Homeक्राइमChit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se...

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Faraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , Padhein Poori Khabar

Chit Fund Scam Ghotala : Bangaal Se Fraar Pati Patni Lucknow Se Hue Giraftaar , chit fund ghotala news samachar hindi,cheet fund ghotala ke aaropi giraftaar news hindi , chit fund scam ghotala news samachar hindi

चित फण्ड स्कैम घोटाला
Chit Fund Scam Ghotala

हमारे देश मेंG Spectrum घोटाला– Commonwealth Games घोटाला अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला- 2013वाड्रा-डीएलएफ़ घोटाला- 2012नेशनल हेराल्ड केस-2011बोफ़ोर्स घोटाला– 1990-2014 मारुति घोटाला- 1973नागरवाला स्कैंडल- 1971 इस तरह के कई घोटाले हो चुके हैं

कुछ घोटालों ने तो देश की नीव हिला दी थी जी हाँ हम बात कर रहे है हर्षद मेहता स्कैम की जिसमे 4000 करोड़ का घोटाला हुआ था इस घोटाले ने पुरे स्टॉक मार्किट को हिला के रख दिया था Chit Fund Scam Ghotala

वंही आज हम बात करेंगे चिटफंड घोटाले की जिसके आरोपी ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर साकेत बनर्जी और उसकी पत्नी कमलजीत बनर्जी को लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया है

आपको बता दे 15 सितंबर 2017 को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।जिसके बाद दोनों पति पत्नी फरार चल रहे थे वंही सीबीआई लगातार दोनों की तालाश में छापेमारी कर रही थी।

बड़े लाभ का दिया था झांसा

वंही आपको बता दे ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड पर निवेशकों को बड़े लाभ का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है पश्चिम बंगाल की पर , झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में हजारों लोगों से ठगी करने का आरोप है। केस दर्ज करते ही सीबीआई आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

वंही सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों ने कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स के साथ मिलकर एक साजिश रची और लोगों को बड़े लाभ का झांसा दिया। Chit Fund Scam Ghotala

आरोपियों ने यह भी दावा किया था कि कंपनी आरबीआई, आरओसी और सेबी की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रही है। कंपनी के ऐसे दावों के चलते हजारों लोग इनके झांसे में आए और अपनी गाढ़ी कमाई की रकम गंवा दी।

Written By : Kriti

यह भी पढ़ें

Yogi Adityanath Ne Purrulia Me Rally Ko Kiya Sambodhit, TMC Aur Congress Par Jamkar Kiya Vaar

Amit Shah Pahunche Bangaal, Jhargram Me Rally Ko Kiya Sambodhit

Desh Me Badhte Coronavirus Ke Maddenazar Pradhanmantri Ki Mukhyantrion Sang Baithak

Desh Ki Pehli Mahila Bouncer Bani Mehrul Nisha , Badli Logon Ki Soch

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version