Hisar Me Kisano Ne CM Ka Jamkar Kiya Virodh , huisar me cm ka virodh , hisar kisano ka pradarshan , hisar me cm ka kisano ne kiya virodh , kisan andolan hisar updates
हिसार के जिंदल मॉडर्न स्कूल में अस्थाई को बेड अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन कामयाब तो रहा मगर किसानों के साथ हुए 3 घंटे के संघर्ष में 30 से ज्यादा किसान और करीब 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि सीएम का कार्यक्रम तय समय से पहले कराने की रणनीति काफी हद तक सफल रही। Hisar Me Kisano Ne CM
किसानों को सीएम के आने की सूचना तो मिल गई थी मगर उनके अस्पताल तक जाते-जाते करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया और किसान जैसे-जैसे आगे बढ़े उन्हें हर जगह पर रोकने की कोशिश की गई किसानों ने भी सभी बैरिकेट्स तोड़ डाले इस दौरान कई महिला किसानों सहित पुरुष किसान भी घायल हुए हैं।
किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच लंबा संघर्ष इलाज इस दौरान पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं तो वहीं 2 दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सुबह करीब 10:00 बजे से शुरू हुए संघर्ष में रिहायशी क्षेत्र के लोग काफी दहशत में रहे, वही यह विरोध करीब रात 8:00 बजे तक चला।
दिनभर चले हंगामे को आईजी राकेश और 11 सदस्य टीम ने समझौते के साथ कराया खत्म
Hisar Me Kisano Ne CM
सुबह 10:00 बजे शुरू हुई झड़प: किसान सुबह करीब 10:00 बजे मय्यड़ टोल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। जहां से किसान ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों को लेकर चल दिए थे टोल के पास पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे जहां पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की। लेकिन काफी संघर्ष के बाद किसान बैरिकेड तोड़कर शहर की तरफ निकल गए।
सुबह 11:15 पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान: सुबह करीब 11:15 पर सैकड़ों की संख्या में किसान सेक्टर 27- 28 के सामने पहुंचे जहां पर भी साउथ बायपास मोड पर भारी पुलिस बल तैनात था और पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की, जहां किसानों ने करीब 10 से 15 मिनट तक जमकर नारेबाजी की जिसके बाद किसान प्रदर्शन करने के बाद बैरिकेड तोड़ डाले और फिर किसानों का जत्था साउथ बायपास की तरफ और दूसरे शहर की तरफ बढ़ चला।
जिंदल स्कूल की तरफ जाने की किसानों ने की कोशिश
Hisar Me Kisano Ne CM
सुबह करीब 11:35 पर किसानों ने जिंदल स्कूल की तरफ जाने वाली रोड पर जाने की कोशिश की लेकिन पुल के नीचे लगे बैरिकेट्स ने एक बार फिर उनके रास्ते में रुकावट खड़ी कर दी।
जिस दौरान डीएसपी अभिमन्यु और उनकी टीम ने किसानों को काफी देर तक रोके रखा लेकिन किसानों ने ट्रैक्टर से वहां के भी बैरिकेट्स तोड़ डाले और तैनात पुलिस बल और डीएसपी को पीछे धकेल दिया जिसके बाद पुलिस किसानों को रोक ना सके इसलिए किसानों ने चेन बना ली और किसानों और वाहनों को आगे निकाल दिया जिसके बाद उन्होंने अस्पताल की तरफ बढ़ने की कोशिश की और फिर रास्ते में नहर पर लगे बैरिकेट्स को तोड़कर उन्हें नहर में फेंक दिया और करीब 12:00 बजे किसान अपने वाहनों के साथ आगे बढ़ गए। Hisar Me Kisano Ne CM
12:00 बजे भी जारी रहा संघर्ष: दोनों तरफ से तैनात पुलिस बल ने किसानों को रोकने की कोशिश की मगर किसान अपने वाहनों को दौड़ाकर अस्पताल के गेट तक पहुंच गए जिस दौरान किसान और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया तो किसानों ने पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस और किसान दोनों के बीच हुआ संघर्ष
पुलिस और किसानों के बीच 1:30 बजे तक संघर्ष चलता रहा जिसमें पुलिसकर्मी और किसान दोनों को चोटें लगी पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले भी दागे साथ ही इस झड़प में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए जिसके बाद पुलिस ने 1:30 किसानों को पीछे की तरफ धकेलने की कोशिश की।
शाम 4:00 से 5:00 तक आड़े रहे किसान: शाम को करीब 4:00 से 5:00 के बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चन्नी और राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर से मय्यड़ टोल पर पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने आईजी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया और शाम को 5:00 से 7:00 के बीच करीब 2 घंटे तक हाइवे जाम करने का भी ऐलान किया जिसके बाद शाम 5:00 बजे वह हिसार की तरफ निकल लिए। Hisar Me Kisano Ne CM
5:00 बजे के बाद किसान नेताओं ने बनाई रणनीति: शाम को करीब 5:20 पर किसान नेताओं ने रणनीति से काम लेना शुरू किया जहां पहले किसान नेताओं ने आईजी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था तो वहीं उसके बाद किसानों ने जिंदल टावर के पास पहुंचकर वहीं पर धरना लगाकर बैठ गए जबकि भारी पुलिस बल आईजी कार्यालय चौक और आईजी कार्यालय के सामने खड़ी रही जिसके बाद किसानों और प्रशासन के बीच करीब 2 दौर की बातचीत हुई जिसमें रात को करीब 8:00 बजे आईजी राकेश के साथ 11 सदस्य टीम के साथ किसानों ने समझौता किया।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Me 24 May Tak Badha Lockdown , 1000 Rupaye Bhatta Bhi Degi Sarkat
Bukhar Ke Dar Se Mahilaein Nahi Lagwa Rahin Vaccine , Corona De Jada Vacine Ka Dar
Ab Film Aur WebSeries Ka Badal Jayega Swaroop Jaaniye Kyun
Coronavirus 2nd Wave In India Updates : Jaaniye Kya Hai Coronavirus Se Desh Me Haal
Sarkar Aur Prashasan Ki Laparwahi Se Bigde Halaat – RSS Pramukh Mohan Bhagwat
UP : Chausa Ke Kareb Ganga Me Mili 71 Laashein , Lashon Ko Gaddha Khod Kar Kiya Gaya Tha Dafan
12 Vipakshi Netaon Ne PM Modi Ko Likhi Chitthi , Janiye Kya Likha Chitthi Me