HomeदेशMaharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi , Bekaboo Hote Corona Ko...

Maharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi , Bekaboo Hote Corona Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Maharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi , oxygen express in maharashtra maharshtra me chalai ja rahi oxygen express , hospital me oxygen pahunchane ke liye chalai oxygen express

Maharashtra Me Oxygen Express Chalai Ja Rahi

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन बेकाबू होती जा रही है जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र राज्य में देखने को मिल रहा है, प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में से लगभग 50% आंकड़े महाराष्ट्र के होते हैं। Maharashtra Me Oxygen Express

महाराष्ट्र में हालात इतने गंभीर और चिंताजनक हो गए हैं कि सरकार भी ऐसे तंग आ चुकी है और इससे बचने के लिए तरह तरह के उपायों को कर रही है।

मरीजों की जान बचाने के लिए उठाये जा रहे कदम

महाराष्ट्र में बेकाबू हुए संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाया गया एक हफ्ते का लॉकडाउन किया गया लोगों से प्रशासन लगातार दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है बावजूद इसके अभी भी लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके चलते राज्य में दिन पर दिन आंकड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। Maharashtra Me Oxygen Express

इतनी तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है तो वहीं मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की प्राप्ति भी नहीं हो पा रही है जिसके चलते संक्रमण से तो मरीजों की जान जा ही रही है इसी के साथ पर्याप्त इलाज ना मिल पाने के कारण भी मरीज अपनी जान गवा रहे हैं।

राज्य में संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की मांग की थी जिसके चलते अब महाराष्ट्र राज्य में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है।

क्यूँ आवश्यक है ऑक्सीजन एक्सप्रेस
Maharashtra Me Oxygen Express

दरअसल ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोरोना मरीजों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की कमी को दूर करेगी जिससे ऑक्सीजन को विशाखापट्टनम जमशेदपुर राउरकेला और बोकारो से सप्लाई किया जाएगा, ताकि महाराष्ट्र में किसी भी तरह ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके और मरीजों को उनकी जान गवाने से बचाया जा सके।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस की जानकारी देते हुए आरटीओ अधिकारी शशिकांत ऐसे ने बताया कि अभी प्रयोग के तौर पर 10 टैंकरों को भेजा जा रहा है, जो कि आमतौर पर नाइट्रोजन और ऑर्गन गैस लेकर जाते हैं लेकिन अब इन टैंकरों का इस्तेमाल ऑक्सीजन सप्लाई करने में किया जा रहा है।  Maharashtra Me Oxygen Express

टैंकरों द्वारा की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई में पुणे की लिंडे, आईनॉक्स और टाइकॉन जैसी कंपनियों ने मदद की है। टैंकरों द्वारा भेजी जा रही लिक्विड ऑक्सीजन का उद्देश्य है कि इसके जरिए ऑक्सीजन के उत्पादन पर असर ना पड़े।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस को चलाने के लिए रेलवे ने एक खास तौर पर ग्रीन कॉरिडोर भी तैयार किया है जिसके जरिए जल्दी और आसानी से ऑक्सीजन को राज्य में भेजा जा सके और उसके आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। Maharashtra Me Oxygen Express

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Bachche Ki Maut Par Nahi Diya Kisi Ne Kandha , Pita Ne Naale Kinare Dafnai Laash

Desh Me Corona Se Ho Rahi Tabahi Bhari , Lekin Chunav Prachar Ab Bhi jaari

Hawa Se Fail Raha Corona ? Jaaniye Kya Hai Sachchai Aur Kaise Bachaye Khudko Is Qaher Se

Bina Mask Pehne Couple Ko Police Ne Roka , To Dono Ne Machaya Hangama

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version