Homeउत्तर प्रदेशप्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने आम के पेड़ में लगाई...

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने आम के पेड़ में लगाई फांसी

लखीमपुर खीरी नितिन गुप्ता :थाना खीरी ओयल चौकी क्षेत्र में लोन पूर्वा ओयल देहात गाँव का पूरा मामला वहीं आज सुबह जानकारी के अनुसार गाँव से लगभग सौ मीटर की दुरी पर नाले के किनारे स्थित खेत में लगे आम के पेड़ से पतली दोहरीया ङोरी से झुलते मिले 18 वर्षीय कन्हैया पुत्र श्री पाल 17 वर्षीय युवती आरती पुत्री खेलावन प्रेमी युगल ने की जीवन लीला समाप्त मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है वही वही लङकी परिवार वालों ने बताया की 17 वर्षीय आरती पुत्री खेलावन की शादी 11 मई 2022 को कहैमारा गाँव से शादी तय हुई थी

घटना की सूचना मिलते ओयल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, दीवान इंद्रेश कुमार यादव आरक्षी शिव कुमार गंगवार आशीष कुमार प्रजापत मौके पर पहुंचकर प्रेमी जोड़े को आम के पेड़ से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर जिला मुख्यालय भेज दिया गया
वहीं घटना स्थल पर आम के पेङ की जङ के पास एक चाकू एक कमर में बांधने वाली बेल्ट मिली वही पुलिस घटना की हर कोण से जांच पड़ताल कर रही है.

प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान 

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो हल्ला मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन दोनों पहुंच गए।मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे। अनुमान है कि इसी वजह से दोनों ने आत्महत्या कर ली हो। हालांकि पुलिस का कहना है जब तक पड़ताल पूरी तरह नहीं हो जाती कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। दोनों के शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजन अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

गॉव वालों के अनुसार दोनों प्रेमी युगल ने सामाजिक लोकलॉज व परिवार की बदनामी के चलते इतना बड़ा कदम उठा लिया। दोनों प्रेमियों ने आत्महत्या करने से पहले योजना बनाई। युवक ने युवती को पेड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी भी लगाई, जिससे युवती आम के पेड़ पर आसानी से चढ़ जाए। युवक ने रस्सी भी बाजार से खरीदकर पहले से रख ली थी, लेकिन किसी को युवक की इन योजनाओ का पता नहीं चल सका।

Read More : हनुमान चालीसा पढ़ने ‘मातोश्री’नहीं जाएंगी नवनीत राणा

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version