Bachchon Me Bhi Badh Raha Corona , Mgr Lakshan Der Se Dikh Rahe , kya bachchon me bhi corona fail raha hai , kya bachon ko bhi corona ho raha hai , kya bachchon ko bhi corona ho sakta hai ,
जैसा कि आप सब जानते हैं कोविड-19 संक्रमण दिन पर दिन तेजी से फैल रहा है ऐसे में संक्रमण के साथ दुर्लभ मिस्टीरियस इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम सूजन के मामले सामने आ रहे हैं सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चों में संक्रमण के लक्षण तक नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनकी स्थिति अचानक गंभीर हो रही है। Bachchon Me Bhi Badh
क्या पाया गया शोध में ?
Bachchon Me Bhi Badh
अमेरिकी साख संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने 20 वर्ष से कम उम्र के 1733 बच्चों पर शोध किया जिसमें से 1 फ़ीसदी एशियाई थे जिसके बाद यह नतीजा सामने आया है।
संक्रमण का खतरा वैसे तो सभी पर मर्डर होता हुआ नजर आ रहा है । प्रतिदिन बढ़ रहे मामले सभी के लिए एक खतरा सा पैदा कर रहे हैं। Bachchon Me Bhi Badh
मगर ऐसे में बच्चों के मामले में यह हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आए हैं वैज्ञानिकों के अनुसार 75 फिर से मरीजों को संक्रमण के बाद कोई लक्षण नहीं दिखा लेकिन 2 से 5 सप्ताह बाद बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एमआईएस की तकलीफ के कारण बच्चों के हृदय समेत कई अंगों का नुकसान होता है। जामा पीडियाट्रिक्स जनरल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ऐसे बच्चे या तो बिना लक्षण वाले हैं या हल्के लक्षण वाले।
बच्चों के लिए भी घातक हो रहा कोरोना
कोविड-19 संकरण बच्चों के लिए और भी घातक हो गया है क्योंकि इसका पहले तो नजर नहीं आया , उसके बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने जैसी स्थिति आ गई। Bachchon Me Bhi Badh
बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल की पीडियाट्रिक्स इनफेक्शियस डिसीसिस एक्सपर्ट डॉक्टर जेनिफर के अनुसार बच्चों में संक्रमण के लक्षण नहीं है इसको लेकर सतर्क रहना होगा गंभीर एमआईएस की तकलीफ तब होती है जब शरीर में उच्च स्तर की एंटीबॉडी बन जाती है ऐसा क्यों हो रहा है यह किसी को पता नहीं है।
यह भी पढ़ें
9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar
Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar
Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar
Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali