी कार के दरवाजे से ही लगी थी। हालांकि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि ममता को कार के दरवाजे से चोट आखिर किस तरह से लगी।
CS की रिपोर्ट में किसी प्रकार के कोई हमले का ज़िक्र नहीं
Mamta Ko Car Ke
राज्य के सीईओ ऑफिस के एक अधिकारी के अनुसार घटना वाले स्थान पर काफी संख्या में भीड़ थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि मौके की क्लियर फुटेज नहीं हैं।घटना के बाद दीदी ने आरोप लगाया था कि 4-5 लोगों ने उनको धक्का दिया था। Mamta Ko Car Ke
जिला प्रशासन के एक सीनियर अफसर के अनुसार उस इलाके में सिर्फ एक दुकान पर ही CCTV कैमरा लगा था और वह भी काम नहीं कर रहा था। यहां तक कि मौके पर मौजूद रहे लोग भी कुछ खास जानकारी नहीं दे पाए हैं। इससे किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है।
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव और दो ऑब्जर्वर को शनिवार की शाम तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। उधर, तृणमूल कांग्रेस के नेता रिपोर्ट गलत होने का आरोप भी लगा रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने ममता बनर्जी को घायल करने के इरादे से ही उन पर हमला किया था। ममता बुधवार को नंदीग्राम में कथित हमले में घायल हो गई थीं।
7 दिनों के बाद फिर से होगा चेकउप
Mamta Ko Car Ke
ममता बनर्जी को शुक्रवार शाम कोलकाता के SSKM (एसएसकेएम) अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वो व्हीलचेयर पर बाहर निकलीं। डॉक्टरों के मुताबिक ममता की हालत में अभी सुधार है।
बता दें की अस्पताल के डॉक्टर उन्हें 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखना चाहते थे, मगर ममता के कहने पर उन्हें पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ जरूरी सलाह दी है और 7 दिन बाद दोबारा फिर से चेकअप कराने को कहा है।
ममता के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी उन्हें कार से घर ले गए। ममता बोलीं के हमले और चोट लगने के बाद भी वे रुकेंगी नहीं, बल्कि वो व्हील चेयर से ही चुनाव प्रचार करेंगी। Mamta Ko Car Ke
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले थे TMC नेता
TMC (तृणमूल कांग्रेस) नेता सौगत रॉय ने पार्टी नेताओं के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करके शिकायत की थी। वो बोले कि हमने हमले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
जब घटना हुई,तब वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। सौगत ने यह भी आरोप लगाया कि ममता पर हमला उन्हें जान से मारने के लिए करवाया गया था और हमले के पीछे किसी की गहरी साजिश छिपी हुई है।Mamta Ko Car Ke
रॉय बोले , ‘अब जांच की जिम्मेदारी आयोग के ऊपर है। हमने आयोग से किसी तरह की विशेष जांच करने की मांग बिलकुल नहीं की है, लेकिन हम यह चाहते हैं कि जांच किसी भेदभाव के बिना की जाए।
‘ ममता बुधवार के दिन नंदीग्राम में कथित हमले में घायल हो गई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद वे अस्पताल से व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकलीं। दीदी ने अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।
यह भी पढ़ें
Mamta Ko Car Ke
Ismriti Irani Ne Mamta Par Jamkar Kiye Hamle, Padhein Kya Boli Ismriti
Garmi Se bachne Ke Intezaam Kar Rahe Andolankaari Kisan, Padhein Poori Khabar
Police Ne Bandaron Par Lagaaye Jurm Ka Aarop, Madhyapradesh Se Ajeeb Maamla Aaya Saamne