अमेठी :राजेश सोनी : जिले के आला कमान जिलाधिकारी महोदय राकेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय सिंह एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिंह घंटों मौजूद रहे हैं। जायस में ईदगाह पर सकुशल नमाज हुई संपन्न नमाज अदा करने के बाद लोगों में खासी खुशी की लहर देखने को मिली नमाज पढ़ने के बाद लोग एक दूसरे के गले मिले और मुबारकबाद दी
1:-खास बात जिलाधिकारी महोदय राकेश मिश्रा
2:-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह
3:-डॉक्टर जिया जाफरी
4:-सपा युजन सभा के जिला अध्यक्ष शमशाद जायसी
धार्मिक किताबें भी युवती को दीं
पीड़िता के भाई विशाल अग्रहरि ने बताया कि 15-16 दिन पहले हमारी बहन लापता है। एक मुस्लिम युवक सलमान हमारी बहन को बहला-फुसलाकर ले गया है। सलमान की मां फूला है। साजिश के तहत बहन को ले जाया गया है। उसे विशेष संप्रदाय की कुछ धार्मिक किताबें भी दी गईं। वहीं, युवती की मां मीना कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी लापता है। सलमान नाम को युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। पता नहीं वो किस हालत में होगी।
हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया मामला लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का है। डेढ़ साल पहले से उन लोगों का प्रयास चल रहा था। वे हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने धर्म में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदू औरतों को कुछ विशेष धर्म से जुड़ी किताबें दी गईं मामला गंभीर है ये अमेठी में कभी नहीं हुआ था इसे रोका जाए। पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है लड़की अगर बरामद नहीं हुई तो हिंदू युवा वाहिनी के लोग आंदोलन करेंगे।
तलाश में जुटी विशेष टीमें
इस मामले में सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि रायपुर फुलवारी की पीड़िता ने कोतवाली अमेठी में सूचना दी थी। उनकी बेटी को सलमान बहला-फुसलाकर ले गया है। कोतवाली अमेठी ने शुरूआत मे गुमशुदगी दर्ज कर जांच की। अब धारा 366 का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़िता की बरामदगी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
Read more:कानपुर हिंसा पर सीएम सख्त, माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश