Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log , kya punjab me lagega lockdown , punjab me bhi laga lockdown , punjab me laga night curfew
Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है आए दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसने कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों की सरकारों को भी चिंता में डाल दिया है और सरकारें एक बार फिर से लॉकडाउन के स्थिति पर विचार करती नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर इतनी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद भी लोग अभी भी इसे लेकर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं कहीं लोग बिना मास के नजर आते हैं तो कहीं को रोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए Punjab Me Bhi Laga
इन्हीं सब पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से सरकारों ने कई तरह के कोरोना नियम जारी किए हैं जिसके तहत मास्क ना लगाने वालों का चालान काटा जा रहा है तो वही सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य को रोना नियमों का पालन ना करने वालों पर भी भारी जुर्माना लगाया जा रहा है।
राज्यों में धीरे धीरे लग रहा नाइट कर्फ्यू।
कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कहीं ना कहीं सरकारें लॉक डाउन की स्थिति पर विचार करने को मजबूर हो गई हैं जिसके चलते ही महाराष्ट्र मैं लॉकडाउन तो वहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है
अब दिल्ली के बाद पंजाब सरकार ने भी राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है जिसके लिए पंजाब सरकार ने बताया कि राज्य में लगा नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा जिस दौरान किसी के भी अनावश्यक आने जाने की अनुमति नहीं होगी और इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने राज्य में किसी भी तरह के राजनीतिक जमावड़े लगाने की भी इजाजत पर रोक लगा दी है। Punjab Me Bhi Laga
देश में बीते 24 घंटे के भीतर 1 लाख 15 हजार 736 केस सामने आए हैं तो वहीं इसके चलते 630 लोगों ने अपनी जान गवा दी है जिसके चलते केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी सख्त हो गई हैं और लोगों से नियमों का पूरी तरह से पालन करने के आदेश दे रही हैं।
देश में कोरोना का क्या है आंकड़ा ?
Punjab Me Bhi Laga
देश में इस समय कुल एक्टिव केसों की संख्या 845473 पहुंच गई है जबकि कोरोना के कुल केस एक करोड़ 2800000 के आंकड़े को पार कर गए हैं अब ऐसे में सरकार का चिंतित होना लाजमी है जिस वजह से ही धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है
वही आपको बता दें देश में कुल एक्टिव केस आने वाली संख्या में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है जिसमें महाराष्ट्र में अभी लगभग 4.72 लाख तो वहीं छत्तीसगढ़ में 52443 मरीजों का इलाज चल रहा है इसके साथ ही कर्नाटक में तीसरे नंबर पर है जहां एक्टिव केसों की संख्या लगभग 45 हजार से अधिक है।
यह भी पढ़ें
9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar
Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar
Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar
Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali