बहराइच –अशोक सोनी : कहावत कही गई है रहिमन पानी रेखीय बिन पानी सब सून इस कहावत को उस समय चरितार्थ होते देखा गया जब पिछड़े जा नपड बहराइच के अति पिछड़े तहसील कैसरगंज की ग्राम बदरौली के क्षेत्र पिपराहा पुरवा मे कई वर्ष पहले निर्मित हुई पानी की टंकी खुद अभी प्यासी है का नजारा सामने आया।इस संबंध में AVP ने वहां का जायजा लिया तो मार्केट बदरौली, तथा पिपरा पुरवा के ग्रामीणों ने बताया की ऑपरेटर प्रताप बहादुर उर्फ अमरेश बर्मा के द्वारा अपने ही खेत में रातों-रात टंकी से से ही खेतों में पानी भरा जाता है
जबकि सरकार द्वारा टंकी लगभग 4 वर्ष के आस पास निर्माण कराया गया था उसके बावजूद ना तो ग्रामीण को ऑपरेटर द्वारा सुविधा दी जाती है न ही बाजार के लोगों को सुविधा प्रदान की जाती है बदरौली बाजार के लोगों ने बताया कि हम लोग अपने ही हैंडपंप से पानी निकाल कर हलक को तर करते है।जबकि इस क्षेत्र में दूर दराज के लोग अपनी दैनिक उपयोगी वस्तुएं खरीदने के लिए आते हैं तथा आर्यावर्त बैंक भी उपलब्ध है फिर भी लोग स्वच्छ पीने के लिए तरस रहे हैं अब देखना यह है कि योगी सरकार विभागीय लोगो पर कितना कार्यवाही करती है।या लोग बून्द बून्द पापानि के लिए यू ही तरसते रहेगे एक बड़ा सवाल है।
प्यास बुझाने के लिए कुएं को बनाया पानी निकालने का हब
बीडीसी सदस्य कुलदीप सिंह चंदेल ने बताया कि गांव के बीच बीडीसी सदस्य राममिलन के दरवाजे पर कुआं है जिसे पानी निकालने का हब ग्रामीणों ने मजबूरी में बनाया है। कुएं में एक दर्जन से अधिक समरसेबलि पंप लगाकर लोगों ने पानी निकालना शुरू किया है। इससे गरीब लोग नहीं भर पा रहे है। गांव के अनिल, प्रहलाद व बउआ ने बताया कि पानी के संकट को लेकर सदर विधायक डाँ. मनोज प्रजापति से शिकायत की गई है। जिस पर विधायक ने की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है।
सदर विधायक ने सोशल मीडिया में कुएं की फोटो की वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि हमीरपुर सदर के विधायक डाँ.मनोज प्रजापति ने गांव की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर पानी की समस्या की भयावह स्थिति का जिक्र किया है। बता दे कि घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए सरकार, नमामि गंगे परियोजना का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनवा रही है। फिर भी लोग एक बाल्टी पानी के लिए परेशान है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविन्द निषाद का कहना है कि ओवर हेड टैंक से पूरे गांव में जलापूर्ति नहीं हो पाती है जिससे गांव के कई मुहल्ले के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
Read More : दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट डूंगरपुर ने किया दंडित