Akhilesh Yadav Hue Corona Positive , Khud Ko Kiya Isolate , Tweet Kar Di Jaankari , up cm akhilesh yadav ko hua corona , kya akhilesh yadav ko corona ho gaya , ex up cm akhilesh yadav corona positive report , akhilesh yadav paye gaye corona positive
Akhilesh Yadav Hue Corona Positive , Khud Ko Kiya Isolate , Tweet Kar Di Jaankari
समाजवादी (SAPA) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री यूपी) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें की उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद हे ट्वीट कर के दी। Akhilesh Yadav Hue Corona Positive
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी अपनी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की भी विनती है।
बीते कुछ दिनों से थे आस्वस्थ
Akhilesh Yadav Hue Corona Positive
आपको बता दें कि अखिलेश यादव को बीते कई दिनों से हल्का बुखार भी था जिसके बाद उन्होंने सैंपल दिया था और आज यानी बुधवार को आई उनकी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव करार दे दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मी द्वारा सैंपल लेने की तस्वीर ट्विटर पर डाली भी थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा था।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जो हाहाकार मचा हुआ है उसके लिए बीजेपी सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा? Akhilesh Yadav Hue Corona Positive
टीका, टेस्ट, डॉक्टर, एंबुलेंस ,बेड की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाइयों की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार आखिर चुप क्यों है? उन्होंने पूछा कि अब स्टार प्रचारक कहां हैं? हालांकि, शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कई करीबी अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए जिसके बाद ही सीएम योगी ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया था।
18 हजार का आंकड़ा हुआ पार
Akhilesh Yadav Hue Corona Positive
उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को रिकॉर्ड 18021 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, 85 मरीजों की मौत भी खबर है। तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण ने अब सीएम कार्यालय को भी चपेट में ले लिया है।
मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल,ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। अब वे सभी काम वर्चुअली ही कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद
मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर के उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। Akhilesh Yadav Hue Corona Positive
यह भी पढ़ें
Hariyana Me 17 Saal Ki Nabalig Ke Saath Rishtedaaron Ne Kiya Dushkarm , Padhein Poori Khabar
Jammu Kashmir Me Maare Gaye 12 Aatanki , Surakshabal Aatank Par Kar Rahe Bada Prahar
Dilli Me 24 Ghante Me 3 Murder , Dehshat Ka Mahol , Padhein Poori Khabar
Bangaal Me Amit Shah Karenge Kayie Ralliyon Ko Sambodhit , Dekhein Kab Kahan Karenge Rally