Today Coronavirus Cases In India : Desh Me Beete Din 41463 Corona Ke Mamle Samne Aaye , 11 july coronavirus cases in india , bharat me corona sankraman ke mamla, coronavirus active cases in india
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 41,463 मामले सामने आए है और इतने ही संक्रमितों ने कोरोना महामारी को मात दी है। इसके आलावा 898 लोगों की बीते दिन इस के चपेट में आने से मौत हो गई है। Today Coronavirus Cases In India
बता दें कि इस समय इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 908 की कमी हुई है और अगर रिकवरी की बात की जाए तो पिछले कई दिनों से कोरोना महामारी को मात देने वाले मरीजों की संख्या नए कोरोना संक्रमितों से ज्यादा है। Today Coronavirus Cases In India
गौरतलब है कि रोजा औसतन 40 हजार लोग इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं।इस दौरान रविवार को ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगी ,जानिए कहा ?
Today Coronavirus Cases In India
गौरतलब है कि कोरोना को मद्देनजर रखते हुए देश के 8 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई है हैं,जिसमे पश्चिम बंगाल,गोवा, पुडुचेरी , हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, शामिल हैं।
केंद्र शासित प्रदेशों में लगाया गया आंशिक लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन लगाया है।इन देशों में पाबंदियाें के साथ छूट भी दी गई है, जिसमे छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश
मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय,र, नगालैंड, असम, मणिपुर त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे देश शामिल हैं। Today Coronavirus Cases In India
प्रमुख राज्यों के क्या हैं हाल,जानिए ?
मध्यप्रदेश
1 -मध्यप्रदेश में शनिवार को 27 नए मामले सामने आए है।वहीँ 40 लोग ठीक भी हुए है और एक लोग की मौत हो गई है।बता दें कि अब तक राज्य में 7.90 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे से 7.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 9,025 लोगों की मौत हो गई है।फिलहाल 392 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है।
केरल
Today Coronavirus Cases In India
2 -केरल में शनिवार को 14,087 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।वहीँ 11,867 लोग ठीक हुए और 109 की मौत हुई है।यहां पर अब तक 30.53 लाख लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं।जिसमे 29.22 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं।यहां पर 14,489 लोगों की मौत भी हो चुकी है।वहीँ 1.15 लाख मरीज का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र
3 -महाराष्ट्र में शनिवार को 8,296 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 6,026 लोग ठीक भी हुए है तथा 494 लोगों की मौत हो गई है। अब तक महाराष्ट्र में 61.49 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिनमे 59.06 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 1.14 लाख लोगों की मौत हुई है।यहां पर 1.12 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। Today Coronavirus Cases In India
छत्तीसगढ़
4 – छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 359 लोग कोरोना की चपेट में आ गए है।वहीं 487 लोग ठीक भी हुए है और 3 संक्रमितों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 9.97 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिसमे 79 लाख लोग ठीक हो चुके हैं तथा 13,475 लोगों की मौत हो चुकी है।अभी 4,862 मरीज का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश
Today Coronavirus Cases In India
5 -उत्तर प्रदेश में बीते 24 घटों में 98 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है।वहीं 183 लोग ठीक हुए हैं तथा 4 की मौत हो गई है। यूपी में अब तक 17.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है और इनमें 16.82 लाख ठीक हो चुके हैं तथा 22,693 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।यहां पर 1,608 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली
6 -दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते शनिवार को 76 लोग कोविड संक्रमित पाए गए, तो वहीँ इस संक्रमण से 81 लोग ठीक हो चुके हैं और एक की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि दिल्ली में अब तक 14.35 लाख लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं इनमें से 14 .09 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए तो वहीँ 25,012 मरीजों की मौत हो चुकी है अब यहां 792 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात
7. गुजरात में शनिवार को 53 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।वहीं 258 लोग ठीक भी हुए। बता दें कि राज्य में अब तक करीब 8.24 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इनमे 8.12 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीँ 10,073 मरीजों की मौत हो चुकी है।फिलहाल यहां 1,151 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। Today Coronavirus Cases In India
राजस्थान
8 -राजस्थान में शनिवार को 56 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया और 119 लोगों के ठीक होने की खबर सामने आई है।वहीँ एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि राज्य में अब तक 9.53 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 9.43 लाख लोग लो ठीक हो गए हैं तो वहीं 8945 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। फिलहाल यहां अभी 750 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Up Me Block Pramukh Chunav Se Pehle Hui Marpeet , Matdaan Se Pehle BDC Se Ki Gai Maarpeet
Up Se Bihar Ganga Nadi Ki Hui Jaanch , RTPCR Report Aai Negative Lekin E-coli Bacteria Mila
Jammu Kashmir Me Hui Mahila Sainikon Ki Tainati , Purush Sainikon Ko Kar Rahi Sahyog
Lucknow Me Patni Ka Murder Karke Bed Me Kiya Band , Jaaniye Kaise Samne Aaya Mamla