Shamshan Me Laashon Ke Liye Kam Padi Jagah , coronavirus active cases news , corona ke poore cases corona ke kitne marij hain , india me corona ke kitne marij hain , bharat me corona ke kull aankdein
कोविड-19 का संक्रमण संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है भारत में दूसरी लहर का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है आज करीब 90000 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र समेत कुछ राज्य में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं वैश्विक महामारी इन राज्यों में बेकाबू होती हुई सी नजर आ रही है। Shamshan Me Laashon Ke
छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाहाकार
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इस महामारी के कारण हो रही मृत्यु से हाहाकार मचा हुआ है हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि शमशान घाट पर लाशों को जलाने के लिए जगह कम पड़ गई है दुर्ग में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। Shamshan Me Laashon Ke
हालातों पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है गंभीर मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन बेड नहीं मिल पा रहे हैं वहीं रोजाना होने वाली मौतों की वजह से मोर्चरी के फ्रिज में भी शव रखने की जगह नहीं बची है। जिस कारण करीब 14 शव खुले में बेतरतीब ढंग से पड़े हैं। Shamshan Me Laashon Ke coronavirus active cases news
महामारी के कारण हो रही इतनी ज्यादा मौतों की वजह से जिला प्रशासन ने दुर्ग में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है यह लॉकडाउन 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लागू रहेगा तो वही बेमेतरा जिले में भी लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है प्रदेश के कई जिलों में सप्ताहिक बाजारों पर भी रोक लगा दी गई है प्रदेश के 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना बन रहा कहर
Shamshan Me Laashon Ke
इतना ही नहीं महाराष्ट्र में मामलों में जबरदस्त वृद्धि के कारण महाराष्ट्र सरकार ने पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए कहा 1 कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने नवी और ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के संबंध में भी जल्द फैसला सुनाने का ऐलान किया है राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रकोप और उसे हो रही मृत्यु की संख्या में वृद्धि को देखते हुए लिया है। coronavirus active cases news
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Bag Me Dher Sari Nagdi Dekh Chor Ko Aaya Heart Attack , Hospital Me Pahunchi Police
Nandigram Me Sthaniy Logon Ko Vote Nahi Dalne De Rahi Bhajpa – Mamta , Ispar Kya Bole Shubhendu
AIMPLB Ne Jaari Kiya Naya Nikah Ikraarnama , Jaaniya Kya Hai Nayi Shartein
Mamta Banerjee Nandigram Polling Booth Ka Jayza lene Pahunchi , Kya Boli Mamta