HomeदेशAmerica Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara...

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari

America Ne Badhaya Madad Ka Haath , America karega bharat ki madad , america stay with indian corona pandemic , coronavirus america stand with india , america ne diya bharat ka saath , america india ke saath khada hai , 

America Ne Badhaya Madad Ka Haath

पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए विश्व की महाशक्तियां भारत के साथ खड़ी हो गई हैं।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई है।जिसमे बाइडेन ने मोदी से कहा- जब अमेरिका कोविड-19 की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब भारत ने उसकी भरपूर मदद की थी। अब अमेरिका की बारी है। America Ne Badhaya Madadg

बता दें कि बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को मदद के लिए धन्यवाद दिया।इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा- हमने वैक्सीन के रॉ मटीरियल और दवाओं की सप्लाई चेन को कारगर बनाने पर चर्चा की।

भारत और अमेरिका की हेल्थकेयर पार्टनरशिप दुनिया में कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों का मुकाबला कर सकती हैं। हमने दोनों देशों में महामारी से बने हालात पर विस्तार से बातचीत की।गौरतलब है कि इससे कुछ देर पहले जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदो सुगा ने भी मोदी से फोन पर चर्चा की थी।

बाइडेन ने कहा मुश्किल वक्त में भारत ने हमारा साथ दिया था, अब हमारी बारी है
America Ne Badhaya Madadg

नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद बाइडेन ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की और उन्हें अमेरिका की तरफ से हर तरह की आपातकालीन मदद का भरोसा दिलाया। जब अमेरिका मुश्किल दौर से गुजर रहा था तब भारत ने हमारी मदद की थी, अब हम भारत की सहायता के लिए तैयार हैं।वहीं कुछ देर बाद व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन पास्की ने कहा- दो दिन से भारत और अमेरिका के बीच गंभीर बातचीत चल रही है।

हम उनकी फौरी जरूरतों को पूरा करने पर फोकस कर रहे हैं।राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने इसी बारे में बातचीत की। मैं आपसे वादा करती हूं कि भारत को जिस भी मदद की जरूरत होगी, अमेरिका उसे पूरा करेगा।

संपर्क रखने की भी काही बात
America Ne Badhaya Madadg

इसके अलावा उन्होंने कहा हम आगे भी संपर्क में रहेंगे।दोनों देश मोदी और बाइडेन ने वैक्सीन डेवलपमेंट और सप्लाई के क्षेत्र में संभावित सहयोग पर भी विचार किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सहयोग और संपर्क रखने को कहा है।

फोन पर मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन को बताया कि भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में एक पहल की है।इसके तहत यह तय करने में मदद मिलेगी कि विकासशील देशों को वैक्सीन सुचारू रूप से मिल सके।दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने महामारी के मामले में संपर्क बनाए रखने पर भी सहमति जताई।

बता दें कि फोन पर दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के पहले यूनाइटेड नेशंस में अमेरिकी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ने कहा कि हम भारत को मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हम वैक्सीन मटीरियल, वेंटिलेटर्स और फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए भी कोशिशें कर रहे हैं।इसके अलावा दूसरी ओर जापान के प्रधानमंत्री ने योशिहिदो सुगा ने कहा- महामारी से सिर्फ मिल-जुलकर और सामूहिक प्रयासों से ही निपटा जा सकता है।देशों में आपसी सहयोग बेहद जरूरी है। सुगा ने जापान की तरफ से भारत को मदद की भी पेशकश की है। America Ne Badhaya Madadg

Written By : Priyanshi Pandey

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version