Homeउत्तर प्रदेशMassom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe...

Massom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe Nagar Nigam Ki Khuli Pol

Massom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe Nagar Nigam Ki Khuli Pol , bachi ko kutton ne nocha , 12 kutton ne ek sath bachchi ko nocha  , 7 saal ki bachchi ko kutton ne berahmi se nocha

Massom Ko 12 Kutton Ne Nocha , Krodo Rupaye Kharch Kar Rahe Nagar Nigam Ki Khuli Pol

नगर निगम जहां एक तरफ करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।वहीं दूसरी ओर शहर में रहने वाले लोग आवारा पशुओं का शिकार होते जा रहे हैं और सुरक्षित नहीं है। आज हम आपको अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र के जीवनगढ़ में हुई एक घटना के बारे में बताएंगे जहां पर एक 7 वर्षीय बच्ची पर 12 कुत्तों ने हमला कर दिया। Massom Ko 12 Kutton

बच्ची सामान लेने निकली थी बाहर

बता दें कि 7 वर्षीय बच्ची घर का सामान लेने जा रही थी तभी रास्ते में करीब 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने उसको घेर लिया और उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया।बच्ची अपनी जान बचाकर भागने लगी लेकिन कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ती चली गई और कुत्तों ने बच्ची को जमीन पर गिरा दिया और घसीटने लगे। Massom Ko 12 Kutton

जिसके बाद राहगीरों ने बच्ची की जान बचाने के लिए उस ओर दौड़ पड़ें।हालांकि बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है। बता दें कि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। लेकिन देश में करोड़ों रुपए खर्च करने वाले नगर निगम की पोल खुल गई है।

नगर निगम ने नहीं किया समाधान
Massom Ko 12 Kutton

बता दें कि अलीगढ़ के क्वारसी क्षेत्र के केला नगर के पत्थर वाली गली में रहने वाली 7 वर्षीय मोहम्मद कासिम की बेटी रेशमा सोमवार को अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर जा रही थी तभी रास्ते में कुछ आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।

वहीं घटना के बाद राहगीरों ने बच्ची की जान बचाई और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए और वहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

इस मामले पर जब नगर निगम के जीवनगढ़ क्षेत्र के पार्षद शाहिद अली से वार्ता की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने कई बार आवारा कुत्तों के बारे में लिखकर नगर निगम को दिया है परंतु नगर निगम की लापरवाही के चलते आज तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है। Massom Ko 12 Kutton

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , Pita Ne Naale Kinare Dafnai Laash

Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari , Lekin Chunav Prachar Ab Bhi jaari

Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai Aur Kaise Bachaye Khudko Is Qaher Se

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version