Homeउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही वैक्सीन की जगह लगा दिया कुत्ते का इन्जेक्शन

स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही वैक्सीन की जगह लगा दिया कुत्ते का इन्जेक्शन

 चीफ नितिन गुप्ता : लखीमपुर खीरी : जनपद लखीमपुर मे स्वास्थ्य की लापरवाही के चलते एक ताजा मामला प्रकाश मे आया है घटना इस तरह की है थाना फूल बेहड के अंतर्गत आने वाले गांव गाव श्री नगर निवासी शिवम जायसवाल पुत्र सुरेश जायस जोकि दिनांक 30/04/2022को सी एच सी फूल बेहड मे वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया जहा पर नजमा के अंडर आफ कर्म चारी अजय पुत्र राम खिलावन उसे टीका लगा दिया

जब शिवम कोविड 19का कार्ड पर एन्ट्री कराने पहुंचा तो पता चला उसे गलती से रेबिन (कुत्ते वाला इन्जेक्शन लग गया है जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो पीडित का आरोप है कि नजमा ने कहा जाओ मेरे नाम एफ आई आर करा दो देखे क्या होता है पीडित बडा डरा व सहभा हुआ है पीडित ने जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र थाना फूल बेहड व जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य मन्त्री व मुख्य मंत्री को पत्र शिकायती पत्र भेजकर न्याय की माग की है.

यूपी के शामली में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगा दिया गया। इसी दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने लगी तो लापरवाही उजागर हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर, इस मामले में स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

क्या बोले- जिम्मेदार

तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
डा. बिजेन्द्र सिंह- सीएचसी प्रभारी कांधला

कांधला सीएचसी पर महिला को कोरोना की बजाय रैबिज का टीका लगा दिये जाने की सूचना मिली थी जो जानकारी करने पर अफवाह पायी गई है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। इन महिलाओं को शुक्रवार को कोरोना का टीका लगाये जाने के निर्देश दे दिये गए हैं।
डा. संजय अग्रवाल- सीएमओ शामली

Read More : पांच दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, 50 गांव में चल रहा है साक्षरता अभियान

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version