Corona Ke Purane Varient Ke Muqable Delta Kaafi Kam Ghatak , braitain ke hralth minister ne delta vaeirnt ne kiya khulasa, delta varient reasearch in britain , britain me delta varient ko lekar kya khulasa hua hai
कोरोना संक्रमण के डेल्टा वैरियंट ने भारत समेत पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है।बता दें कि दुनियाभर में कोरोना की नई लहर लाने वाला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पुराने वैरिएंट अल्फा के मुकाबले काफी कम घातक माना जा रहा है। Corona Ke Purane Varient Ke Muqable
डेल्टा वैरिएंट सिर्फ फैलता तेजी से है लेकिन इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की मुत्युदर सिर्फ 0.25% बताई जा रही है।इसके आलावा अल्फा वैरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की मृत्युदर 1.90% बताई जा रही है।इससे साफ़ होता है कि पुराने वैरिएंट के 400 मरीजों में 8 लोगों की मौत होती है ,तो डेल्टा वैरिएंट के 400 मरीजों में सिर्फ एक ही की मौत होती है।
ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक ,जानिए
Corona Ke Purane Varient Ke Muqable
बता दें कि ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की स्टडी में साफ़ कहा गया है कि यहाँ डेल्टा से 248 मौतें प्रति 10 लाख हुई ,वहीं अल्फा से 1,902 मौतें प्रति 10 लाख मरीज हुई हैं।इसके आलावा ब्रिटेन में 2.71 लाख कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की गई है ,जोकी 15 जुलाई से पहले तक जुटाए गए तीन महीनों के आंकड़ों पर निर्भर है।गौरतलब है कि भारत में कोरोना के 88% मरीज डेल्टा वैरिएंट के मिल रहे हैं।वहीं यूरोप और अमेरिकी देशों में 95% से ज्यादा केस डेल्टा के सामने आ रहे हैं।गौरतलब है कि ब्रिटेन में अब तक गामा वैरिएंट से एक की भी मौत नहीं हुई है। Corona Ke Purane Varient Ke Muqable
भारत में 42,869 सैंपल की हुई सीक्वेंसिंग
गौरतलब है कि भारत में नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार धीमी नज़र आ रही है।जानकारी के मुताबिक देश में 15 महीने में सिर्फ 42,869 सैंपलों की सीक्वेंसिंग हो पाई है।
देश में तीसरी लहर दूर नहीं ,चेतावनी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार कोरोना महामारी के इतिहास को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी।इसके आलावा दवा किया गया है कि भारत में तीसरी लहर करीब है।इसके आलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा सरकार को धार्मिक स्थलों और पर्यटनस्थलों को बंद ही रखना चाहिए।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Har 1.5 Minute Me Ho Rahi Corona Ke 1 Marij Ki Maut, Ab Bhi Darawne Hain Desh Ke Halaat
Nepal Me Hui Naye PM Ki Niyukti , Supreme Court Ne Sunaya Faisla
Pune Me Beech Sadak Par Dhardaar Hathyar Se Ki Gayi Hatya , CCTV Me Qaid Hui Vardaat
Rajnikant Ab Rajneeti Me Nahi Aayenge , Kidney Ka Hua Tha Transplant
Australiyai Sansad Ne CM Yogi Ko Manga Udhar , Jaaniye Aakhir Kya Kahani Hai Iske Peeche
Lucknow Me Alkayda Ke 2 Aatanki Milne Se Railway Station Par Bahai Gayi Suraksha
Gaana Bajane Ko Lekar Yuvak Ko Peetne Par Mahantt Par F.I.R., Jaaniye Aakhir Kya Hai Poora Mamla