Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone : Seema Par Badhai Gai Suraksha , drone in jammu , jammu kashmir me dikhein drone , jammu me phir se nazar aayein drone , drone attack in jammu
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बीती रात 4 ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है बता दें कि जम्मू में यह ड्रोन रात 8 से 9 बजे के बीच देखे गए और इन्हें सांबा के हीरा नगर में और जम्मू के अमीर साहब और सतवारी में देखा गया वही खबर आई है कि नंदू पुर में सेना ने ड्रोन पर फायरिंग भी की है Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone
जम्मू में बुधवार को भी देखा गया ड्रोन
Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone
जम्मू कश्मीर में बीती रात ड्रोन के देखे जाने पर इससे पहले भी बुधवार को एक बार फिर ड्रोन वायुसेना स्टेशन के पास देखा गया था इसके साथ ही मंगलवार को भी ड्रोन को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में देखा गया था
बीएसएफ की जानकारी के मुताबिक जवानों ने अनरिया सेक्टर पर 9:52 पर करीब 200 मीटर की ऊंचाई पर एक चमकती लाल रोशनी देखी इसके बाद सैनिकों ने उस लाल रोशनी की ओर निशाना साधा और गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते गोलीबारी होने पर वह लौट कर वापस चला गया Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone
सीमा पर बढ़ाई गई गश्त
सुरक्षा एजेंसियों के संदेह के तहत 27 जून को जम्मू कश्मीर एयर फोर्स स्टेशन पर दो बम विस्फोट हुए थे जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान से सटी एलओसी पर गश्त बढ़ा दी है Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone
Written By : Geeta
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal