Uttar Pradesh Me Nahi Hogi Tajiya Aur Juloos Nikakne Ki Ijazat , kya up me niklengi tajiya , uttar pradesh muharram juloos , up muharram me julooos nikala jayega
मुहर्रम को लेकर यूपी के गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। इस अवसर पर जुलूस व ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इजाजत नहीं दी गई है। जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि धार्मिक कार्यों के लिए किसी भी स्थान पर एकत्र होने पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। एक स्थान पर 50 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकेंगे। Uttar Pradesh Me Nahi Hog
जारी किए गए ये दिशा निर्देश
Uttar Pradesh Me Nahi Hog
मोहर्रम के अवसर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किसी प्रकार के जुलूस की अनुमति न दी जाए व धर्मगुरुओं से बात कर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
सार्वजनिक रूप से ताजिया व अलम स्थापित नहीं किए जाएंगे।
ताजिया एवं अलम की स्थापना अपने-अपने घरों में किए जाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।
संवेदनशील/सांप्रदायिक एवं कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाए।
शनिवार की पाबंदी को पहले ही हटा दिया गया
Uttar Pradesh Me Nahi Hog
इससे पहले प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया था। सरकार ने अब शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, अब प्रदेश में सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक की सभी पाबंदियां समाप्त कर की चुकी हैं।
हालांकि, इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आदेश में कहा गया है कि मास्क पहनना व दो गज की दूरी का पालन करना पहले ही तरह ही जरूरी रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे।
यह भी पढ़ें
Twitter MD Manish Maheshwari Ka India Se Hua Tabadla, Ab America Me Sambhalenge Kamaan
Mumbai Me Narcotics Team Par Hua Hamla , 5 Officer Ghayal , Pakda Gaya Videshi Smuggler
Taliban Ne Afghanistan Ke Ghajini Shaher Par Kiya Kabza , Sarkar Ne Satta Saajha Karne Ka Diya Offer
Varanasi Me Badh Ka Jayza Lene Pahunche CM Yogi , CM Do Diwasiya Daure Par Varanasi Pahunche