Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Nakaam Ki Aatanki Saazish , aatankwadiyon ki saazish hui nakam , Jammu me aatankwadiyon ki thi sazish , jammu me aatanki sazish
जम्मू कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज द्वारा बड़ी आतंकी साजिश को असफल कर दिया गया है । जम्मू कश्मीर के कुलगाम तथा पुलवामा में 7 जुलाई को मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
इसके पूर्व 6 जुलाई की शाम को कुपवाड़ा जिले के अंदर क्षेत्र का हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद का एनकाउंटर किया गया था।
इस प्रकार 24 घंटों के दौरान कुल पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार द्वारा 8 जुलाई को यह जानकारी मुहैया कराई गई।
कुलगाम के जोदार इलाके में हुआ पहला एनकाउंटर
फर्स्ट एनकाउंटर कुलगाम के जोरदार क्षेत्र में हुआ। सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्यवाही में दो आतंकियों को मार गिराया गया । जिन आतंकियों को मारा गया वह लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्टेड थे।
आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
सेकंड एनकाउंटर पुलवामा के पुचल क्षेत्र में किया गया । इस इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों द्वारा इस इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिस दौरान एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए।
फिलहाल इन दोनों की पहचान अभी नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक इस इलाके में 2 और आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है। सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang