अमेठी : राजेश सोनी : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण मे अपराध पर अकुश लगाने के क्रम को लेकर चल रहे हैं। अभियान मे सीओ तिलोई अजय कुमार के कुशल नेत्तवृ मे आज जायस पुलिस व एसओजी सयुक्त टीम को मिली बडी सफलता मिलि। अपराध पर नियंत्रण रखने के लिये चल रहे अभियान के तहत अबैध प्रतिबन्धित कछुऐ का खाल व तमंचा किया बरामद तीनो आरेपियों कही भागने के फिराक मे कासिमपुर हाल्ट पर कर रहे हैं।
प्लॉनिग शत्रुहन कजड पुत्र बाबूलाल आशोक कजड बाबूलाल व पन्नी पत्नी अमर सिह निवासी गांधी नगर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी के पास से 8 किलो 5 सौ ग्रा 0 प्रतिबन्धित प्राजत की कछुऐ की खाल जिसकी कीमत लगभग दो लाख आकी गई है। आरोपी शत्रोहन के तलासी के दौरान एक अबैध तमंता व जिन्दा कारतूस भी बरामद किया स्थानीय पुलिस सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा पजिकृत करते हुये कार्यवाही मे जुटी वही पर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिह एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा बलवन्त सिह त्रिवणी सिह, अकित, नारेन्द्र मिश्रा जितेन्द्र महिला का0 माण्जवी सिह जायस आन्नद कुमार वर्मा आदि एसओजी व पुलिस टीम के अहम प्रयास से बडी सफलता मिली अमेठी पुलिस को मिली।
1 मार्च को की थी झपटमारी
जानकारी के अनुसार बड़गांव के पास 1 मार्च को एक युवक अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था. रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और हथियार दिखा कर सोने के गहने लूट लिए. जब पीड़ित युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और फरार हो गए. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए बदमाश
मुखबिर ने पुलिस और एसओजी को सूचना दी कि पिछले दिनों बहन-भाई के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फिर से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और एसओजी टीम ने तीनों आरोपियों को मोटरसाइकिल, दो तमंचों और चार जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भाई-बहन से लूटे गए गहने भी बरामद कर लिए.
Read More: घाटमपुर में मदरसा इस्लामिया पर गरजा बुलडोजर
