Party Se Laut Rahe 6 Doston Ki Car Durghatna Me Bhayanak Maut, Indore accident news hindi,indore car accident samachar in hindi, indore news accident nres hindi
मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मृत्यु हो गई। वे सभी दोस्त पार्टी करके वापस लौट रहे थे। उनकी कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। Party Se Laut Rahe
दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था। वे देवास की तरफ से आ रहे थे। आपको बता दें की अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वे पार्टी करने कहां गए हुए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।
4 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मृत्यु , 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम
Party Se Laut Rahe
लसूड़िया पुलिस के एसआई नरसिंह पाल से मिली जानकारी के अनुसार कार बहुत बुरी तरह से डैमेज हो चुकी थी। इसी वजह से गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा है। इस कार में कुल 6 लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दो दोस्तों की सांसें तो चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी अपना दम तोड़ दिया। Party Se Laut Rahe
इन 6 लोगों की गई जान
Party Se Laut Rahe
नाम – ऋषि (19) पिता } अजय पंवार पिता निवासी 129, भाग्यश्री काॅलोनी।
नाम – गोलू उर्फ सूरज (23) पिता } विष्णुदास निवासी मालवीय नगर।
नाम – छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (25) पिता } शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर।
नाम – सोनू जाट (23) पिता } दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर।
नाम – सुमित (20) पिता } अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी।
नाम – देव (20) पिता } रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर।
हादसे में मृत 6 दोस्तों की कहानी:इकलौता बेटा सोनू डॉक्टरी की कर रहा था पढ़ाई, बेटे का शव लेने कानपुर से आ रहे पिता भी सड़क हादसे में बाल-बाल बचे
रफ्तार बना अंतिम सफर:एक साथ निकलीं 3 दोस्तों की अंतिम यात्रा, मुक्तिधाम पर 4 को साथ में दी विदाई, छतों में खड़ी महिलाओं ने नम आंखों से किया विदा
यह भी पढ़ें
Duniya Ke Sabase Bade Stadium Ka 24 February Ko Rashtrapati Karenge Udghaatan
Yogi Sarkar Ne Pesh Kiya Budget 2021 , Aaiye Jaante Hain Budget Ki Kuch Khaas Ghoshnaayein