Homeदेशभाई का फर्ज निभाया प्रजापति युवा शक्ति संगठन

भाई का फर्ज निभाया प्रजापति युवा शक्ति संगठन

टोंक : अशोक गुर्जर : प्रजापति युवा शक्ति संगठन राजस्थान के तत्वावधान में मंगलवार 10 मई को टोंक जिले के निवाई तहसील के गांव पहाड़ी में पीड़ित परिवार की चार नवविवाहिता लड़कियों की शादी समारोह में शामिल होकर संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आर्थिक सहयोग सहित देहज का अन्य सामान देकर नवविवाहिता को आशीर्वाद दिया गया। इस मौके पर राजस्थान क्षेत्र के प्रजापति समाज के युवा शक्ति संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति नागौर ने बताया कि निवाई के पहाड़ी गांव के एक पीड़ित परिवार में चार बच्चियों को सम्पूर्ण दहेज दिया गया है वही मिली जानकारी के अनुसार इन बच्चियों के पिता की पहले ही मौत हो गई थी।

Read More:“हुजूर, मैं जिंदा हूं” : सीबीआई कर चुकी थी मरा घोषित, अदालत पहुंच गई गवाह

पिता की मौत के बाद इनका सहारा प्रजापति युवा शक्ति संगठन बना और हर समय इनकी मदद व आर्थिक सहयोग करता आया है वहीं इन बहिनों के कोई सगा भाई भी नहीं है यह कुल सात बहने है। जिनमें 10 मई को चार बहनों का शादी समारोह था। इस विवाह समारोह की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली और संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर संगठन ने इन चार नवविवाहिता की शादी समारोह में पहुंचकर आर्थिक सहयोग प्रदान कर आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया गया। वही ग्रामीणों ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं आभार जताते हुई धन्यवाद ज्ञापित किया गया है.

प्रतापपुर से पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी को टिकट

अपना दल ने दो सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जीतलाल पटेल को प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से जबकि राकेश धर त्रिपाठी को प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. जीतलाल पटेल अपना दल के जिलाध्यक्ष हैं. राकेश धर त्रिपाठी पूर्व मंत्री हैं.

Read More : अंतरराज्यीय हार्ड कोर गिरोह का पर्दाफाश, स्पेशल टीम ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version