Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta , rss sudharega bjp ki image , rss ne bhajpa ki image sudharne ka liya theka , rashtriya swayam sevak sudharenge bjp ki image
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर संघ एक रमंद है जिस वजह से ही संघ ने रविवार को एक मीटिंग की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए संघ और भाजपा के बीच हुई इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसका चुनावों पर होने वाले असर को लेकर चर्चा की गई। Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं ताकि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा अच्छी छवि के साथ मैदान में उतरे। बीजेपी और संघ के बीच हुई इस बैठक में कोरोना के चलते लोगों में भाजपा की जो छवि बनी हुई है उस पर गंभीर चिंता जाहिर की गई।
कोरोना के बीच भाजपा पर हुए सीधे हमले
कोरोना की दूसरी लहर से देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है जिसे लेकर लोग सरकार और मोदी पर सीधे हमले कर रहे हैं जिस वजह से भाजपा पूरी तरह से परेशान है और दूसरी लहर ने देश को झकझोर कर रख दिया है देश की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के सामने उजागर हो चुकी है इसी के साथ वैक्सीन ऑक्सीजन बेड और दवाओं की कमी ने भी स्वास्थ्य विभाग की खस्ता हालत को लोगों के सामने जाहिर कर दिया है।
नदी में लाशें मिलने पर योगी सरकार पर फूटा लोगों का गुस्सा
Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
देश में अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश को रोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाले राज्यों में से एक है जिसके बाद गंगा में बहती मिली लाश ओने प्रदेश में होने वाली मौत के आंकड़े को पूरी तरह से खोल कर रख दिया जिसके बाद लोगों ने कुरोना की स्थिति को लेकर योगी सरकार पर जमकर सवाल उठा रहे हैं जिसमें अहम सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश में टेस्ट और केसेस के आंकड़े आखिर सच में कितने हैं?
बैठक में की गई लोगों की मदद की अपील
Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों को पिछले हफ्ते एक चिट्ठी भेजी थी जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे 30 मई को मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर किसी तरह का आयोजन ना करें जबकि इस मौके पर समाज सेवा का काम करें।
नड्डा ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस अहम दिन के मौके पर उन बच्चों की मदद करें जिन्होंने को रोना काल में अपने मां-बाप को खो दिया उनकी हर तरह से संभव मदद की जाए और उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें यह हमारे समाज की जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भाजपा शासित राज्यों में इस स्कीम को लॉन्च करने का विचार है। इसी के साथ भाजपा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अस्पतालों में भी बिस्तर दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में मदद करें ताकि इसके अभाव में जा रही जानों को बचाया जा सके। Sangh Ko BJP Ki Image Sudharne Ki Chinta
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam
Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit ? Bal Ayog Ne Sabhi Rajyon Se Manga Data
Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match , Jaaniye Sab Kuch
Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad , CM Ne Collector Ko Hatane Ke Diye Nirdesh
Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak , Kya Honge 12th Ke Ezam
Ab White Fungus Ke Case Bhi Aa Rahe Samne , Kayie Rajyon Se Samne Aa Rahe Mamlein
Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , Jaaniye Detail Me