Homeउत्तर प्रदेशPaison Ki Kami Se Gayi Bachchi Ki Jaan , Doctors Ne Operation...

Paison Ki Kami Se Gayi Bachchi Ki Jaan , Doctors Ne Operation Ke Beech Se Hi Bachchi Ko Kiya Hospital Se Baahar

Paison Ki Kami Se Gayi Bachchi Ki Jaan , bachchi ki operation ke baad maut prayagraj news hindi, prayagraj me bachchi ki opertaion ke baad gyi jaan news in hindi

पैसे की कमी ने ली 3 साल की बच्ची की जान!

वैसे तो डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहते है। और ये सच भी है क्योंकि जो इंसान लोगों की जान बचाए वो किसी भगवान से कम नहीं।
पर अगर कभी ये भगवान ही शैतान का रूप ले ले तब क्या होगा?
क्या लोग इसमें विश्वास कर पाएंगे, क्या लोग अपनी ज़िन्दगी इनके भरोसे रख पाएंगे?
शायद नहीं! क्योंकि हमें बचाने वाले आश होती है ना कि मारने वाले सेPaison Ki Kami Se

कुछ ऐसा ही हैवानियत से भरा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक प्राइवेट हॉस्पिटल का मामला सामने आया है। जिसमें इलाज के दौरान पूरी रकम ना दे पाने की वजह से 3 साल की बच्ची को ऑपरेशन टेबल से उसी हाल में वापस कर दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत भी हो गई।

क्या है पूरी घटना?
Paison Ki Kami Se

दरअसल आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति जिनका नाम ब्रह्मदीन मिश्रा है उनकी तीन साल की बेटी को पेट में कुछ परेशानी थी। जिस कारण उसके माता पिता ने उसे एक बहुत बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, और वहां के डॉक्टर्स ने बच्ची की हालत को गंभीर बताते हुए उसके पेट का ऑपरेशन किया था।

बीच में ही रोक दिया ऑपरेशन
Paison Ki Kami Se

एक ऑपरेशन होने के बाद एक और ऑपरेशन होना था। बच्ची के पिता के मुताबिक उन्होंने अस्पताल में पहले ही डेढ़ लाख रूपए इलाज के लिए जमा करा दिए थे लेकिन दूसरे ऑपरेशन के लिए उनसे और 5 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी। जिसे देने में वो असमर्थ थे , जिस वजह से अस्पताल में बच्ची का ऑपरेशन शुरू तो कर दिया गया लेकिन पुरे पैसे जमा न होने की वजह से ऑपरेशन बीच में ही रोक दिया। Paison Ki Kami Se

इतना ही नहीं उस दौरान डॉक्टर्स ऑपरेशन के लिए बच्ची का पेट चीर फाड़ चुके थे और उसे ऐसी ही अवस्था में ऑपरेशन बेंच से उठाकर कमरे से बाहर कर दिया। और उसके बाद बच्ची के परिवार को बच्ची को उसी अवस्था में ले जाने को कहकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया।

बच्ची को नाज़ुक हालत में लेकर घुमते रहे परवारजन
Paison Ki Kami Se

परिवार वाले बहुत देर तक बच्ची को उस नाजुक हालत में बाहर लेकर घूमते रहे, कई अस्पतालों से भी उन्होंने मदद की गुहार लगाई लेकिन बच्ची की हालत नाजुक होने की वजह से सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा इस अवस्था में बच्ची को बचा पाना मुश्किल की है। Paison Ki Kami Se

और इसी दौरान उनके इधर उधर भटकते भटकते बच्ची की मौत हो गयी। जिस बच्ची की मौत हुई है उस बच्ची के पिता का आरोप है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बच्ची का ऑपरेशन करने के बाद सिलाई, टांका नहीं किया और ऐसे ही परिवार वालों को सौंप दिया। इसी कारण दूसरे हॉस्पिटल वालों ने बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया और फिर बाद में इलाज के अभाव के कारण बच्ची ने अपना दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया से लगाई मदद की गुहार
Paison Ki Kami Se

बेटी की मृत्यु के बाद निराश पिता ने एक वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर मादा की गुहार लगाई। जिसमे पिता ने अस्पताल की साड़ी हरकते बयान करने के साथ साथ बच्ची का फटा हुआ पेट भी दिखाया। वीडियो देख कर लोगो में गम और गुस्सा दोनों हैं जिस वजह से लोगों ने भी सरकार और प्रसाशन से व्यक्ति की मदद की अपील की है और साथ ही अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। Paison Ki Kami Se

डीएम ने लिया मामले का संज्ञान

पुरे मामले की जानकारी मिलने के बाद घटना को गंभीरता से देखते हुए प्रयागराज के जिलाअधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए एक जांच टीम बना दी है। Paison Ki Kami Se

एडीएम सिटी और प्रयागराज सीएमओ की संयुक्त टीम पूरे घटनाक्रम का जांच करेंगे। साथ ही डीएम ने यह भी कहा है इस पूरे घटनाक्रम के हर पहलुओं की सही से जांच करने के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह की घटना के बाद पूरी मानवता शर्मशार हो गयी है। यहाँ एक पिता ने सिर्फ बच्ची ही नहीं खोयी है बल्कि उसने लोगों पर आना विश्वास भी खो दिया है। अब शायद वह कभी ही अस्पताल और डॉक्टर्स पर भरोसा कर सके।

यह भी पढ़ें
Paison Ki Kami Se

Nirdosh Phir Bhi Kaati 20 Saal Ki Saza, Jaaniye Kaise Mila Nyay

Sadak Par Chalne Wale Rafel Ka Avishkar, Phir Gauranvit Hua Bharat, Padhein Poori Khabar

36 Laakh Se Adhik Berozgaron Ka Rozgar Poratl Par Registration Bhayankar Berozgari Ka Praman – Ajay Kumar lallu

Pehle Se Kam Loktantrik Hua Bharat, America Ke Thiktank Ne Bharat Ki Ranking Ghata Kar ‘Aanshik Shreni’ Kar Di

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version